नीरज चोपड़ा के विश्व चैंपियन बनने पर आए रिएक्शन- ‘फेंको तो ऐसे फेंको कि 4 लोग बोले क्या फेंकता है यार’

2
नीरज चोपड़ा के विश्व चैंपियन बनने पर आए रिएक्शन- ‘फेंको तो ऐसे फेंको कि 4 लोग बोले क्या फेंकता है यार’


नीरज चोपड़ा के विश्व चैंपियन बनने पर आए रिएक्शन- ‘फेंको तो ऐसे फेंको कि 4 लोग बोले क्या फेंकता है यार’

ऐप पर पढ़ें

भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने रविवार की रात इतिहास रचने का काम किया। उन्होंने बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में देश को गोल्ड मेडल जिताया है। उन्होंने पाकिस्तान के अरशद नदीम को पीछे छोड़कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। देश को बड़े मंच पर स्वर्ण पदक जिताने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर तमाम रिएक्शन सामने आ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तारीफ करते हुए मजेदार ट्वीट किया है। 

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा है, “फेंको तो ऐसे फेंको की चार लोग बोले क्या फेंकता है यार। 88.17 मीटर दूर भाला फेंका और हमारे चैंपियन नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मिला। मेगा रन जारी है।” पिछले सीजन में रजत पदक से संतोष करने वाले नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 88.17 का थ्रो किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर थ्रो किया और रजत पदक जीता। 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की सराहना करते हुए लिखा, “प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण देते हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।”

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने नीरज चोपड़ा के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर कहा- हमारे हीरे ने सोना जीता है।” इंडियन आर्मी ने ट्वीट किया, “नीरज चोपड़ा ने हमें फिर गौरवान्वित किया! भारतीय सेना बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ पुरुष भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने पर सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है।” आर्मी में उनको सूबेदार की नौकरी मिली हुई है।

 

ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण एक समय पर जीतने वाले नीरज चोपड़ा निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। इस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “नीरज चोपड़ा ने फिर कर दिखाया । भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन ब्वॉय ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरूषों की भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । इसके साथ ही वह विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है । यह पल भारतीय खेलों के इतिहास में हमेशा याद रखा जायेगा।”

    

अभिनव बिंद्रा ने बधाई देते हुए कहा, “बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा को जीत दर्ज करने देखकर अपार गर्व का अनुभव हुआ। तुम्हारी प्रतिबद्धता और परिश्रम सभी के लिये मिसाल है । बधाई हो विश्व चैम्पियन । आपके जैसे सितारों के रहते भारत और चमक रहा है।” महान एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पी टी उषा ने कहा, “विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई । आप इस गोल्डन टच के साथ देश के लिये आगे भी उपलब्धियां हासिल करते रहे। हमेशा आशीष।”

     

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बुडापेस्ट विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने की बधाई। आप अपने खेल कैरियर में ऐसी ही बुलंदियों को छूकर देश को गौरवान्वित करते रहें। भविष्य के लिये शुभकामनायें।” भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कहा, “विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने ऊंचे मानक कायम किये ।उन्होंने 88 . 17 मीटर के थ्रो के साथ इतिहास का रूख बदलते हुए स्वर्ण पदक जीता । इसके साथ ही वह विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। एक समय पर विश्व चैम्पियनशिप, डायमंड लीग और ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले खिलाड़ी। सलाम नीरज चोपड़ा।”



Source link