जानिए सोमवार किस राशि के लिए शुभ होगा

507
जानिए सोमवार किस राशि के लिए शुभ होगा

मेष राशि
इन राशि के लोगों को अर्थिक वृद्धि हो सकती है. सरकारी कामों में लाभ होगा. परिवार का सहयोग रहेगा. किसी भी अंधविश्वास की बातों में ध्यान न दें. सेहत में सुधार होगी मानसिक चिंताएं कम होंगी. आपके करियर में सफलता मिल सकती है. आपका शुभ रंग लाल है शुभ अंक 3 है.

वृषभ राशि
नए कार्य करने की कोशिश कर सकते है, जिससे आपकी आय में बढ़होतरी होगी. इतना ही नहीं आप अपने ही व्यक्तित्व से काफी प्रसन्न रहेंगे. आपके वैवाहिक जीवन में समस्या होगी. काम में लापरवाही ना करें. इसके लिए आप शिव पर जल चढ़ाएं. आपका शुभ रंग पीला है शुभ अंक 4 है.

मिथुन राशि
व्यापार में आपका कार्य ठीक रहेगा. अपने निर्णय को सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि आपका निर्णय आपके आर्थिक स्थिति के लिए फायदेमंद रहेगी. आपकी जिंदगी में दौड़-भाग बढ़ेगी, साथ ही लम्बी यात्रा कर सकते है. निर्णयों में सावधानी रखें. आपका शुभ रंग लाल और भाग्यशाली अंक 9 है.

कर्क राशि
फिलहाल आप किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के उपलब्धि के लिए किसी की मदद ले सकते है . जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी, लेकिन साथ ही अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक है. किसी के मन को ठेस ना पहुंचाएं, मित्र का सहयोग बना रहेगा. कारोबार में नुकसान पहुंच सकता है अपने परिवार वालों ध्यान रखें. आपकी मानसिक स्थिति बहुत अच्छी होगी और उत्साहित होगी. आपका शुभ रंग काला और शुभ अंक 2 है.

सिंह राशि
अपने कार्यालय के कार्य में सुधार करने की कोशिश करें. करियर में सुधार होगा, साथ ही आर्थिक लाभ हो सकते हैं. बिना कारण के विवाद पैदा होगा और मानसिक परेशानी होगी. संतान के बारे में प्रश्न उठेंगे. आपकी एक गलती विरोधियों को आप पर हावी होने का कारण बन सकती है. शुभ रंग बादामी और शुभ अंक 5 है.

कन्या राशि
आप एक सपने के घर के कोशिश पर काम शुरू करेंगे. आपकी जिंदगी में भाग-दौड़ बढ़ सकती है. आपके करियर में समस्या हो सकती है. इस समय कोई स्वास्थ्य शिकायत नहीं होगी. समय का उपयोग करके आप विभिन्न तरीकों से आर्थिक लाभ लेने में सक्षम हो सकते है. आपने जिंदगी में किसी भी समस्या के समाधान के लिए शिव को बेलपत्र अर्पित करें. आपका शुभ रंग लाल और शुभ अंक 4 है.

तुला राशि
मजबूत आत्मविश्वास और दृढ़ विश्वास कठिन कार्यों को हल कर देगा. परिवार में खुशहाली रहेगी. संपत्ति की खरीदारी के योग हैं. पुराने कामों का फल मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें खानपान का खास ख्याल रखें. कर्जों से मुक्ति मिलेगी, छोटी यात्रा के योग हैं. शुभ रंग नीला और शुभ अंक 8 है.

वृश्चिक राशि
आपका व्यावहारिक पक्ष आपको रोजमर्रा की जिंदगी के संघर्षों का सामना करने के लिए मजबूर कर सकता है. नौकरी में उन्नति होगी. धन की कोई समस्या है तो वह दूर होगी आपको संपत्ति से संबंधीत लाभ होगा. आपका शुभ रंग सफेद शुभ अंक 2 है.

धनु राशि
कार्य स्थल में कोई परेशानी नहीं होगी. आप अगर कोई यात्रा कर रहे है, तो वह आपके लिए शुभ है. करियर में सुधार होगा मान सम्मान धन में बढ़ोतरी होगी. आपके रूके हुए काम पूरे होंगे. अपने और अपने परिवार का ध्यान रखें आपका शुभ रंग केसरी है और शुभ अंक 5 है.

मकर राशि
अगर नौकरी कर रहे है, तो अपनी नौकरी में परिवर्तन ना करें. अभी नौकरी में परिवर्तन आपके लिए शुभ नहीं है. अपने विवाहिक मामले में सावधानी रखें. इन सभी समस्या का निवारण करने के लिए आप शिव जी को जल अर्पित करें.

कुंभ राशि
इन राशि के लोग, अपनी इच्छाओं और सपनों पर काम शुरू कर सकते है. आर्थिक पक्ष से मजबूत रहेगें. जीवन में मधुरता आएगी, कारोबार में लाभ होगा. दुर्घटना या फिर चोट लग सकती है. तो आप ध्यान रखें कि आप लम्बी यात्रा करने से बचें. आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 3 है.

यह भी पढ़ें : जानिए बुधवार किन राशियों के लिए शुभ है

मीन राशि
आपको आपके काम के लिए अधिकारियों द्वारा सराहा जाएगा. संतान की प्राप्ती का योग है. करियर में उन्नति हो सकती है, साथ ही आपकी संपत्ति में भी लाभ हो सकता है. तनाव हो सकता है. शुभ रंग नीला और शुभ अंक 2 है.