गाजियाबाद में चार्जिंग के दौरान फटी ई-स्कूटर की बैटरी, आग से घर में लाखों का सामान राख h3>
गाजियाबादः अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है और आपको अपने वाहन को चार्ज पर लगाने के दौरान सावधान होने की जरूरत है। मुरादनगर में बुधवार रात एक घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग के दौरान फट गई। इससे घर में आग लग गई और आग से स्कूटी के अलावा अन्य कीमती सामान जल गया। पीड़ित का कहना है कि आग में करीब लाखों का सामान जला है।
मोहल्ला नूरगंज कॉलोनी निवासी तस्लीम उर्फ सत्तो का बेटा सुब्हान बुधवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग करने के लिए घर पर लाया था। उसने स्कूटी को चार्ज पर लगा दिया था। देर रात चार्जिंग पर लगी स्कूटी में एक धमाका हुआ और बैटरी फट गई। इसके बाद आग भी लग गई। आग देख घर के लोग चिल्लाने लगे। चीख सुनकर आसपास के लोग वहां जुटे, तब तक आग फैल चुकी थी। लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में स्कूटी के अलावा, एक बाइक और अन्य कीमती सामान भी आ गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की वजहें
1. शॉर्ट सर्किट
चार्जिंग और चलने के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों में आग की सबसे बड़ी वजह शॉर्ट सर्किट का होना है। शॉर्ट सर्किट से जो हैवी करंट बनता है, उससे बैटरी में आग लगती है। दरअसल, बैटरी का जॉइंट इतना टाइट नहीं होता है। बैटरी के टाइट न होने की वजह से भी शॉर्ट सर्किट होता है। टू-व्हीलर में 7kw तक का चार्जर यूज होता है, जो घरों में यूज होने वाले एयर कंडीशनर से करीब 5-7 गुना ज्यादा करंट वाला होता है।
2. प्लास्टिक कैबिनेट का पिघलना
इलेक्ट्रिक वाहनों में यूज होने वाली सभी बैटरी प्लास्टिक कैबिनेट के साथ आती हैं। जब ये गर्म होती हैं तब प्लास्टिक पिघलने लगता है। इस वजह से इसमें लगे सर्किट भी पिघलने लगते हैं और इससे आग लग जाती है।
3. कम हीट सिंक
ई वाहनों में लिथियम ऑयन बेस्ड बैटरी का इस्तेमाल होता है। लिथियम ऑयन से हीट ज्यादा निकलती है। ऐसे में इसके लिए शैल के ऊपर का कवर ज्यादा मजबूत होना चाहिए। एक्सपर्ट की मानें तो इसमें हीट सिंक का इस्तेमाल होना चाहिए, लेकिन अभी बैटरी ऑपरेटर्स इसका पालन नहीं कर रहे हैं।
4. तापमान अधिक होना
कई बार अधिक गर्मी की वजह से भी बैटरी हीट में आती है और आग लग जाती है। दरअसल, जब गाड़ी धूप में खड़ी रहती है तब उसका तापमान 70 डिग्री या उससे भी अधिक होता है। गाड़ी स्टार्ट करते वक्त मोटर का ज्यादा पावर लगता है। इससे तापमान और बढ़ता है। ऐसी स्थिति में भी कई बार आग लग जाती है।
इन बातों का रखें ध्यान
1. अगर स्कूटर की बैटरी चार्ज कर रहे हैं, तो उसे आउटर एरिया में चार्ज करें। बैटरी को कपड़े या लकड़ी के सरफेस पर न खें।
2. बैटरी को चार्ज पर लगाकर पूरी रात चार्जिंग पर न छोड़ें। बैटरी फुल चार्ज होते ही उसे हटा दें।
3. ई-व्हीकल पानी में भीगने पर उसे चार्ज पर न लगाएं। वाहन या बैटरी के हिस्से को पूरी तरह से सूखने दें। सूखने के बाद ही चार्ज पर लगाएं।
4. वाहन चलाने के दौरान अगर स्मैल आए तो फौरन गाड़ी रोकें और सबसे पहले सीट को खोल दें ताकि अंदर की गर्मी बाहर निकल सके।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
मोहल्ला नूरगंज कॉलोनी निवासी तस्लीम उर्फ सत्तो का बेटा सुब्हान बुधवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग करने के लिए घर पर लाया था। उसने स्कूटी को चार्ज पर लगा दिया था। देर रात चार्जिंग पर लगी स्कूटी में एक धमाका हुआ और बैटरी फट गई। इसके बाद आग भी लग गई। आग देख घर के लोग चिल्लाने लगे। चीख सुनकर आसपास के लोग वहां जुटे, तब तक आग फैल चुकी थी। लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में स्कूटी के अलावा, एक बाइक और अन्य कीमती सामान भी आ गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की वजहें
1. शॉर्ट सर्किट
चार्जिंग और चलने के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों में आग की सबसे बड़ी वजह शॉर्ट सर्किट का होना है। शॉर्ट सर्किट से जो हैवी करंट बनता है, उससे बैटरी में आग लगती है। दरअसल, बैटरी का जॉइंट इतना टाइट नहीं होता है। बैटरी के टाइट न होने की वजह से भी शॉर्ट सर्किट होता है। टू-व्हीलर में 7kw तक का चार्जर यूज होता है, जो घरों में यूज होने वाले एयर कंडीशनर से करीब 5-7 गुना ज्यादा करंट वाला होता है।
2. प्लास्टिक कैबिनेट का पिघलना
इलेक्ट्रिक वाहनों में यूज होने वाली सभी बैटरी प्लास्टिक कैबिनेट के साथ आती हैं। जब ये गर्म होती हैं तब प्लास्टिक पिघलने लगता है। इस वजह से इसमें लगे सर्किट भी पिघलने लगते हैं और इससे आग लग जाती है।
3. कम हीट सिंक
ई वाहनों में लिथियम ऑयन बेस्ड बैटरी का इस्तेमाल होता है। लिथियम ऑयन से हीट ज्यादा निकलती है। ऐसे में इसके लिए शैल के ऊपर का कवर ज्यादा मजबूत होना चाहिए। एक्सपर्ट की मानें तो इसमें हीट सिंक का इस्तेमाल होना चाहिए, लेकिन अभी बैटरी ऑपरेटर्स इसका पालन नहीं कर रहे हैं।
4. तापमान अधिक होना
कई बार अधिक गर्मी की वजह से भी बैटरी हीट में आती है और आग लग जाती है। दरअसल, जब गाड़ी धूप में खड़ी रहती है तब उसका तापमान 70 डिग्री या उससे भी अधिक होता है। गाड़ी स्टार्ट करते वक्त मोटर का ज्यादा पावर लगता है। इससे तापमान और बढ़ता है। ऐसी स्थिति में भी कई बार आग लग जाती है।
इन बातों का रखें ध्यान
1. अगर स्कूटर की बैटरी चार्ज कर रहे हैं, तो उसे आउटर एरिया में चार्ज करें। बैटरी को कपड़े या लकड़ी के सरफेस पर न खें।
2. बैटरी को चार्ज पर लगाकर पूरी रात चार्जिंग पर न छोड़ें। बैटरी फुल चार्ज होते ही उसे हटा दें।
3. ई-व्हीकल पानी में भीगने पर उसे चार्ज पर न लगाएं। वाहन या बैटरी के हिस्से को पूरी तरह से सूखने दें। सूखने के बाद ही चार्ज पर लगाएं।
4. वाहन चलाने के दौरान अगर स्मैल आए तो फौरन गाड़ी रोकें और सबसे पहले सीट को खोल दें ताकि अंदर की गर्मी बाहर निकल सके।