Bihar Top 10 News: शिक्षक भर्ती परीक्षा में दिखी बदइंतजामी, दुकानों पर जमा हो रहा सामान, सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव, आज झमाझम बारिश

14
Bihar Top 10 News: शिक्षक भर्ती परीक्षा में दिखी बदइंतजामी, दुकानों पर जमा हो रहा सामान, सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव, आज झमाझम बारिश

Bihar Top 10 News: शिक्षक भर्ती परीक्षा में दिखी बदइंतजामी, दुकानों पर जमा हो रहा सामान, सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव, आज झमाझम बारिश

Bihar Top 10 News: बिहार के कई जिलों मेें आज शिक्षक भर्ती की परीक्षा है। इस दौरान छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ी है। रेल-बस से लेकर होटल और धर्मशाली तक फुल है। रेलवे स्टेशन पर भी जमावड़ा लगा है। इस दौरान प्रशासन की बदइंतजामी भी दिखी। छात्रों को सामान दुकानों पर जमा करना पड़ रहा है। जिसके एवज में दुकान छात्रों से पैसा वसूल रहे हैं। सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव हो गया। जमुई में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। वहीं बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 24 अगस्त 2023 की बिहार की 10 बड़ी खबरें पढ़िए-

 

शिक्षक भर्ती परीक्षा देने घर से निकले बेरोजगार ले रहे ट्रेन-बस परिवहन इंतजाम का एग्जाम, होटल-धर्मशाला फुल  

बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आगाज गुरुवार से हो रहा है। लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शिक्षकों के 1.70 लाख पदों पर बहाली के लिए तीन दिन दो पालियों में परीक्षा देंगे। राज्यभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ट्रेनों और बसों में भरकर अभ्यर्थी अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच रहे हैं। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत सभी शहरों में होटल और धर्मशाला फुल हो चुके हैं। अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और सड़क किनारे लेटकर रात गुजारी। यह सिलसिला दो दिन और चलने वाला है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के साथ-साथ बिहार के बेरोजगार ट्रेन और बसों की परिवहन व्यवस्था का भी एग्जाम ले रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

 

शिक्षक भर्ती: मस्तीपुर में सामान रखने के लिए अभ्यर्थयों से वसूली, दुकान मांग रहे मुंहमांगा पैसा 

शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान प्रशासन की बदइंतजामी देखने के मिल रही है। समस्तीपुर के ताजपुर रोड स्थित एक परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में अभ्यर्थियों को अपना बैग व मोबाइल रखने में मुसीबत उठानी पड़ी। परीक्षा केंद्र पर बैग व मोबाइल रखने की व्यवस्था नहीं होने का हवाला देकर बाहर ही सामान रखने को कहा जा रहा था। वही स्कूल के पास के दुकानदार सामान रखने का मुहमांगा पैसा मांग रहे थे।

बीपीएससी शिक्षक परीक्षा के अभ्यर्थियों से होटल संचालकों की मनमानी, ऑनलाइन बुकिंग पर नहीं दे रहे कमरे

हार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक बहाली परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में अभ्यर्थी बिहार के विभिन्न जिलों में परीक्षा देने पहुंचे हैं। अभ्यर्थियों की भीड़ के चलते अधिकतर शहरों में होटल, धर्मशाला, सराय आदि फुल हो चुके हैं। इस बीच होटल संचालकों द्वारा मनमानी भी की जा रही है। जिन होटल और सरायों में कमरे खाली हैं, वहां अभ्यर्थियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने एडवांस में ऑनलाइन बुकिंग करके कमरा बुक किया है, उन्हें होटल में आने पर कमरा नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है।अब पूरी खबर पढ़िए

खत्म होगा विवाद? राजभवन व शिक्षा विभाग में तनातनी के बीच राज्यपाल से मिले सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की। दोनों के बीच 15 मिनट से अधिक देर तक बात हुई। विश्वविद्यालयों की स्वायतत्ता और राज्य सरकार के हस्तक्षेप को लेकर राजभवन और शिक्षा विभाग में सप्ताहभर से चल रहे विवाद के बीच यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रहा है। यह तय लग रहा है कि राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच उत्पन्न विवाद थम जाएगा।अब पूरी खबर पढ़िए


गर्वनर व शिक्षा विभाग में टकराव: बीजेपी का आरोप; दलित राज्यपाल को अपमानित कर रही नीतीश सरकार

विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर कुलाधिपति ( राज्यपाल) और शिक्षा विभाग के टकराव पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार दलित राज्यपाल को अपमानित कर रही है। 

अब पूरी खबर पढ़िए

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन, 98 सदस्यों की टीम; हरिवंश सिंह की छुट्टी

जेडीयू ने बुधवार को 98 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। पूर्व में घोषित 32 पदाधिकारियों के अलावा कार्यकारिणी और पदेन सदस्यों को इसमें जगह दी गई है। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा मगनी लाल मंडल को उपाध्यक्ष, केसी त्यागी को विशेष सलाहकार सह मुख्य प्रवक्ता और आलोक सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। गौर करने वाली बात है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की लिस्ट में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम नहीं है।अब पूरी खबर पढ़िए


वीआईपी की संकल्प यात्रा से दिल्ली की कुर्सी हिलने लगी, मुकेश सहनी का दावा

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा है कि आज हमारी ताकत है कि संकल्प यात्रा से दिल्ली की कुर्सी हिलने लगी। सहनी ने कहा कि अब यह तय करना है कि जो हमारी सुनेगा उसकी हम सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम नहीं सुनेंगे। बुधवार को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में समस्तीपुर पहुंचे मुकेश सहनी ने ये बातें कहीं।  अब पूरी खबर पढ़िए


सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव, एसी बोगी का शीशा टूटा; FB फ्रेंड के बहनोई की पिटाई का बदला लेने पहुंचे थे युवक

आनंद विहार से रक्सौल जानेवाली डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन पर नरकटियागंज जंक्शन के समीप युवकों ने पथराव किया। इसमें एक एसी बोगी के शीशे टूट गये। मामले में आरपीएफ ने एक आरोपी धूमनगर मटियरिया के सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया है। घटना मंगलवार देर शाम की है। आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।अब पूरी खबर पढ़िए


बिहार में रिश्तों का कत्ल, बेटे ने पिता की तो भतीजे ने चाचा की कर दी हत्या

जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के लालीलेवार पंचायत में मंगलवार शाम में खून के रिश्ते तार-तार हो गये। अपनों ने ही अपनों की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या का आरोपी एक बेटा तो दूसरा भतीजा है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों घटनाएं लालीलेवार पंचायत के दो अलग-अलग गांव में मंगलवार देर शाम घटी। मृतकों में भेलवा मोहनपुर निवासी चंद्रिका यादव (60) और गंडा (डोमासेर) निवासी गोला यादव (65) शामिल हैं।अब पूरी खबर पढ़िए


बिहार के 23 जिलों में आज भारी बारिश, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी 

पटना सहित बिहार के 23 जिलों में आज भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर 11 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की संभावना है। बुधवार को किशनगंज, वैशाली, भभुआ, अररिया और मुजफ्फरपुर में भारी बारिश हुई। इसके साथ ही पटना में पूरे दिन अलग-अलग इलाकों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम बारिश होती रही। 27 अगस्त से राज्य में एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। वहीं, बुधवार को पटना सहित 16 जिले के तापमान में गिरावट और 13 में वृद्धि दर्ज की गई। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News