कोई स्पिनर उससे बेहतर नहीं… चहल के सपोर्ट में आए हरभजन सिंह, चयनकर्ताओं पर साधा निशाना

11
कोई स्पिनर उससे बेहतर नहीं… चहल के सपोर्ट में आए हरभजन सिंह, चयनकर्ताओं पर साधा निशाना


कोई स्पिनर उससे बेहतर नहीं… चहल के सपोर्ट में आए हरभजन सिंह, चयनकर्ताओं पर साधा निशाना

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम के चयन के साथ ही इसे लेकर कई बड़े सवाल भी उठ खड़े हुए हैं। खास तौर से स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप में नहीं चुना चर्चा का विषय बना हुआ है। कई पूर्व क्रिकेटरों चहल को टीम में नहीं चुने जाने से हैरानी जताई है। इसमें अब भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है।

हरभजन सिंह का मानना है कि मौजूदा समय में युजवेंद्र चहल से बेहतर स्पिनर टीम इंडिया में कोई नहीं है। उसे हर हाल में एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम में जिस एक चीज की कमी है, वह है युजवेंद्र चहल की गैरमौजूदगी। एक लेग स्पिनर जो गेंद को घुमा सकता है। यदि आप वास्तविक स्पिनरों के बारे में बात करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि भारत में सफेद गेंद फॉर्मेट में चहल से बेहतर कोई स्पिनर है। हां, उनके पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे, लेकिन इससे वह खराब गेंदबाज नहीं बन जाते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम में उनकी मौजूदगी जरूरी थी, मुझे उम्मीद है कि उसके लिए दरवाजे बंद नहीं होंगे। विश्व कप के लिए उन पर विचार जरूर किया जाना चाहिए, क्योंकि टूर्नामेंट भारत में है। चहल एक मैच विजेता हैं। मैं समझ सकता हूं कि उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है, इसलिए हो सकता है कि आपने उन्हें आराम दिया हो। लेकिन मुझे लगता है कि अगर वह टीम के साथ होते तो उनका आत्मविश्वास बरकरार रहता। जो भी खिलाड़ी बाहर होने के बाद वापसी करता है, उस पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव हमेशा रहता है।’

हालांकि एशिया कप के लिए टीम की घोषणा के बाद भारतीय कप्तान के बयान उन खिलाड़ियों का हौसला जरूर बढ़ेगा जिसने नहीं चुना गया है। रोहित ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।

रोहित ने शर्मा ने कहा, ‘किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं है। कोई भी कभी भी आ सकता है। अगर हमें लगता है कि हमें विश्व कप के लिए चहल की जरूरत है, तो हम देखेंगे कि हम उसे कैसे शामिल कर सकते हैं, वॉशी या अश्विन के लिए भी यही बात लागू होती है।’

Asia Cup 2023: मिशन एशिया कप की प्लानिंग में क्या आगे निकल गया पाकिस्तान? भारत को ये गलती भारी न पड़ जाए
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल को नहीं मिली एशिया कप में जगह तो फूटा धनश्री का &amp#39;गुस्सा&amp#39;, इस तरह छलका दर्द
Asia Cup 2023: रवि अश्विन-युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में जगह दो, स्क्वॉड में नहीं दिखा नाम तो बंट गया क्रिकेट वर्ल्ड



Source link