ब्रेन डेड किसान के परिवार ने पेश की मिसाल, अंगदान कर 5 को दिया नया जीवन

8
ब्रेन डेड किसान के परिवार ने पेश की मिसाल, अंगदान कर 5 को दिया नया जीवन

ब्रेन डेड किसान के परिवार ने पेश की मिसाल, अंगदान कर 5 को दिया नया जीवन

Sanjay Chaturvedi | Reported by भोजराज सिंह रघुवंशी | Lipi | Updated: 21 Aug 2023, 12:51 pm

Chhindwara News In Hindi: छिंदवाड़ा शहर में एक किसान ने 5 लोगों को नई जिंदगी दी है। मृतक के परिवार वालों ने अंगदान करने का फैसला लिया है। सड़क हादसे में घायल हुआ किसान नागपुर एम्स में इलाज के लिए रेफर किया, जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित किया।

 

मृतक किसान के परिजनों ने किया अंगदान

हाइलाइट्स

  • सड़क हादसे में घायल किसान के ब्रेन डेड होने पर परिवार ने पेश की मिसाल
  • किसान परिवार ने युवक के अंगदान करने का लिया फैसला, 5 को मिलेगी नई जिंदगी
  • एम्स के डॉक्टरों ने लीवर, दोनों किडनी, दोनों किडनियों को निकाला
  • हॉस्पिटल में ही भर्ती 5 जरूरतमंद मरीजों में ट्रांसप्लांट होंगे ये सभी अंग
छिंदवाड़ाः गणेश सवाई, पांढुर्णा के सिवनी गांव में रहने वाला ये शख्स जीवन भर खेती किसानी करके लोगों को सहयोग करता रहा। अब मौत के बाद भी पांच जिंदगी को जीवनदान दे गया। युवक को ब्रेन डेड घोषित करने के बाद उसके परिजनों ने अंगदान करने का फैसला लिया। परिजनों के इस काम की सराहना कर रहे हैं।

दरअसल, एक हादसे के बाद गणेश को नागपुर के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, जहां उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। इसके बाद गणेश के परिजनों ने फैसला लिया और वे उनके मानव अंग को दान करेंगे। इस फैसले के बाद पांच लोगों को उनके मानव अंगों का दान कर नया जीवन मिलने वाला है।

रोड एक्सीडेंट में घायल हो गया था गणेश

पांढुर्णा के ग्राम सिवनी में रहने वाले गणेश सवाई 14 अगस्त को खेती का काम निपटाकर बाइक से घर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक स्लिप हो गई। जिससे गिरकर वो घायल हो गए और उनके सिर पर गहरी चोट आ गई। हादसे के बाद गणेश को ट्रीटमेंट के लिए पांढुर्णा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के बाद उन्हें एम्स नागपुर भेजा गया।

परिजनों ने लिया अंगदान का फैसला

एम्स के डाक्टरों ने जांच के बाद गणेश को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। बॉडी से अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने उसके शरीर के अंगों को दान कर अन्य लोगों को जीवनदान देने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद उनके लीवर, दो किडनी, दोनों कार्निया नागपुर में एम्स सुपर अस्पताल में भर्ती मरीजों में ट्रांसप्लांट किए जाएंगे। अंगदान के चलते पांच व्यक्तियों को नया जीवन मिला। 44 साल की आयु में मौत के बाद भी गणेश ने ये दान देकर अपना नाम अमर कर लिया।

पांच मरीजों को मिलेगा जीवनदान

परिजनों की सहमति के बाद एम्स के डॉक्टरों ने गणेश सवाई के शरीर से एक लीवर, दो किडनी और आंखों के दो कार्निया निकाले। एम्स में भर्ती मरीजों को ये अंग देकर नया जीवन दिया जाएगा। गणेश के परिजनों ने बताया कि खेती- किसानी से जुड़े गणेश सवाई नेकदिल इंसान थे। दुनिया से जाते-जाते वे पांच लोगों को नया जीवन दे गए। परिजनों ने कहा कि हमने उन्हें दुर्घटना में खो दिया। हमारी कामना है कि उनके अंग दूसरे मरीजों के काम आए और उन्हें नया जीवन मिल सके।
UP में 40 हजार को लोगों किडनी और 15 हजार को लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत, बेहद खराब हालात का सच जानिए

किसान परिवार के पहल की हो रही तारीफ

गणेश सवाई एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से थे। वह खेती किसानी कर अपने परिवार का गुजारा करते थे। अचानक एक हादसे के बाद वह ब्रेन डेड हो गए जिसके बाद उनके परिवार में अंगदान करने का सराहनीय फैसला लिया जिसको लेकर सभी लोग इस परिवार के फैसले का स्वागत कर रहे हैं। गणेश सवाई तो नहीं रहेंगे लेकिन उनके अंग 5 लोगों को नया जीवन दे गए।
Good News: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी ऐसा जज्बा! समीर की कहानी आपको भी हिम्मत देगी

Sanjay Chaturvedi के बारे में

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News