मानसून के ब्रेक से बीसलपुर बांध प्रभावित, प्रतिदिन कम हो रहा 1 सेंमी पानी, अफसर बैचेन बारिश का है इंतजार | Bisalpur Dam affected by Monsoon Break 1 cm of Water is Decreasing Everyday Officers Restless Waiting Drizzling Rain | News 4 Social h3>
Bisalpur Dam affected by Monsoon Break : राजस्थान में मानसून के पहले चरण ने सूबे को बारिश से सराबोर कर दिया। पर 15 दिन के मानसून ब्रेक से बीसलपुर बांध पर गहरा असर पड़ा है। प्रतिदिन 1 सेंमी पानी कम हो रहा है। अफसर बैचेन हैं। जाने क्यों…
जल संसाधन विभाग के अफसर बैचेन
चौदह अगस्त से बीसलपुर बांध का जलस्तर प्रतिदिन 1 सेंटीमीटर कम हो रहा है और शनिवार तक पांच दिन में पांच सेंटीमीटर घट गया। यह देखकर जल संसाधन विभाग के अफसर बैचन हो गए। और इसका उपाय करने में जुट गए। पर इसका तो सबसे बड़ा उपाय बारिश है। तो जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब मानूसन के दूसरे चरण के सक्रिय होने का इंतजार है। जिससे बांध का जलस्तर फिर से बढ़ सके।
Weather Update : मानसून पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन 10 जिलों में होगी आज झमाझम बारिश
राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय सक्रिय
वैसे मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार मानसून राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आज से राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। तो संभव है कि बीसलपुर बांध की पानी की समस्या दूर हो जाए।
Weather Update : मौसम विभाग का मानसून अलर्ट, इन जिलों में 3 दिन होगी झमाझम बारिश, वज्रपात संग मेघ गरजेंगे