बचपन में उठ गया था पिता का साया, मुफलिसी में बीता बचपन,अब करोड़ों के मालिक हैं बुमराह

9
बचपन में उठ गया था पिता का साया, मुफलिसी में बीता बचपन,अब करोड़ों के मालिक हैं बुमराह


बचपन में उठ गया था पिता का साया, मुफलिसी में बीता बचपन,अब करोड़ों के मालिक हैं बुमराह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। छोटे से क्रिकेटिंग करियर में ही बुमराह ने अपनी सटीक यॉर्कर और लाइन लेंथ की गेंदबाजी से पूरी दुनिया में छा गए। देखते ही देखते वह टीम इंडिया के लिए एक ऐसे गेंदबाज बन गए, जिन्हें जीत की गारंटी माना जाने लगा, हालांकि चोट ने बुमराह के करियर पर कुछ समय के लिए ब्रेक जरूर लगाया और वह टीम से अंदर बाहर होने लगे। हालांकि विश्व कप से ठीक पहले वह पूरी तरह फिट होकर आयरलैंड के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हो चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। हालांकि हम यहां उनके क्रिकेटिंग करियर की बात नहीं करेंगे। हम चर्चा करेंगे के उनके क्रिकेटर बनने की कहानी और अपनी मेहनत पर कैसे वह आज करोड़ों के मालिक बन चुके हैं उसकी। ऐसे में आइए जानते हैं जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ, उनकी सैलरी और कमाई के बारे में।

कितनी है जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ

जसप्रीत बुमराह का बचपन बेशक मुफलिसी में गुजरा हो, लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह का साल 2023 में 7 मिलियन डॉलर का नेटवर्थ है। यानी बुमराह कुल 55 करोड़ रुपए के मालिक हैं। बुमराह की कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल और बीसीसीआई की सैलरी से है। आईपीएल में बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। वहीं बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से उन्हें 7 करोड़ सालाना मिलता है।

इसके अलावा टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में मैच फीस के रूप में भी उनकी कमाई लाखों में होती है। वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से पिछले सीजन में बुमराह को 12 करोड़ मिले थे।

क्रिकेट के अलावा बुमराह कई ब्रांड के लिए विज्ञापन भी करते हैं। जसप्रीत बुमराह ड्रीम11, एसिक्स, वनप्लस वियरेबल्स, जैगल, बोट, सीग्राम्स रॉयल स्टैग, कल्ट स्पोर्ट, एस्ट्रोलो, यूनिक्स और भारत पे जैसी बड़ी कंपनियों के लिए एड करते हैं, जिससे की उन्होंने करोड़ों में फीस मिलती है।

इसके अलावा मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में उनके आलीशान घर है जिसकी वैल्यू भी करोड़ में आंकी गई है। वहीं बुमराह मर्सिडीज-मेबैक एस 560 के मालिक हैं। इस कार की कीमत 2.54 करोड़ रुपए है। मर्सिडीज-मेबैक के अलावा बुमराह के गैराज में निसान जीटी-आर (कीमत 2.17 करोड़), रेंज रोवर वेलार (कीमत 90 लाख) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (कीमत 25 लाख) भी है।

संघर्षपूर्ण है क्रिकेटर बनने की कहानी

जसप्रीत बुमराह के क्रिकेटर बनने की कहानी काफी संघर्षपूर्ण है। वह जब पांच साल के थे उनके पिता का निधन हो गया। उनकी मां अहमदाबाद में टीचर की जॉब करती थी। कम उम्र में पिता के निधन होने जाने से परिवार को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन 14 साल की उम्र में बुमराह ने क्रिकेटर बनने का सपना देखा। उनके लिए मां को मनाना आसान नहीं था लेकिन बेटे के सपने के आगे मां को मानना ही पड़ा और बुमराह को क्रिकेटर बनाने की ठान ली। इसके बाद तो बुमराह ने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

बुमराह भी लगातार अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आगे बढ़ते रहे और घरेलू क्रिकेट धीरे-धीरे उनका नाम चमकने लगा। फिर क्या था 2013 में उन पर मुंबई इंडियंस की नजर पड़ी। इसके तीन साल बाद 2016 में उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल गया और अब कप्तान बनने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।

IRE vs IND: 11 महीने बाद आज वापसी, इंजरी के बाद कमबैक, वर्ल्ड कप के लिए क्यों इतने अहम हैं जसप्रीत बुमराह
Shoaib Akhtar: भारत के पैसे से भरता है हमारे परिवारों का पेट, शोएब अख्तर ने उड़ा दी पाकिस्तान की धज्जियां
World cup 2023: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका! स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क हुए चोटिल



Source link