सनी देओल के ‘गदर 2’ वाले उस डायलॉग पर बिफरे पाकिस्तानी,बौखलाकर एक्टर को दे दिया ये चैलेंज

26
सनी देओल के ‘गदर 2’ वाले उस डायलॉग पर बिफरे पाकिस्तानी,बौखलाकर एक्टर को दे दिया ये चैलेंज

सनी देओल के ‘गदर 2’ वाले उस डायलॉग पर बिफरे पाकिस्तानी,बौखलाकर एक्टर को दे दिया ये चैलेंज

‘गदर 2’ में एक बार फिर से सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभाया है और इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर वह रूल करते दिख रहे हैं। इस फिल्म में तारा सिंह यानी सनी देओल ने कई ऐसे डायलॉग्स बोले हैं, जो पाकिस्तानियों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। तारा सिंह के इस डायलॉग से खफा ये पाकिस्तानी फिल्म और सनी देओल दोनों की आलोचना करते दिख रहे हैं।

इस फिल्म ‘गदर 2’ में कई ऐसे डायलॉग्स हैं जिसे सुनकर पाकिस्तानियों को काफी मिर्ची लग रही है। पहली फिल्म ‘गदर’ में जब अशरफ अली ने सनी देओल से ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने को कहा था तो उन्होंने दुश्मनों के सामने चीखकर कहा था- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा। इस डॉयलॉग को लोगों ने आज तक सीने से लगा रखा है। अब नई फिल्म यानी ‘गदर 2’ में सनी देओल पाकिस्तानी सेना कमांडर ‘हाम‍िद इकबाल’ से कहते दिख रहे हैं, ‘अगर आज भी आपके देश के लोगों को भारत वापस जाने का मौका मिले न तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा। कटोरा लेकर घूमोगे और भीख भी नहीं मिलेगी।’

Gadar 2 in Pakistan: ‘गदर 2’ की सक्‍सेस पचा नहीं पाया पाकिस्तान, बौखलाई जनता कर रही जोरदार विरोध

सिनेमाघरों में जमकर सीटियां और तालियां बज रही हैं

सनी देओल यानी तारा सिंह के इस डायलॉग पर सिनेमाघरों में जमकर सीटियां और तालियां बज रही हैं। लोगों को ये डायलॉग खूब पसंद आ रहे हैं, लेकिन वहीं पाकिस्तानियों को ये बिल्कुल रास नहीं आ रहा है।

पाकिस्तानी शख्स ने कहा- एक पाकिस्तानी हजारों इंडियन सोल्जर्स के बराबर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म रिलीज के बाद एक जर्नलिस्ट पाकिस्तानी से इसी फिल्म पर उनका रिएक्शन पूछते दिख रहे। इस वीडियो में वह शख्स गुस्से में कहता नजर आ रहा है- एक पाकिस्तानी हजारों इंडियन सोल्जर्स के बराबर हैं। इतना ही नहीं उस शख्स ने सनी देओल के साथ वन टू वन फाइट के लिए भी चैलेंज किया। इससे साफ है कि सनी देओल की ये फिल्म पाकिस्तानियों को तो बिल्कुल पसंद नहीं आ रही।

Gadar 2 Box Office: सनी देओल की ‘गदर 2’ ने सबको धो डाला, तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री

‘गदर 2’ फिल्म के दौरान टॉकीज हंगामा, स्टॉफ और दर्शकों में चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

चार दिनों में ‘गदर 2’ ने की करीब 174 करोड़ की कमाई

बता दें कि ‘गदर 2’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने चार दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर करीब 174 करोड़ की कमाई कर डाली है। सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर की ये सबसे हिट फिल्म तो बन ही चुकी है, बॉलिवुड की सबसे शानदार फिल्मों के लिस्ट में भी जगह बनाने में कामयाब हो रही है।