क्या हार्दिक पंड्या को कप्तानी सूट नहीं करती है? इन आंकड़ों से समझ लिए कैसे

7
क्या हार्दिक पंड्या को कप्तानी सूट नहीं करती है? इन आंकड़ों से समझ लिए कैसे


क्या हार्दिक पंड्या को कप्तानी सूट नहीं करती है? इन आंकड़ों से समझ लिए कैसे

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया पूरे सीरीज में अपने लय में नजर नहीं आई। इसी कारण उनकी कप्तानी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि इससे पहले हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया का टी20 में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, लेकिन उनके खुद के खेल में बहुत ही अधिक गिरावट देखने को मिली है।

कप्तानी में हार्दिक ने जिस तरह का खेल दिखाया वह निश्चित तौर पर चिंता का विषय हो सकता है। वहीं बिना कप्तानी के उनका खेल काफी दमदार रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा है कप्तानी और बिना उसके हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड।

कप्तानी में हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार किया जा रहा है। यही कारण है कि टी20 फॉर्मेट में लगातार उन्हें अगुवाई का मौका दिया जा रहा है। हार्दिक ने इस मौके का फायदा भी उठाया और कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को कई बड़े मैच भी जिताए, लेकिन उनके निजी खेल में काफी गिरावट देखने को मिली।

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 16 टी20 मैचों में कप्तानी करने मैदान पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में सिर्फ 296 रन ही बना सके, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 30 रन का रहा है। कप्तानी करते हुए हार्दिक के नाम एक भी अर्धशतक दर्ज नहीं है।

सिर्फ बैटिंग ही नहीं, बॉलिंग में भी हार्दिक पंड्या का खेल काफी निराश करने वाला है। कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने अब तक 41 ओवर की गेंदबाजी की है, जिस में उन्हें सिर्फ 12 विकेट मिले हैं। ऐसे में कप्तान के तौर पर हार्दिक ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में निराश में किया है।

बिना कप्तानी कप्तानी के कैसा है हार्दिक का रिकॉर्ड

वहीं अगर हार्दिक के बिना कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो वह काफी अलग है। हार्दिक एक प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 76 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इन मुकाबले में उन्होंने 144 की स्ट्राइक रेट से 1052 रन बनाए। बैटिंग में उनका सर्वोच्च स्कोर 71 रन का है जबकि उनके नाम तीन अर्धशतक भी शामिल है। वहीं उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 73 चौके और 56 छक्के भी उड़ाए हैं।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक ने बिना कप्तान के रूप में 197.4 ओवर डाले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 61 विकेट झटके जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है।

Milap Mewada: वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान का मास्टरस्ट्रोक, इरफान पठान के करीबी को अपने साथ जोड़ा
Steven Finn Retires: वर्ल्ड कप के लिए इधर बेन स्टोक्स को मना रही थी पूरी टीम, उधर 34 वर्षीय खिलाड़ी का संन्यास
Sachithra Senanayake: हैलो… मैच फिक्स करना है, इस दागी क्रिकेटर पर कसा शिकंजा, बोलिंग एक्शन के लिए भी लग चुका बैन



Source link