Jhansi News: गम भी और गर्व भी… पिता गुमशुदा-बड़ा भाई बीमार, बहन ने किया छोटे भाई का अंतिम संस्कार | Sorrow and pride too sister performed last rites of younger brother | Patrika News

5
Jhansi News: गम भी और गर्व भी… पिता गुमशुदा-बड़ा भाई बीमार, बहन ने किया छोटे भाई का अंतिम संस्कार | Sorrow and pride too sister performed last rites of younger brother | Patrika News


Jhansi News: गम भी और गर्व भी… पिता गुमशुदा-बड़ा भाई बीमार, बहन ने किया छोटे भाई का अंतिम संस्कार | Sorrow and pride too sister performed last rites of younger brother | Patrika News

झांसीPublished: Aug 11, 2023 06:46:44 am

Jhansi News: बीरभूमि झांसी के संजय कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मृतक के पिता पहले से ही गुमशुदा है और बड़ा भाई बीमार चल रहा है। ऐसे में मीनू कुशवाहा ने बहन होने का फर्ज निभाया और भाई की अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद खुद उसकी चिता को मुखाग्नि दी। जिसने इस नजारे को देखा उसकी आंख नम हो गई।

a2

झांसी में बहन ने दी भाई को मुखाग्नि।

Jhansi News: बीरभूमि झांसी के संजय कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मृतक के पिता पहले से ही गुमशुदा है और बड़ा भाई बीमार चल रहा है। ऐसे में मीनू कुशवाहा ने बहन होने का फर्ज निभाया और भाई की अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद खुद उसकी चिता को मुखाग्नि दी। जिसने इस नजारे को देखा उसकी आंख नम हो गई। बताते चलें कि कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल के किनारे बने पार्किंग स्थल पर गुरुवार को दिन में एक युवक का शव मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त का प्रयास किया तो ऑटो चालकों ने उसकी शिनाख्त रक्सा निवासी संजय कुशवाहा (45) पुत्र भगवान दास कुशवाहा के रूप में की। परिजनों को सूचना मिली, तो बहन पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। परिवार का कोई सदस्य नहीं आने पर बहन ने अपना फर्ज निभाया।



Source link