Jhansi News: गैंगरेप के 4 आरोपी भेजे गए जेल, पीड़िता का हुआ DNA टेस्ट, अब कपड़ों की तलाश कर रही पुलिस | 4 accused of gang rape sent to jail victim DNA test done | Patrika News

7
Jhansi News: गैंगरेप के 4 आरोपी भेजे गए जेल, पीड़िता का हुआ DNA टेस्ट, अब कपड़ों की तलाश कर रही पुलिस | 4 accused of gang rape sent to jail victim DNA test done | Patrika News


Jhansi News: गैंगरेप के 4 आरोपी भेजे गए जेल, पीड़िता का हुआ DNA टेस्ट, अब कपड़ों की तलाश कर रही पुलिस | 4 accused of gang rape sent to jail victim DNA test done | Patrika News

झांसीPublished: Aug 11, 2023 07:22:01 am

Jhansi News: झांसी में गैंगरेप के 4 आरोपी जेल भेजे गए हैं। जबकि एक की तलाश जारी है। इसके अलावा गैंगरेप पीड़िता का डीएनए टेस्ट भी कराया गया है। पुलिस घटना के वक्त पहने गए कपड़ों की तलाश कर रही है।

a3

झांसी के नवाबाद थाने में परिजनों के साथ गैंगरेप पीड़िता।

Jhansi News: झांसी में युवती को बहला- फुसलाकर ले जाने के बाद उसके साथ कई युवकों ने गैंगरेप किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। अब पुलिस साक्ष्य एकत्र में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि युवती का डीएनए लिया जाएगा और उसके वह कपड़े बरामद किए जाएंगे, जिन्हें पहनकर वह घर से निकली थी।



Source link