Monsoon Update : IMD ने अभी-अभी दिया 7 दिन का नया अलर्ट, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश | Monsoon Update Till 17 August IMD New Alert Weather Forecast Of Heavy Rain In Rajasthan | News 4 Social h3>
IMD Weather Alert : मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में 11 अगस्त-17 अगस्त के बीच हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का Prediction है कि जहां पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी वहीं पश्चिमी राजस्थान में 7 दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। जानिए राजस्थान के किन जिलों में बारिश होगी।
मौसम एक सप्ताह का जानें पूर्वानुमान –
11 अगस्त : भरतपुर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की सींभावना है।
12 अगस्त : उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
13 अगस्त : अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
14 अगस्त : अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
15 अगस्त : अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
16 अगस्त : कोटा, भरतपुर, संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
17 अगस्त : कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
बीते 24 घंटों में गंगानगर सबसे अधिक रहा गरम
राजस्थान में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अगस्त में कम होगी बारिश
राजस्थान में अगस्त में वैसे तो औसत सामान्य बरसात करीब 156 M.M. होती है, पर अभी 10 दिन में कुल औसत बारिश भी 10 M.M. हुई है। जुलाई में 228.4 M.M. और जून में 156.9 M.M. बारिश हुई है। राजस्थान में मानसून के आंकड़ों के अनुसार, अब तक पूरे राज्य में इस सीजन में 45 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।
मौसम विभाग का 11 अगस्त का अपडेट अलर्ट, जानें क्या है भविष्यवाणी
मौसम विभाग का नया अपडेट, 21 अगस्त से झमाझम बारिश का IMD अलर्ट