MP News: ‘हिजाब पहना करो, मुसलमान बन जाओगी तो सम्मान मिलेगा’ भोपाल मे ‘द केरला स्टोरी’ जैसी घटना, कॉलेज में फैली सनसनी h3>
भोपाल: प्रदेश की राजधानी में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक दलित युवती को मदद के बहाने ब्रेन वॉश करने की कोशिश की गई है। युवती ने कहा कि आरोपियों ने इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया है। घर में रहने का सहारा देकर आरोपियों ने छेड़छाड़ की। युवती के विरोध करने पर घर में बंधक बनाकर गालियां दी है। पीड़ित युवती बालाघाट की रहने वाली है।
पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय की फर्स्ट ईयर की पीड़ित छात्रा महिला थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवती ने एक लड़की अनम और उसके साथी हामिद पर धर्म स्वतंत्रता और अनुसूचित जाति के तहत मामला दर्ज कराया है।
दरअसल,युवती मुन्नी (22) डोंगरे पुत्री स्व. सोविंद डोंगरे मुकाम पोस्ट लावनी बालाघाट की रहने वाली है। युवती इस समय पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय भोपाल की प्रथम वर्ष की छात्रा है। पिछले छः महिने से महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। युवती ने कहा कि कॉलेज ने पशुपालन अस्पताल में दो दिन की ड्यूटी लगाई थी। ड्यूटी में पशुओं के इलाज के बारे में बताया जाता है।
उसने कहा कि करीब चार महीने पहले अनम सैयद (नारियल खेड़ा पिपल चौराहा) मेरे संपर्क में आई थी। अनम से मैने किराए पर कमरा दिलाने की बात कही थी। लेकिन अनम ने कमरा दिलाने से मना कर दिया और कहा कि तुम मेरे साथ रह सकती हो। पहले मैने मना किया लेकिन उसने कहा कि मैं भी अकेली रहती हूं। तुम मेरे साथ रह लो। मुझे अनम का व्यवहार अच्छा लगा तो मैं उसके साथ रहने के लिए तैयार हो गई।
जून के महिने से मैने उसके साथ रहना शुरू कर दिया। शुरूआत में सब ठिक चल रहा था। लेकिन फिर उसने धीरे-धीरे मुझे इस्लाम की तरफ मोड़ना शुरु कर दिया। अनम कहती थी कि हिजाब बांधा करो। मुझे नमाज पढ़ने और सिर पर हाथ फेरने के बारे में सिखाने लगी। जब मैं मना करती थी तो कहती थी की हिंदु मुस्लिम भाई भाई हैं। पहले बोलती थी कि तुम अपने धर्म की पूजा कर सकती हो लेकिन बाद में बोलने लगी की यह सब यहां नहीं चलेगा।
अनम कहती थी कि तुम नीच जाति की हो और हिंदू भी नहीं हो। हमारा धर्म अपनाना पड़ेगा। तुम मुसलमान बन जाओगी तो तुम्हें सम्मान मिलेगा। कुरान छुने का मौका मिलेगा। फिर बात ही बात में अश्लील बात करने लगती थी। उन बातों का उसने वीडियो भी बनाया है।
युवती ने कहा कि अनम के यहां अक्सर एक युवक जिसका नाम हमिद मिंयां था, आता जाता रहता था। युवक रात को करीब 8 बजे आता था और करीब 11 बजे तक रहता था।
युवती ने कहा कि 10 जुलाई से मेरी परीक्षा थी तो मैं जल्दी सो जाया करती थी। सोने के बाद मुझे ऐसा लगता था कि कोई मेरा शरीर छू रहा है। जब अचानक से मेरी नींद खुलती थी तो हामिद और अनम मेरे पास बैठे रहते थे। मेरे पूछने पर वे मुझे डांटने लगते थे। अनम कहती थी कि हामिद तेरे भाई जैसा है।
युवती ने कहा कि मैं यहां से जाना चाहती हूं, तो उन्होंने कहा कि हम तुम्हें यहां नहीं रहने देंगें। जहां से आई हो वहीं भेजेंगे। मेरे बार बार कहने पर उन्होंने मुझे कमरे में बंद करके ताला लगा दिया। मैनें अपनी मम्मी को फोन करके सारी बात बताई। मैने मम्मी से कहा कि भाई से बोलो कि मुझे यहां से लेकर चले।
बाद में अनम ने मेरा फोन भी छिन लिया। लेकिन तब तक मेरी मम्मी ने मेरे भाई को मेरे बताए हुए पते पर भेज दिया। अनम ने भाई के साथ मुझे जाने से मना कर दिया। तब मेरे भाई ने गौतम नगर थाने में जाकर मदद मांगी। इधर अनम मुझे गाली दे रही थी और मेरा गला दबा रही थी। इतने में पुलिस आ गई और मुझे थाने लेकर गई। बाद में पुलिस ने मुझे मेरे भाई के साथ घर भेज दिया।
पीड़ित युवती 3 अगस्त को भोपाल परीक्षा देने आई थी। 4 अगस्त को महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची है। युवती ने अनम और हामिद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए सुरक्षा की मांग भी की है।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय की फर्स्ट ईयर की पीड़ित छात्रा महिला थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवती ने एक लड़की अनम और उसके साथी हामिद पर धर्म स्वतंत्रता और अनुसूचित जाति के तहत मामला दर्ज कराया है।
दरअसल,युवती मुन्नी (22) डोंगरे पुत्री स्व. सोविंद डोंगरे मुकाम पोस्ट लावनी बालाघाट की रहने वाली है। युवती इस समय पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय भोपाल की प्रथम वर्ष की छात्रा है। पिछले छः महिने से महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। युवती ने कहा कि कॉलेज ने पशुपालन अस्पताल में दो दिन की ड्यूटी लगाई थी। ड्यूटी में पशुओं के इलाज के बारे में बताया जाता है।
उसने कहा कि करीब चार महीने पहले अनम सैयद (नारियल खेड़ा पिपल चौराहा) मेरे संपर्क में आई थी। अनम से मैने किराए पर कमरा दिलाने की बात कही थी। लेकिन अनम ने कमरा दिलाने से मना कर दिया और कहा कि तुम मेरे साथ रह सकती हो। पहले मैने मना किया लेकिन उसने कहा कि मैं भी अकेली रहती हूं। तुम मेरे साथ रह लो। मुझे अनम का व्यवहार अच्छा लगा तो मैं उसके साथ रहने के लिए तैयार हो गई।
जून के महिने से मैने उसके साथ रहना शुरू कर दिया। शुरूआत में सब ठिक चल रहा था। लेकिन फिर उसने धीरे-धीरे मुझे इस्लाम की तरफ मोड़ना शुरु कर दिया। अनम कहती थी कि हिजाब बांधा करो। मुझे नमाज पढ़ने और सिर पर हाथ फेरने के बारे में सिखाने लगी। जब मैं मना करती थी तो कहती थी की हिंदु मुस्लिम भाई भाई हैं। पहले बोलती थी कि तुम अपने धर्म की पूजा कर सकती हो लेकिन बाद में बोलने लगी की यह सब यहां नहीं चलेगा।
अनम कहती थी कि तुम नीच जाति की हो और हिंदू भी नहीं हो। हमारा धर्म अपनाना पड़ेगा। तुम मुसलमान बन जाओगी तो तुम्हें सम्मान मिलेगा। कुरान छुने का मौका मिलेगा। फिर बात ही बात में अश्लील बात करने लगती थी। उन बातों का उसने वीडियो भी बनाया है।
युवती ने कहा कि अनम के यहां अक्सर एक युवक जिसका नाम हमिद मिंयां था, आता जाता रहता था। युवक रात को करीब 8 बजे आता था और करीब 11 बजे तक रहता था।
युवती ने कहा कि 10 जुलाई से मेरी परीक्षा थी तो मैं जल्दी सो जाया करती थी। सोने के बाद मुझे ऐसा लगता था कि कोई मेरा शरीर छू रहा है। जब अचानक से मेरी नींद खुलती थी तो हामिद और अनम मेरे पास बैठे रहते थे। मेरे पूछने पर वे मुझे डांटने लगते थे। अनम कहती थी कि हामिद तेरे भाई जैसा है।
युवती ने कहा कि मैं यहां से जाना चाहती हूं, तो उन्होंने कहा कि हम तुम्हें यहां नहीं रहने देंगें। जहां से आई हो वहीं भेजेंगे। मेरे बार बार कहने पर उन्होंने मुझे कमरे में बंद करके ताला लगा दिया। मैनें अपनी मम्मी को फोन करके सारी बात बताई। मैने मम्मी से कहा कि भाई से बोलो कि मुझे यहां से लेकर चले।
बाद में अनम ने मेरा फोन भी छिन लिया। लेकिन तब तक मेरी मम्मी ने मेरे भाई को मेरे बताए हुए पते पर भेज दिया। अनम ने भाई के साथ मुझे जाने से मना कर दिया। तब मेरे भाई ने गौतम नगर थाने में जाकर मदद मांगी। इधर अनम मुझे गाली दे रही थी और मेरा गला दबा रही थी। इतने में पुलिस आ गई और मुझे थाने लेकर गई। बाद में पुलिस ने मुझे मेरे भाई के साथ घर भेज दिया।
पीड़ित युवती 3 अगस्त को भोपाल परीक्षा देने आई थी। 4 अगस्त को महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची है। युवती ने अनम और हामिद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए सुरक्षा की मांग भी की है।