नवादा में पति-पत्नी और वो के बीच फंसा रिश्ता, पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला

18
नवादा में पति-पत्नी और वो के बीच फंसा रिश्ता, पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला

नवादा में पति-पत्नी और वो के बीच फंसा रिश्ता, पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला

नवादा: पति पीटता रहा और वो दर्द सहती रही। पति के साथ सात फेरे लेने के बाद उसके साथ मन-कर्म और वचन से अपना धर्म निभा रही थी। उसे नहीं पता था कि उसके पति की जिंदगी में कोई तीसरा भी प्रवेश कर चुका है। जी हां, ये कहानी पूरी तरह फिल्मी है। रील की नहीं रियल लाइफ की है। इस कहानी को को जानने के बाद आपको फिल्म ‘पति-पत्नी और तवायफ’ के साथ पति-पत्नी के रिश्ते पर बनी कई फिल्मों की याद आ जाएगी। इस कहानी में मुख्य किरदार पति-पत्नी के अलावा वो तीसरा चेहरा है जिसकी वजह से एक जिंदगी अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है। पति ने उसे इस तरह बेरहमी से मारा है कि उसकी सांसें ठहर कर चल रही हैं। आइए हम सबसे पहले आपको पूरी कहानी से अवगत कराते हैं।

बिहार के नवादा में हुई घटना

घटना बिहार के नवादा की है। जहां सदर अस्पताल में एक महिला मौत से जंग लड़ रही है। उसकी गलती ये है कि उसने अपने अय्याश पति को दूसरी औरत के साथ संबंध बनाते देख लिया था। पत्नी को पता चल गया था कि पति का किसी और के साथ अवैध संबंध है। जब पति की करतूत उसे पता चली तो उसने विरोध करना शुरू किया। पति ने पत्नी को इतनी बेरहमी से मारा कि उसके कान फट गए। आरोपी पती धर्मेंद्र की पत्नी डेजी देवी अब भूलकर भी पति का चेहरा नहीं देखना चाहती है। डेजी को अपने पति में हैवान की तस्वीर नजर आती है।

Gwalior News Today Live: ग्वालियर में चाय बनाने में पत्नी से हुई देर, गुस्से में पति ने ले ली जान

पत्नी की बेरहमी से पिटाई

डॉक्टरों ने बताया है कि डेजी देवी के कान में काफी चोट लगी है। सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। पत्नी का आरोप है कि उसका पति अन्य महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता है। उसने उसका विरोध किया। ये सिलसिला एक साल से चल रहा है। विरोध करने पर उसने मारपीट की। एक साल में तीन बार पति ने उसके ऊपर जानलेवा हमला किया। उसका पति चारित्रिक रूप से गिरा हुआ है। उसने एक शादीशुदा महिला से संबंध बना रखा है।

Bihar News: नवादा में गर्भवती पत्नी को शराबी पति ने पीटा, प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

पत्नी का गंभीर आरोप

उधर, पति ने अपनी पत्नी को साथ कहा है कि यदि मैं किसी महिला से बातचीत करता हू। उससे मिलता हूं तो तुम्हे कोई मतलब नहीं होना चाहिए। इसी बात को लेकर पति ने पत्नी की इतनी पिटाई की है जिसे देखकर लोग सहम जा रहे हैं। 6 साल पहले डेजी देवी का धूमधाम से धर्मेंद्र से शादी हुई थी। उसके बाद दोनों पति-पत्नी साथ रहते थे लेकिन बीच में पति का संबंध किसी अन्य महिला से हो गया जिसकी वजह से रिश्ते में खटास आ गई। पत्नी का कहना है कि पिछले एक साल से पति की वजह से उसका जीवन नरक बना हुआ है। फिलहाल ये मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में पत्नी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News