Mandsaur News:’कर्जमाफी का झूठा वादा कर किसानों को ठगा’, सीएम शिवराज का कांग्रेस पर हमला

3
Mandsaur News:’कर्जमाफी का झूठा वादा कर किसानों को ठगा’, सीएम शिवराज का कांग्रेस पर हमला

Mandsaur News:’कर्जमाफी का झूठा वादा कर किसानों को ठगा’, सीएम शिवराज का कांग्रेस पर हमला

मंदसौर: ये वही कांग्रेस है, जिसने कर्जमाफी का झूठा वादा कर किसानों को ठगा था। गरीबों की संबल योजना बंद की थी, बच्चों को लैपटॉप देना बंद कर दिया था। जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं, ऐसी कांग्रेस से सतर्क रहें। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में कहीं। वे यहां विकास पर्व के तहत कई विकास कार्यों का शिलान्यास, भूमिपूजन और लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदसौर के मल्हारगढ़ में जन दर्शन यात्रा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना सेवा के साथ मिलकर गरीबी दूर करेंगे, अन्याय, अत्याचार दूर करेंगे और प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के पथ पर ले जाएंगे।

मंदसौर को दी यह सौगात
मुख्यमंत्री ने विकास पर्व के दौरान मंदसौर में आयोजित किसान सम्मेलन में ₹418 करोड़ 32 लाख की लागत की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। ₹876 करोड़ 62 लाख की लागत की मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन भी किया। गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से 62 गांवों की जमीन सिंचित होगी और लगभग 16,860 किसान व नागरिक लाभान्वित होंगे। वहीं, मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना से 126 गांवों की जमीन सिंचित होगी और लगभग 75 हजार किसानों को लाभ पहुंचेगा।

किसानों का ब्याज हमारी सरकार ने उतारा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध, संपन्न और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में बात करते हुए शिवराज ने कहा कि किसानों को प्रतिवर्ष ₹6 हजार मोदी जी रहे रहे हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत ₹6 हजार देगी। किसानों को कुल 12 हजार रुपये मिलेंगे। कांग्रेस की सरकार के समय किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था, लेकिन मेरी सरकार ने हमने इसे धीरे-धीरे कम कर 0% किया। आज किसानों को कर्ज लेने में ब्याज नहीं देना पड़ता।

यह सरकार बहन बेटियों की सरकार है
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे सीएम शिवराज ने कहा कि अभी बहनों को 1 हजार रुपये महीने मिल रहे हैं, यह राशि बढ़ाकर ₹3000 की जाएगी। 10 तारीख को रीवा से फिर 1—1 हजार रुपये डाले जाएंगे। बेटा-बेटी को जन्म देने के पहले बहनों के खातों में ₹4 हजार और जन्म देने के बाद ₹12 हजार रुपये डालूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के झूठे वादे के कारण जीरो प्रतिशत ब्याज कर्जा खटाई में पड़ गया ब्याज और ऊपर चढ़ गया।
MP Chunav 2023: ‘करप्शननाथ ने बंद की थी बहनों की योजनाएं’ जानें चुनाव से पहले कमलनाथ को किन मुद्दों पर घेर रहे हैं सीएम शिवराज सिंह
योजनाएं बंद करने वाली सरकार से बचके रहना
अब हमारी सरकार ने 2200 करोड़ रुपए अभी भरवाया है। सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कांग्रेस ने तो हमारी कई योजनाएं बंद कर दी थी। बैगा, भारिया, और सहरिया बहनों को जो हम कांग्रेस ने ₹1000 महीने देते थे कमलनाथ जी ने वह बंद कर दी थी। वह कमल नाथ नहीं करप्शन नाथ निकले। ऐसी सरकार से बचकर रहना।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News