बिग बॉस OTT में आए मनीषा रानी के पापा, बेबिका बोलीं- अंकल आपकी दूसरी शादी होगी h3>
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के फिनाले में अब सिर्फ चंद दिनों का ही फसला रह गया है। विनर कौन होगा, इसका पता तो 12 या 13 अगस्त को चलेगा, लेकिन फिलहाल फैमिली वीक शुरू हो चुका है। फैमिली वीक में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने शो में पहुंचेंगे। साथ ही वो यह भी बताएंगे कि कौन कैसा खेल रहा है। फैमिली वीक में मनीषा रानी के पापा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में पहुंचे। उन्हें देखते ही मनीषा भावुक हो गईं और भागकर गले लगा लिया।
Bigg Boss OTT 2 की लाइव फीड में Manisha Rani, पापा से गपशप करती दिखीं। वह एक मासूम बच्चे की तरह उनके गले से लिपट गईं, और फिर मजेदार सवाल पूछ लिया। मनीषा जब जद हदीद, Elvish Yadav और Abhishek Malhan से बात कर रही थीं, तो उन्होंने पापा से कहा कि वह एल्विश और जद में से किसी एक लड़के को उनके लिए चुनें। अब मनीषा के पापा लाडली के लिए किसे चुनेंगे, यह तो एपिसोड देखने पर ही पता चलेगा।
बेबिका बोलीं-मनीषा के पापा की दूसरी शादी का योग
वहीं बेबिका धुर्वे ने मनीषा रानी के पापा का हाथ देखा और बताया कि उनकी दूसरी शादी का योग है। यह सुनकर मनीषा खुशी ने नाचने लगती हैं। पापा के घर में आने के बाद मनीषा काफी खुश हो जाती हैं। वह बार-बार उनसे पूछती रहती हैं कि क्या उन्हें घर के बाहर फीमेल अटेंशन मिल रही है? क्या लड़कियां और महिलाएं उन्हें देखती हैं?
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में 30 जुलाई के एपिसोड यानी रविवार का वार में क्या-क्या हुआ, पढ़िए अपडेट्स। जहां रैपर बांटाई शो में पहुंचे तो वहीं ‘कालकूट’ के स्टार्स यानी श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा के अलावा भारती सिंह ने भी घरवालों के साथ खूब धमाल मचाया।
एल्विश की मम्मी से पापा की सेटिंग करवाने लगीं मनीषा
हद तो तब हो जाती है जब मनीषा अपने पापा की सेटिंग एल्विश यादव की मम्मी से करवाने की बात छेड़ती है। यह देखकर मनीषा के पापा भी हंस पड़ते हैं। वहीं अभिषेक इस बात पर मनीषा से कहते हैं, ‘पागल है? फिर तो हम भाई-बहन हो जाएंगे।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में 30 जुलाई के एपिसोड यानी रविवार का वार में क्या-क्या हुआ, पढ़िए अपडेट्स। जहां रैपर बांटाई शो में पहुंचे तो वहीं ‘कालकूट’ के स्टार्स यानी श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा के अलावा भारती सिंह ने भी घरवालों के साथ खूब धमाल मचाया।
मनीषा के पापा ने की एल्विश और अभिषेक की तारीफ
इसके बाद मनीषा के पापा, एल्विश और अभिषेक की तारीफ करते हैं। वह कहते हैं कि तीनों बहुत अच्छा कर रहे हैं और वो अपनी जोड़ी कभी भी न तोड़ें। मनीषा के पापा कहते हैं कि उनके मन में जो होता है, वह बोल देते हैं और यही उनकी बेटी भी करती है।
पापा ने मनीषा को अपने हाथों से खिलाया खाना
बिग बॉस के घर में मनीषा रानी ने पापा के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया। पापा ने लाडली बेटी मनीषा को अपने हाथों से खाना भी खिलाया। मनीषा रानी के पापा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आने वाले दूसरे मेहमान थे। उनसे पहले शो में अविनाश सचदेव की मम्मी मिलने पहुंची थीं।
Bigg Boss OTT 2 की लाइव फीड में Manisha Rani, पापा से गपशप करती दिखीं। वह एक मासूम बच्चे की तरह उनके गले से लिपट गईं, और फिर मजेदार सवाल पूछ लिया। मनीषा जब जद हदीद, Elvish Yadav और Abhishek Malhan से बात कर रही थीं, तो उन्होंने पापा से कहा कि वह एल्विश और जद में से किसी एक लड़के को उनके लिए चुनें। अब मनीषा के पापा लाडली के लिए किसे चुनेंगे, यह तो एपिसोड देखने पर ही पता चलेगा।
बेबिका बोलीं-मनीषा के पापा की दूसरी शादी का योग
वहीं बेबिका धुर्वे ने मनीषा रानी के पापा का हाथ देखा और बताया कि उनकी दूसरी शादी का योग है। यह सुनकर मनीषा खुशी ने नाचने लगती हैं। पापा के घर में आने के बाद मनीषा काफी खुश हो जाती हैं। वह बार-बार उनसे पूछती रहती हैं कि क्या उन्हें घर के बाहर फीमेल अटेंशन मिल रही है? क्या लड़कियां और महिलाएं उन्हें देखती हैं?
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में 30 जुलाई के एपिसोड यानी रविवार का वार में क्या-क्या हुआ, पढ़िए अपडेट्स। जहां रैपर बांटाई शो में पहुंचे तो वहीं ‘कालकूट’ के स्टार्स यानी श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा के अलावा भारती सिंह ने भी घरवालों के साथ खूब धमाल मचाया।
एल्विश की मम्मी से पापा की सेटिंग करवाने लगीं मनीषा
हद तो तब हो जाती है जब मनीषा अपने पापा की सेटिंग एल्विश यादव की मम्मी से करवाने की बात छेड़ती है। यह देखकर मनीषा के पापा भी हंस पड़ते हैं। वहीं अभिषेक इस बात पर मनीषा से कहते हैं, ‘पागल है? फिर तो हम भाई-बहन हो जाएंगे।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में 30 जुलाई के एपिसोड यानी रविवार का वार में क्या-क्या हुआ, पढ़िए अपडेट्स। जहां रैपर बांटाई शो में पहुंचे तो वहीं ‘कालकूट’ के स्टार्स यानी श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा के अलावा भारती सिंह ने भी घरवालों के साथ खूब धमाल मचाया।
मनीषा के पापा ने की एल्विश और अभिषेक की तारीफ
इसके बाद मनीषा के पापा, एल्विश और अभिषेक की तारीफ करते हैं। वह कहते हैं कि तीनों बहुत अच्छा कर रहे हैं और वो अपनी जोड़ी कभी भी न तोड़ें। मनीषा के पापा कहते हैं कि उनके मन में जो होता है, वह बोल देते हैं और यही उनकी बेटी भी करती है।
पापा ने मनीषा को अपने हाथों से खिलाया खाना
बिग बॉस के घर में मनीषा रानी ने पापा के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया। पापा ने लाडली बेटी मनीषा को अपने हाथों से खाना भी खिलाया। मनीषा रानी के पापा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आने वाले दूसरे मेहमान थे। उनसे पहले शो में अविनाश सचदेव की मम्मी मिलने पहुंची थीं।