Monu Manesar: मेवात भगवा यात्रा में बवाल के बीच मोनू मानेसर फिर चर्चा में, वीडियो में क्या कहा था, जानिए

8
Monu Manesar: मेवात भगवा यात्रा में बवाल के बीच मोनू मानेसर फिर चर्चा में, वीडियो में क्या कहा था, जानिए

Monu Manesar: मेवात भगवा यात्रा में बवाल के बीच मोनू मानेसर फिर चर्चा में, वीडियो में क्या कहा था, जानिए

मेवात: राजस्थान के भरतपुर के नासिर-जुनैद हत्याकांड से सुर्खियों में आया मोनू मानेसर एक बार फिर से चर्चा में है। खुद को गौ रक्षक बताने वाला मोनू मानेसर मेवात में भगवा यात्रा के दौरान मचे बवाल के बीच फिर से चर्चा में है। मेवात में जिस भगवा रैली के दौरान बवाल मचा हुआ है उसको लेकर मोनू ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था। इस वीडियो में शामिल होने के लिए वो लोगों को न्यौता दे रहा था। इतना ही नहीं वो खुद भी इस रैली में शामिल होने की बात कह रह था।

वीडियो जारी कर दिया न्यौता
मोनू मानेसर नासिर-जुनैद हत्याकांड में वांटेड है और राजस्थान पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस मोनू को फरार बता रही है। लेकिन, पुलिस का मोनू मानेसर में बिल्कुल भी खौफ नहीं है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मेवात इलाके में होने वाली एक महारैली में शामिल होने का सभी को न्योता दिया। इतना ही नहीं मोनू मानेसर ने कहा कि मैं खुद भी इस रैली में शामिल होगा।

वीडियो में कही ये बात
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मोन मोनू मानेसर ने कि जय गौमाता, जय श्रीराम, मैं आपका भाई मोनू मानेसर, बजरंग दल प्रांत गौरक्षा प्रमुख, हरियाणा से। सभी भाइयों को बड़ी खुशी के साथ बताया जा रहा है कि 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को मेवात बृजमंडल यात्रा है। सभी भाई बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मेवात के सभी मंदिरों में जाएं। ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाएं। हम खुद यात्रा में शामिल रहेंगे। हमारी पूरी टीम इस यात्रा में शामिल रहेगी।

खुद को बताता है गौ रक्षक
मोहित उर्फ मोनू मानेसर खुद को सच्चा गौ रक्षक बताता है। मोनू मानेसर की उम्र 28 साल है, जो गुरुग्राम-रेवाड़ी-नूंह क्षेत्र में लगभग 50 गौ रक्षकों के एक नेटवर्क की देखरेख करता है। मोनू का दावा के ही वो पुलिस की गौ तस्करों को पकड़ने में सहायता करता है। मोनू ने बताया था कि 2012 में, वो मानेसर में कॉलेज का छात्र था। पुलिस ने खून से लथपथ एक ट्रक जब्त किया था। उसमें गौवंश की लाशे थीं। उसी दिन से मैंने तय कर लिया था कि मैं किसी भी गाय को मरने नहीं दूंगा।

जुनैद और नासिर हत्याकांड में फरार
हरियाणा के भिवानी जिले में 16 फरवरी को बोलेरो गाड़ी में 2 जली हुई लाशें मिली थीं। ये लाशें राजस्थान के गोपालगढ़ घाटमिका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की थीं। जांच में पता चला कि उन्हें हरियाणा के कुछ गौरक्षकों ने मिलकर किडनैप किया। फिर दोनों को भिवानी के लोहारू में बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया। इसमें कई गौरक्षकों के नाम सामने आए थे। जिसमें सबसे प्रमुख नाम मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव का था। 22 फरवरी को राजस्थान पुलिस ने 8 आरोपियों की फोटो जारी की थी। इसमें मोनू का नाम नहीं था। लेकिन बाद में पुलिस ने अपनी छानबीन के बाद 6 जून को कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में मोनू का नाम शामिल कर दिया था। इसके बाद से वो फरार बताया जा रहा है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News