अडानी कैपिटल और अडानी हाउसिंग को खरीदने वाली कंपनी कौन है?

11
अडानी कैपिटल और अडानी हाउसिंग को खरीदने वाली कंपनी कौन है?

अडानी कैपिटल और अडानी हाउसिंग को खरीदने वाली कंपनी कौन है?

नई दिल्ली: कल ही खबर आई थी कि अडानी ग्रुप की दो कंपनियों, अडानी कैपिटल (Adani Capital) और अडानी हाउसिंग (Adani Housing) को अमेरिकी प्राइवेट इनवेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital) खरीदने जा रही है। इस फर्म ने अडानी कैपिटल और अडानी हाउसिंग में 90 फीसदी शेयर एक्वायर करने के लिए समझौता किया है। हम बता रहे हैं कि बेन कैपिटल के बारे में सब कुछ।

कौन है बेन कैपिटल

बेन कैपिटल अमेरिका में बोस्टन स्थित एक प्राइवेट इनवेस्टमेंट फर्म (Private Investment Firm) है। यह प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल, क्रेडिट, पब्लिक इक्विटी, इंपैक्ट इंवेस्टिंग, लाइफ साइंसेज, क्रिप्टो, टेक अपॉच्यूनिटीज, पार्टनरिशप के अवसर, रियल एस्टेट आदि सेक्टर में माहिर मानी जाती है। बेन कैपिटल कई इंडस्ट्री सेक्टर्स और ज्योगरफिकल रीजन्स में निवेश करता है। साल 2022 तक, फर्म ने लगभग 165 बिलियन डॉलर की इंवेस्टर कैपिटल का प्रबंधन किया है।

कब बनी थी फर्म

बेन कैपिटल फर्म की स्थापना साल 1984 में हुई है। इसी स्थापना कंसल्टिंग फर्म बेन एंड कंपनी के साझेदारों द्वारा की गई थी। इसका मुख्यालय बोस्टन में 200 क्लेरेंडन स्ट्रीट पर है। इसके 22 कार्यालय नार्थ अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में हैं।

सैकड़ों कंपनियों को कर चुकी है एक्वायर
बैन कैपिटल अपनी स्थापना के बाद से इसने एएमसी थिएटर्स, आर्टिसन एंटरटेनमेंट, एस्पेन एजुकेशन ग्रुप, एपेक्स टूल ग्रुप, ब्रुकस्टोन, बर्गर किंग, बर्लिंगटन कोट फैक्ट्री, कनाडा गूज, डीआईसी एंटरटेनमेंट, डोमिनोज पिज्जा, डबलक्लिक, डंकिन डोनट्स, डी एंड एम होल्डिंग्स, गिटार सेंटर, हॉस्पिटल कॉरपोरेशन ऑफ अमेरिका (एचसीए), आईहार्टमीडिया, आईटीपी एयरो, केबी टॉयज, सीली, स्पोर्ट्स अथॉरिटी, स्टेपल्स, टॉयज सहित सैकड़ों कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण किया है। जून 2023 में, बैन कैपिटल को दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्मों की प्राइवेट इक्विटी इंटरनेशनल की PEI 300 रैंकिंग में 13वां स्थान दिया गया था।

अडानी ग्रुप में क्या खरीदेगी बेन
बेन कैपिटल ने बीते दिनों ही अडानी कैपिटल और अडानी हाउसिंग की 90% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। दोनों कंपनियों में यह हिस्सेदारी अडानी परिवार का प्राइवेट इनवेस्टमेंट है। बेन ने कहा है कि दोनों कंपनियों में शेष 10 फीसदी हिस्सेदारी गौरव गुप्ता के पास ही रहेगी। साथ ही वह इन कंपनियों के एमडी एंड सीईओ बने रहेंगे। उल्लेखनीय है कि अडानी कैपिटल, अडानी समूह की नॉन-बैंकिंग वित्तीय शाखा है। इस कंपनी ने साल 2017 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News