Lal Dairy : पता नहीं कितनी डायरियां होगी गहलोत सरकार के गुनाहों की! राजेंद्र गुढ़ा की बगावत पर गजेंद्र सिंह शेखावत जानिए क्या बोले h3>
Gajendra Singh Shekawat attacked on lal dairy issue। जोधपुर : राजेंद्र गुढ़ा की ओर से लाल डायरी का जिक्र किए जाने के बाद राजस्थान की राजनीति में उफान आ गया है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने दिल्ली से लेकर जयपुर तक कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। शेखावत ने इस दौरान मीडिया के समक्ष कहा कि गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा एक लाल डायरी का जिक्र कर रहे हैं। उनका दावा है कि इस डायरी में सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के आरसीए अध्यक्ष बनने और सरकार बचाने सहित कई दूसरे हिसाब किताब दर्ज है। यह कहा जा रहा है कि राजस्थान की गरीब जनता का लूटा हुए पैसे के राज भी इस डायरी में हैं। शेखावत ने कहा कि पिछले कुछ समय पहले इनकम टैक्स ने गहलोत के करीबी और राजदार नेता धमेंद्र राठौड़ के घर पर रेड की थी। इस रेड को लेकर अखबारों में भी छपा था कि रेड के दौरान वहां एक लाल डायरी मिली थी,जिसे उस समय सीएम गहलोत के कृपापात्र राजेंद्र गुढ़ा अधिकारियों से जबरन छीन पर वापस लाए थे। इसी में गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार का राज छुपा है।
दाल में कुछ लाल नहीं पर काला तो है
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सोमवार को विधानसभा में जब राजेंद्र गुढ़ा एक लाल डायरी लेकर पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष के पास जाने लगे तो उन्हें रोकने के लिए कांग्रेसी नेताओं में होड़ मच गई। ऐसे में स्पष्ट है कि इस डायरी में कुछ तो ऐसा राज है। उन्होंने कहा कि आज विधानसभा में हुए घटनाक्रम को देखकर लग रहा है कि दाल में लाल नहीं तो कुछ काला तो जरूर है।
राजस्थान की जनता जानना चाहती है लाल डायरी का राज
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि लाल डायरी के राज खुलने से राजस्थान में कई कांग्रेस के नेताओं का राजनीतिक वजूद खत्म हो जाएगा। इस लाल डायरी का राज राजस्थान की जनता भी जानना चाहती है। मंत्री शेखावत ने आगे कहा कि ‘राजस्थान में कांग्रेस की भ्रष्टतम सरकार है। इस सरकार के भ्रष्टाचार का एक और जिन्न अभी आना बाकी है। ये तो एक डायरी की चर्चा राजेंद्र गुढ़ा जी ने की है।
लेकिन जब ठीक से जांच होना शुरू होगी तो शायद पेपर लीक की डायरी नीले रंग की होगी। माइनिंग माफियाओं की डायरी निकली तो वो काले या पीले रंग होगी। माइनिंग की परतें उखड़ेगी तो शायद वो गुलाबी रंग की होगी। पता नहीं कितनी ऐसे रंग की डायरियां है, जिनमें हजारों – करोड़ों के घोटाले किए गए है और इन डायरियों में उनके राज दफन है। इन डायरियों को खोज निकालने और इन डायरियों से सच बाहर आने का इंतजार आज जनता कर रही है।
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
दाल में कुछ लाल नहीं पर काला तो है
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सोमवार को विधानसभा में जब राजेंद्र गुढ़ा एक लाल डायरी लेकर पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष के पास जाने लगे तो उन्हें रोकने के लिए कांग्रेसी नेताओं में होड़ मच गई। ऐसे में स्पष्ट है कि इस डायरी में कुछ तो ऐसा राज है। उन्होंने कहा कि आज विधानसभा में हुए घटनाक्रम को देखकर लग रहा है कि दाल में लाल नहीं तो कुछ काला तो जरूर है।
राजस्थान की जनता जानना चाहती है लाल डायरी का राज
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि लाल डायरी के राज खुलने से राजस्थान में कई कांग्रेस के नेताओं का राजनीतिक वजूद खत्म हो जाएगा। इस लाल डायरी का राज राजस्थान की जनता भी जानना चाहती है। मंत्री शेखावत ने आगे कहा कि ‘राजस्थान में कांग्रेस की भ्रष्टतम सरकार है। इस सरकार के भ्रष्टाचार का एक और जिन्न अभी आना बाकी है। ये तो एक डायरी की चर्चा राजेंद्र गुढ़ा जी ने की है।
लेकिन जब ठीक से जांच होना शुरू होगी तो शायद पेपर लीक की डायरी नीले रंग की होगी। माइनिंग माफियाओं की डायरी निकली तो वो काले या पीले रंग होगी। माइनिंग की परतें उखड़ेगी तो शायद वो गुलाबी रंग की होगी। पता नहीं कितनी ऐसे रंग की डायरियां है, जिनमें हजारों – करोड़ों के घोटाले किए गए है और इन डायरियों में उनके राज दफन है। इन डायरियों को खोज निकालने और इन डायरियों से सच बाहर आने का इंतजार आज जनता कर रही है।