जब ये पल आएगा तो रिंकू सिंह की आंखों में होंगे आंसू, बताया अपने आइडल क्रिकेटर का नाम

2
जब ये पल आएगा तो रिंकू सिंह की आंखों में होंगे आंसू, बताया अपने आइडल क्रिकेटर का नाम


जब ये पल आएगा तो रिंकू सिंह की आंखों में होंगे आंसू, बताया अपने आइडल क्रिकेटर का नाम

ऐप पर पढ़ें

बीसीसीआई ने हाल ही में एशियन गेम्स के लिए 15 सदस्यीय मेंस क्रिकेट टीम की घोषणा की, जिसकी कमान ऋतरुजा गायकवाड़ संभालेंगे। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह का भी नाम शामिल है। 19वें एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में होगा। रिंकू ने आईपीएल 2023 में खूब सुर्खियां बटोरीं। केकेआर का हिस्सा रिंकू ने 16वें सीजन में 14 मैचों में 59.25 के औसत और 149.53 के स्टाइक रेट से 474 रन बटोरे। वह 6 बार नाबाद रहे। उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए।

रिंकू की गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ पारी बेहद यादगार रही। उन्होंने जीटी के गेंदबाज यश दयाल के विरुद्ध 20वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी। 25 वर्षीय रिंकू ने अपने जीवन में कड़ा संघर्ष किया है और उन्होंने अब भारतीय टीम में सेलेक्शन होने पर खुशी जताई है। उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज के साथ बातचीत में कहा कि जब वह इंडिया की जर्सी पहनेंगे तो आंखू में आंसू आ जाएंगे। उन्होंने साथ ही अपने आइडल क्रिकेटर का नाम भी बताया।

दरअसल, रिंकू से सवाल किया गया कि अब आप टीम इंडिया में हैं और जब उस जर्सी को पहनेंगे तो आपकी भावनाएं क्या होंगी? बल्लेबाज ने जवाब में कहा, ”भारत के लिए खेलना और उस जर्सी को पहनाना हर किसी का सपना होता। मैं फ्चूचर के बारे में ज्यादा नहीं सोचता क्योंकि जितना अधिक आप सोचते हैं, आप खुद पर उतना ही ज्यादा बोझ डालते हैं। मैं जिंदगी को एक-एक दिन के हिसाब से जीता हूं। जो भी प्रोफेशलन स्पोर्ट्स में आता है वह एक ना एक दिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है।”

VIDEO: विराट कोहली की इस शॉट को देखकर छूट गई हंसी, बोले- यह कौन-सी बैटिंग कर रहा है

उन्होंने कहा, ”मैं इस बात को जानता हूं कि मुझे भारतीय जर्सी पहने देखकर मेरा परिवार, मेरे माता-पिता मुझसे ज्यादा खुश होंगे। वे वर्षों से इसका इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने मेरा संघर्ष देखा है। उन्होंने मेरी मदद की है। वे उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहे हैं। जिस दिन मैं जर्सी पहनूंगा वह दिन उन्हें समर्पित होगा।” उन्होंने आगे कहा, ”मैं स्ट्रॉन्ग लड़का हूं लेकिन थोड़ा भावुक भी हूं। मुझे पूरा यकीन है कि जब मैं पहली बार भारत की जर्सी पहनूंगा तो आंखों में कुछ आंसू जरूर होंगे। अब तक एक लंबा और मुश्किल सफर रहा है।”

वहीं, रिंकू से जब पूछा गया कि किसी पूर्व क्रिकेटर ने आपकी इस सफर में मदद की है? इसपर रिंकू ने कहा, ”सुरेश रैना मेरे आइडल रहे हैं। मैं नियमित रूप से उनके संपर्क में रहता हूं। वह आईपीएल किंग हैं और वह अपने इनपुट मेरे साथ शेयर करते हैं। उन्होंने मेरे करियर में बहुत मदद की है। भज्जू पा (हरभजन सिंह) ने भी मेरे करियर में मेरी काफी मदद की है। मैं उनके सपोर्ट के लिए आभारी हूं और जब भी ऐसे बड़े खिलाड़ी आपके बारे में बात करते हैं तो यह आपको और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।



Source link