Jasprit Bumrah की टीम इंडिया में वापसी! ये अहम बल्लेबाज भी करेगा अगले महीने से नई शुरुआत h3>
नई दिल्ली: इस साल 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे 50 ओवर के वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। इंजरी के चलते लंबे वक्त से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह जल्द ही मैदान पर ब्लू जर्सी पहने नजर आ सकते हैं। पीठ की सर्जरी के बाद 29 वर्षीय जस्सी वर्तमान में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे थे। सूत्रों की माने तो वह धीरे-धीरे अपना वर्कलोड बढ़ा रहा हैं और फिटनेस हासिल करने के बेहद करीब हैं। साथ ही टीम से बाहर चल रहे एक और अहम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी सर्जरी के बाद दोबारा बैटिंग शुरू कर दी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो दोनों ही खिलाड़ी अगले महीने आयरलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे!
आयरलैंड टूर पर दिखेंगे बुमराह!
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में जसप्रीत बुमराह का पुनर्वास कार्यक्रम जारी है और वह नेट्स पर पूरे जोश के साथ 8-10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। अंदर की बात ये हैं कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट सितंबर में एशिया कप के लिए बुमराह को शामिल करना चाह रहे थे, पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने जितनी फिटनेस दिखाई है उसका मतलब है कि वह अगले महीने कम अनुभवी भारतीय टीम के साथ आयरलैंड टूर पर जा सकते हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा.
लगभग सालभर से बाहर चल रहे
जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर में पीठ की इंजरी उबरने के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे है। चोट की प्रकृति को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त देखभाल के साथ संभाला जा रहा है। यह पता चला है कि बुमराह को नेट्स पर कोई असुविधा नहीं हो रही है, जहां वह रोजाना ट्रेनिंग कर रहे हैं। ऐसे संकेत हैं कि बुमराह एनसीए में कुछ अभ्यास मैच भी खेल सकते हैं, जहां ट्रेनिंग कैम्प भी चल रहे हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा पर भी अहम अपडेट
लंबर स्ट्रेस फ्रैक्चर की सर्जरी कराने वाले भारत के एक और उभरते तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की हालत में भी सुधार हो रहा है और उन्होंने भी फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी है। हालांकि अगले महीने आयरलैंड दौरे के लिए उनका खेलना निश्चित नहीं है, लेकिन वह एशिया कप में खेलने के लिए तैयार हैं, जिससे भारत को और बढ़ावा मिल सकता है। प्रसिद्ध ने टीम इंडिया से जुड़ने के बाद से मिडिल ओवर्स में अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। दूसरे पावरप्ले को ध्यान में रखते हुए उनकी गेंदबाजी विपक्षी टीमों के खिलाफ प्लानिंग में अहम होती थी।
श्रेयस अय्यर कब करेंगे वापसी?
बीते कुछ साल से क्रिकेट के तीनों फॉर्मट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहने वाले श्रेयस अय्यर बार-बार इंजर्ड हो रहे थे। उनकी पीठ की चोट हर बार फिर से उबर जाती है। सर्जरी कराने के बाद से उन्होंने भी दोबारा बल्लेबाजी शुरू कर दी है। पिछले फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद से मिडिल ऑर्डर का यह बल्लेबाज आईपीएल भी नहीं खेल पाया था उम्मीद है कि बुमराह की तरह अय्यर भी आयरलैंड जा सकते हैं।
आयरलैंड टूर पर दिखेंगे बुमराह!
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में जसप्रीत बुमराह का पुनर्वास कार्यक्रम जारी है और वह नेट्स पर पूरे जोश के साथ 8-10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। अंदर की बात ये हैं कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट सितंबर में एशिया कप के लिए बुमराह को शामिल करना चाह रहे थे, पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने जितनी फिटनेस दिखाई है उसका मतलब है कि वह अगले महीने कम अनुभवी भारतीय टीम के साथ आयरलैंड टूर पर जा सकते हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा.
लगभग सालभर से बाहर चल रहे
जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर में पीठ की इंजरी उबरने के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे है। चोट की प्रकृति को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त देखभाल के साथ संभाला जा रहा है। यह पता चला है कि बुमराह को नेट्स पर कोई असुविधा नहीं हो रही है, जहां वह रोजाना ट्रेनिंग कर रहे हैं। ऐसे संकेत हैं कि बुमराह एनसीए में कुछ अभ्यास मैच भी खेल सकते हैं, जहां ट्रेनिंग कैम्प भी चल रहे हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा पर भी अहम अपडेट
लंबर स्ट्रेस फ्रैक्चर की सर्जरी कराने वाले भारत के एक और उभरते तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की हालत में भी सुधार हो रहा है और उन्होंने भी फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी है। हालांकि अगले महीने आयरलैंड दौरे के लिए उनका खेलना निश्चित नहीं है, लेकिन वह एशिया कप में खेलने के लिए तैयार हैं, जिससे भारत को और बढ़ावा मिल सकता है। प्रसिद्ध ने टीम इंडिया से जुड़ने के बाद से मिडिल ओवर्स में अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। दूसरे पावरप्ले को ध्यान में रखते हुए उनकी गेंदबाजी विपक्षी टीमों के खिलाफ प्लानिंग में अहम होती थी।
श्रेयस अय्यर कब करेंगे वापसी?
बीते कुछ साल से क्रिकेट के तीनों फॉर्मट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहने वाले श्रेयस अय्यर बार-बार इंजर्ड हो रहे थे। उनकी पीठ की चोट हर बार फिर से उबर जाती है। सर्जरी कराने के बाद से उन्होंने भी दोबारा बल्लेबाजी शुरू कर दी है। पिछले फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद से मिडिल ऑर्डर का यह बल्लेबाज आईपीएल भी नहीं खेल पाया था उम्मीद है कि बुमराह की तरह अय्यर भी आयरलैंड जा सकते हैं।