‘परिवार पहले, अंतरात्मा की आवाज सुनी’, सिल्वर ओक पर चाची का हालचाल लेकर बोले अजित पवार

8
‘परिवार पहले, अंतरात्मा की आवाज सुनी’, सिल्वर ओक पर चाची का हालचाल लेकर बोले अजित पवार

‘परिवार पहले, अंतरात्मा की आवाज सुनी’, सिल्वर ओक पर चाची का हालचाल लेकर बोले अजित पवार

नासिक: शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने चाचा और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई वाले घर पहुंचे। घर से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि परिवार पहले है। चाची प्रतिभा पवार का हाल जानने अजित पवार सिल्वर ओक स्थित शरद पवार के घर पहुंचे थे। हाल ही में प्रतिभा पवार के हाथ की एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई है। अजित पवार ने शनिवार को नासिक जिले में कहा, ‘राजनीति अलग है, परिवार हमेशा पहले आता है। मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनी और अपनी चाची का हालचाल पूछने चला गया।’ एनसीपी से अलग होने और दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल होने के 15 दिन बाद शरद पवार से यह उनकी पहली मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि वह अपने चाचा और चचेरी बहन सुप्रिया सुले से बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में मिले। हालांकि, उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं बताया।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार देर रात कहा कि सभी राजनीतिक अफवाहों को खारिज करते हुए अजित पवार अपने परिवार से मिलने गए हैं। बता दें, प्रतिभा पवार की सर्जरी की गई थी, इसके बाद उनकी हालत ‘स्थिर’ है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा ‘काकी’ (चाची) के रूप में सम्मानित प्रतिभा दिवंगत भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सदाशिव शिंदे की बेटी हैं और उन्होंने 1967 में शरद पवार से शादी की थी।

अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी के आठ अन्य नेताओं के साथ शपथ लेने के लगभग दो सप्ताह बाद शुक्रवार को राज्य के वित्त एवं योजना मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। उनका नया कार्यालय ‘मंत्रालय’ की पांचवीं मंजिल पर होगा, जो उपमुख्यमंत्री के कार्यालय के तौर पर भी काम करेगा। शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी से अलग होने के बाद, अजित पवार और आठ अन्य एनसीपी नेताओं ने दो जुलाई को मंत्री पद की शपथ ली थी और शुक्रवार को उनके विभागों का बंटवारा किया गया।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, धनंजय मुंडे को कृषि विभाग दिया गया है, जबकि दिलीप वलसे पाटिल नये सहकारिता मंत्री होंगे।

राजनीति और पर्सनल रिलेशन अलग, अजित पवार के सिल्वर ओक जाने पर क्या बोले दीपक केसरकर, जानिए

बयान के अनुसार, मंत्री बने अन्य एनसीपी नेताओं में हसन मुशरिफ को चिकित्सा शिक्षा, छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, धर्मराव आत्राम को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, संजय बनसोडे को खेल, अदिति तटकरे को महिला और बाल विकास तथा अनिल पाटिल को राहत, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News