Delhi Flood : तो बीजेपी ने अपनी हरियाणा सरकार से साजिश रचवा दिल्ली में लाई बाढ़? आप ने बांध का वीडियो दिखाकर किया दावा

7
Delhi Flood : तो बीजेपी ने अपनी हरियाणा सरकार से साजिश रचवा दिल्ली में लाई बाढ़? आप ने बांध का वीडियो दिखाकर किया दावा

Delhi Flood : तो बीजेपी ने अपनी हरियाणा सरकार से साजिश रचवा दिल्ली में लाई बाढ़? आप ने बांध का वीडियो दिखाकर किया दावा

नई दिल्ली: क्या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गहरी साजिश रचकर दिल्ली को डुबाया है? यह सवाल है दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (आप) का। पार्टी ने एक वीडियो दिखाकर दावा किया है कि हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से जान-बूझकर सारा का सारा पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा गया जबकि उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली नहर पूरी तरह सूखा है। अगर इस नहर में भी पानी छोड़ा जाता तो दिल्ली में बाढ़ नहीं आती। आप ने अंदेशा जताया है कि चूंकि दिल्ली की जनता बार-बार बीजेपी को सरकार बनाने का मौका नहीं दे रही है, संभवतः इसी का बदला लेने के लिए बीजेपी ने दिल्ली के लोगों को बाढ़ में मारने की साजिश रची।

आप के ट्वीट में बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी ने वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘इन सभी सवालों का जवाब इस वीडियो को देखने के बाद मिल जाएगा जिसमें एक युवा हथिनीकुंड बैराज से साफ दिखा रहा है कि किस तरह साज़िश करके सारा पानी दिल्ली की तरफ छोड़ दिया गया जबकि उत्तर प्रदेश की तरफ जाती एक नहर पूरी तरह से सूखी है।’ इस ट्वीट के आखिर में लिखा है, ‘दिल्ली वालों से नफरत में अंधी हो चुकी है बीजेपी।’

बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पानी-पानी हुई दिल्ली

ध्यान रहे कि दिल्ली और आसपास के राज्यों में भारी बारिश के कारण यमुना नदी में जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर निकल गया। दिल्ली में बारिश ने चार दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऊपर से हथिनीकुंड बैराज से भी बेतहाशा पानी छोड़े जाने के कारण यमुना लबालब हो गई और बाढ़ का पानी कई इलाकों में घुस गया। ऐतिहासिक लाल किले तक यमुना का पानी पता नहीं कई वर्ष बाद पहुंचा। इसके लिए ड्रैनेज मैनेजमेंट को लेकर आप सरकार की बेरुखी की बात हो रही है तो आप ने दावा कर दिया कि यह बीजेपी की साजिश है।

दिल्ली में बाढ़ का कैसा हाल, जानें बड़े अपडेट्स

Delhi Flood: यमुना के पानी में दिल्‍ली के कई इलाके डूबे, वीडियो में देखें कितने खौफ में हैं लोग

क्या हरियाणा की बीजेपी सरकार की साजिश से दिल्ली में आई बाढ़?

दरअसल, हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, इसलिए आप यह दावा कर रही है कि हथिनी कुंड बैराज का सारा अतिरिक्त पानी दिल्ली की तरफ जान-बूझकर छोड़ा गया जबकि कुछ मात्रा में पानी उत्तर प्रदेश की तरफ भी छोड़ा जा सकता था। ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ही है। वीडियो में तो साफ दिख रहा है कि यूपी की तरफ जाने वाले नहर में थोड़ा सा भी पानी नहीं छोड़ा गया है, लेकिन क्या ऐसा साजिश के तहत किया गया? संभव है कि कोई तकनीकी पेच हो जिसके कारण यूपी जाने वाली नहर में पानी नहीं छोड़ा गया हो।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News