Bhind News: लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, दस्तावेज के बदले में मांगे थे रुपए

10
Bhind News: लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, दस्तावेज के बदले में मांगे थे रुपए


Bhind News: लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, दस्तावेज के बदले में मांगे थे रुपए

Ambikeshwar Chaturvedi | Lipi | Updated: 12 Jul 2023, 12:04 pm

Bhind News In Hindi: मध्य प्रदेश के भिंड में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए रौन तहसील के राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। राजस्व निरीक्षक ने किसान से सीमांकन के दस्तावेज के लिए रिश्वत की मांग की थी।

 

गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक
भिंड: जिले के रौन तहसील में ग्वालियर लोकायुक्त (Gwalior lokayukta action) की टीम ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। राजस्व निरीक्षक ने किसान को सीमांकन की कार्रवाई के दस्तावेज देने के बदले रिश्वत की मांग की थी। किसान की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगेहाथों पकड़ लिया है।दरअसल, पढ़ोरा गांव के किसान राजू राजावत जमीन सीमांकन की दस्तावेज लेने के लिए रौन तहसील के राजस्व निरीक्षक अशोक तेनवार के पास पहुंचा था। राजस्व निरीक्षक ने राजू से दस्तावेज देने के बदले में 7 हजार रुपए की मांग की थी। उसके बाद राजू ने इस बात की शिकायत ग्वलियर लोकायुक्त से की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम रौन पहुंची। राजू के साथ मिलकर राजस्व निरीक्षक को पकड़ने का जाल बिछाया।
Jabalpur EOW Raids: 90 लाख का घर, शुगर मिल में निवेश, प्लॉट… ईओडब्ल्यू के छापे में करोड़पति निकला ड्रग इंस्पेक्टर
बुधवार की सुबह सरकारी आवास से राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथ लोकायुक्त ने पकड़ा है। फिलहाल मौके पर लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर रही है। साथ ही राजस्व निरीक्षक की संपत्ति की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि ग्वालियर इलाके में भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें



Source link