दिल्ली में एक महिला ने अपने ही मकान मालिक पर यौन उत्पीड़न जैसा घिनौना आरोप लगाया है. ये महिला इस घटना से परेशान होकर मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी. फिलहाल वहां पर मौजूदा अधिकारियों ने उस महिला को बचा लिया.
अधिकारियों का कहना था कि महिला की उम्र 31 की है. वह अपने मकान मालिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 11 बजे इंद्रलोक स्टेशन पर महिला अपने दो बच्चों के साथ रेल की पटरी पर कूदने की कोशिश कर रही थी. इस महिला की 12 साल की एक लड़की और 10 साल का लड़का हैं.
बता दें कि लडका अपनी मां के इरादों को जान चुका था. इसलिए अपनी मां के पास से भाग कर सीआईएसएफ के पास गया और वहां पर खड़े अधिकारी को सब कुछ बता दिया. अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सु्रक्षा बल की एक टीम तुरंत ही वहां पहुंची और महिला को रोककर स्टेशन नियंत्रण कक्ष में ले गई.
जिसके बाद महिला से पूछताछ की गई. इसी दौरान उस महिला ने कहा कि उसका पति ऑस्ट्रेलिया में काम करता है और पति की गैर-मौजूदगी में मकान मालिक ने महिला का यौन उत्पीड़न किया है.
वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में महिला ने मोती नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकला, तो महिला ने अपने बच्चे के साथ मिलकर आत्महत्या करने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें : रेप पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिस ने पूछा- कितनी बार कपड़े…