Bihar Vegetable Price: बिहार में पेट्रोल से भी महंगा हुआ टमाटर, करैला-शिमला तो गजबे का ‘भाव’ खा रहा

9
Bihar Vegetable Price: बिहार में पेट्रोल से भी महंगा हुआ टमाटर, करैला-शिमला तो गजबे का ‘भाव’ खा रहा

Bihar Vegetable Price: बिहार में पेट्रोल से भी महंगा हुआ टमाटर, करैला-शिमला तो गजबे का ‘भाव’ खा रहा

Bihar Tomato Price: बिहार में टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अब तो टमाटर पेट्रोल से भी महंगा हो गया है। दूसरी ओर अन्य सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रहा है। करैला और शिमला मिर्च का भी भाव बढ़ गया है। खरीदन से पहले लोग दो बार सोचने को मजबूर हो रहे हैं।

 

सीतामढ़ी: टमाटर का रेट तुम क्या जानो…! बिहार के सीतामढ़ी जिले में हाल के दिनों से सब्जियों में विशेष कर टमाटर चर्चा में बना हुआ है। टमाटर अपने साइज और रूप-रंग के लिए नहीं, बल्कि अपनी बढ़ती कीमत को लेकर चर्चा में है। किसी घर में उसकी खरीद हो या न हो, लेकिन उसकी लगातार बढ़ती कीमतों से उसकी चर्चा हर घर में हो रही है। कीमत के चलते यह सब्जी मिडिल क्लास से ऊपर वालों के बस की बात रह गई है इसकी खरीद करना। अब तो आर्थिक रूप से संपन्न लोग भी किलो के बदले आधा किलो और पाव में इस सब्जी यानी टमाटर को खरीदने लगे है।

पेट्रोल बनाम टमाटर की कीमत

सीतामढ़ी में अन्य शहरों की अपेक्षा टमाटर की कीमत अधिक है। अब तो कीमत इतनी बढ़ गई है कि उससे सस्ता पेट्रोल ही है। कभी एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 10-10 किलों तक टमाटर मिलता है और इन दोनों एक लीटर पेट्रोल की कीमत में बाजार में एक किलो टमाटर खरीद करना संभव ही नहीं है। बाजार में कई तरह की सब्जियां बिक रही है। सब्जियों की दुकान पर भीड़ भी रहती है, लेकिन टमाटर के खरीददार गिन चुन कर दिखते हैं। यानी महंगाई के अधिकांश घरों में टमाटर दिखना बंद हो गया है। लोग भले ही सब्जी का जायका थोड़ा कमजोर पसंद कर ले रहे हैं, पर टमाटर की खरीददारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

सब्जी और फलों के महंगाई के कारण

बताया गया है कि बरसात का मौसम धान की खेती के लिए लाभदायक होता है, तो दूसरी ओर इससे सब्जी की खेती करने वालों को क्षति उठानी पड़ती है। कई सब्जियों की उपज प्रभावित हो जाती है। स्वाभाविक है कि जब उत्पादन कम होगा और खरीददार अधिक होंगे, तो वस्तु की कीमत बढ़ेगी ही। जिले में फिलहाल समस्तीपुर से टमाटर और अन्य सब्जियों को लाया जा रहा है। सब्जियों/फलों की महंगाई का दूसरा कारण है दो महीने का पवित्र सावन मास। इस माह में सनातन संस्कृति को मानने वाले मीट-मछली और मदिरा से परहेज करते हैं। ऐसे में फल और सब्जियों की मांग बढ़ जाती है और मांग बढ़ने के कारण ही इन सब्जियों/फलों के भाव आसमान छू रहे हैं।

पेट्रोल 108/लीटर, टमाटर- 130 किलो

सीतामढ़ी में सब्जी/फलों की महंगाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां पेट्रोल ₹108 लीटर है, जबकि इससे अधिक टमाटर की कीमत 120-130 प्रति किलो है। अन्य सब्जियों की कीमतें भी कम नहीं है। सेव 200-240 रुपये किलो, अनार 200-220, संतरा 120, करैला 80-100, खीरा 40, गाजर 80, शिमला मिर्च-160, फूल गोभी 100-110, पत्ता गोभी 80, परवल 50-60, घिउरा 30, लौकी 30-40 और कुंदरी 50 से 60 रुपये प्रति किलो ग्राम बिक रहा है। कहा जा रहा है कि बरसात का सीजन होने के कारण सब्जियों की कीमतें अभी और बढ़ेगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News