Tata Group: टाटा ग्रुप में बड़े-बड़े दिग्गजों से ज्यादा है इस CFO की सैलरी, जानिए कितना है पैकेज h3>
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह टाटा ग्रुप (Tata Group) ने हाल में अपने टॉप एग्जीक्यूटिव्स की सैलरी का खुलासा किया। ग्रुप ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में इन अधिकारियों को 62 फीसदी तक सैलरी हाइक दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर्स की सैलरी में 35 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई। दिलचस्प बात है कि ग्रुप में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला सीएफओ टीसीएस (TCS) या टाटा स्टील (Tata Steel) का नहीं है। यह ताज टाटा मोटर्स के सीएफओ पी बालाचंद्रन बालाजी (Pathamadai Balachandran Balaji) के सिर सजा है। वह 2017 में टाटा मोटर्स से जुड़े थे। उससे पहले वह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) में इस पद पर रहे थे। पिछले फाइनेंशियल ईयर में उनकी सालाना पैकेज में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस तरह उनकी कुल कमाई 16.73 करोड़ रुपये रही। इस तरह वह टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले कर्मचारी रहे। साथ ही वह टाटा ग्रुप में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सीएफओ रहे। उनका पैकेज कई सीईओ से भी ज्यादा है।
पिछले साल बालाजी का पे पैकेज 12.73 करोड़ रुपये रहा था। इसमें 2.93 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी तथा 4.94 करोड़ रुपये के भत्ते और अलाउंसेज शामिल है। साथ ही उन्हें पांच करोड़ रुपये का परफॉरमेंस लिंक्ड इंसेंटिव, 36 लाख रुपये का रिटायरमेंट बेनिफिट्स और 3.4 करोड़ रुपये का स्टॉक ऑप्शंस शामिल है। बालाजी ने आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद आईआईएम कोलकाता से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। दूसरी ओर टाटा स्टील के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीएफओ कौशिक चटर्जी के पे पैकेज में मामूली बढ़ोतरी हुई। पिछले फाइनेंशियल ईयर में चटर्जी टाटा ग्रुप में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सीएफओ थे। उन्हें तब 15.17 करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन इस बार उनका पे पैकेज छह परसेंट घटकर 14.21 करोड़ रुपये रह गया।
सबसे बड़ा पैकेज
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी ट्रेंट (Trent), इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) जैसे हाई ग्रोथ बिजनसेज के सीईओ की सैलरी में हुई है। 2022-23 में टाटा ग्रुप का सेल्स रेवेन्यू 97 अरब डॉलर रहा जो अब तक का रेकॉर्ड है। इस दौरान ग्रुप की अधिकांश कंपनियों की ग्रोथ 20 फीसदी से अधिक रही। ग्रुप के होल्डिंग कंपनी टाटा संस (Tata Sons) के बोर्ड में इन कंपनियों के टॉप अधिकारियों को इस शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया। टोटल पैकेज में सैलरी, कमीशन और दूसरे बेनिफिट्स शामिल हैं। सबसे ज्यादा हाइक ग्रुप की रिटेल चेन ट्रेंट के सीईओ पी वेंकटसेलू को दिया गया है। उन्हें 5.12 करोड़ रुपये की सैलरी के साथ कुल 62 परसेंट हाइक दिया गया है।
ट्रेंट का नेट प्रॉफिट पिछले साल 10 गुना बढ़कर 394 करोड़ रुपये रहा जबकि रेवेन्यू 80 फीसदी बढ़कर 8,242 करोड़ रुपये पहुंच गया। इंडियन होटल्स के सीईओ पुनीत चटवाल को 18.23 करोड़ रुपये की सैलरी के साथ 37 फीसदी हाइक मिली है। टाटा कंज्यूमर के सीईओ सुनील डिसूजा को 24 परसेंट हाइक मिला है और उनकी सैलरी अब 9.5 करोड़ रुपये पहुंच गई है। वोल्टास के प्रदीप बख्शी को 22 फीसदी और टाटा केमिकल्स के आर मुकुंदन तथा टाटा पावर के प्रवीर सिन्हा को 16-16 परसेंट हाइक मिला है। सबसे कम हाइक टीसीएस (TCS) के राजेश गोपीनाथन को मिला। उनकी सैलरी में 13 फीसदी बढ़ोतरी हुई और यह 29.1 करोड़ पहुंच गई। हालांकि गोपीनाथन अब टीसीएस छोड़ चुके हैं।
कहां-कहां फैला है कारोबार
टाटा ग्रुप का कारोबार कई सेक्टर्स में फैला है। इनमें टेक्नोलॉजी, स्टील, ऑटोमोटिव, कंज्यूमर एंड रिटेल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंशियल सर्विसेज, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, टूरिज्म एंड ट्रेवल, टेलिकॉम एंड मीडिया, ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट शामिल है। ग्रुप के कंपनियों की संख्या 30 पहुंच गई है। टाटा ग्रुप के एक अधिकारी ने कहा कि साल 2023 ग्रुप के लिए बेहद शानदार रहा। पिछले दो साल में टाटा की 28 लिस्टेड कंपनियों में से 26 ने मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रुप के मार्केट कैप में 300,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। 28 में से 17 लिस्टेड कंपनियों ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 11 से 90 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ हासिल किया।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
पिछले साल बालाजी का पे पैकेज 12.73 करोड़ रुपये रहा था। इसमें 2.93 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी तथा 4.94 करोड़ रुपये के भत्ते और अलाउंसेज शामिल है। साथ ही उन्हें पांच करोड़ रुपये का परफॉरमेंस लिंक्ड इंसेंटिव, 36 लाख रुपये का रिटायरमेंट बेनिफिट्स और 3.4 करोड़ रुपये का स्टॉक ऑप्शंस शामिल है। बालाजी ने आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद आईआईएम कोलकाता से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। दूसरी ओर टाटा स्टील के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीएफओ कौशिक चटर्जी के पे पैकेज में मामूली बढ़ोतरी हुई। पिछले फाइनेंशियल ईयर में चटर्जी टाटा ग्रुप में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सीएफओ थे। उन्हें तब 15.17 करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन इस बार उनका पे पैकेज छह परसेंट घटकर 14.21 करोड़ रुपये रह गया।
सबसे बड़ा पैकेज
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी ट्रेंट (Trent), इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) जैसे हाई ग्रोथ बिजनसेज के सीईओ की सैलरी में हुई है। 2022-23 में टाटा ग्रुप का सेल्स रेवेन्यू 97 अरब डॉलर रहा जो अब तक का रेकॉर्ड है। इस दौरान ग्रुप की अधिकांश कंपनियों की ग्रोथ 20 फीसदी से अधिक रही। ग्रुप के होल्डिंग कंपनी टाटा संस (Tata Sons) के बोर्ड में इन कंपनियों के टॉप अधिकारियों को इस शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया। टोटल पैकेज में सैलरी, कमीशन और दूसरे बेनिफिट्स शामिल हैं। सबसे ज्यादा हाइक ग्रुप की रिटेल चेन ट्रेंट के सीईओ पी वेंकटसेलू को दिया गया है। उन्हें 5.12 करोड़ रुपये की सैलरी के साथ कुल 62 परसेंट हाइक दिया गया है।
ट्रेंट का नेट प्रॉफिट पिछले साल 10 गुना बढ़कर 394 करोड़ रुपये रहा जबकि रेवेन्यू 80 फीसदी बढ़कर 8,242 करोड़ रुपये पहुंच गया। इंडियन होटल्स के सीईओ पुनीत चटवाल को 18.23 करोड़ रुपये की सैलरी के साथ 37 फीसदी हाइक मिली है। टाटा कंज्यूमर के सीईओ सुनील डिसूजा को 24 परसेंट हाइक मिला है और उनकी सैलरी अब 9.5 करोड़ रुपये पहुंच गई है। वोल्टास के प्रदीप बख्शी को 22 फीसदी और टाटा केमिकल्स के आर मुकुंदन तथा टाटा पावर के प्रवीर सिन्हा को 16-16 परसेंट हाइक मिला है। सबसे कम हाइक टीसीएस (TCS) के राजेश गोपीनाथन को मिला। उनकी सैलरी में 13 फीसदी बढ़ोतरी हुई और यह 29.1 करोड़ पहुंच गई। हालांकि गोपीनाथन अब टीसीएस छोड़ चुके हैं।
कहां-कहां फैला है कारोबार
टाटा ग्रुप का कारोबार कई सेक्टर्स में फैला है। इनमें टेक्नोलॉजी, स्टील, ऑटोमोटिव, कंज्यूमर एंड रिटेल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंशियल सर्विसेज, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, टूरिज्म एंड ट्रेवल, टेलिकॉम एंड मीडिया, ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट शामिल है। ग्रुप के कंपनियों की संख्या 30 पहुंच गई है। टाटा ग्रुप के एक अधिकारी ने कहा कि साल 2023 ग्रुप के लिए बेहद शानदार रहा। पिछले दो साल में टाटा की 28 लिस्टेड कंपनियों में से 26 ने मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रुप के मार्केट कैप में 300,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। 28 में से 17 लिस्टेड कंपनियों ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 11 से 90 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ हासिल किया।
News