Box Office: दूसरे दिन ही ‘खस्ताहाल’ हुईं ‘नीयत’ और ’72 हूरें’, 10वें दिन बढ़ी ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई

6
Box Office: दूसरे दिन ही ‘खस्ताहाल’ हुईं ‘नीयत’ और ’72 हूरें’, 10वें दिन बढ़ी ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई

Box Office: दूसरे दिन ही ‘खस्ताहाल’ हुईं ‘नीयत’ और ’72 हूरें’, 10वें दिन बढ़ी ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते विद्या बालन की ‘नीयत’ और संजय पूरण सिंह की ’72 हूरें’ रिलीज हुई। वहीं बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ चल रही है। कार्तिक और कियारा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रही है। बॉक्स ऑफिस पर दो नई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने ‘सत्यप्रेम की कथा’ को जरा भी प्रभावित नहीं किया। फिल्म के पास कमाई का अच्छा मौका है, बावजूद इसके यह दर्शकों को रिझा नहीं पा रही है। 29 जून को रिलीज हुई ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई अब लगातार गिरती ही जा रही है।

बॉक्स ऑफिस पर Satyaprem Ki Katha, Neeyat और ’72 हूरें’ कैसा परफॉर्म कर रही हैं? किस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है? यहां बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में विस्तार से बता रहे हैं।

Box Office: ओपिंनग डे पर 50 लाख भी नहीं कमा सकी 72 Hoorain, ‘नीयत’ की सुस्‍त शुरुआत, Satyaprem Ki Katha फिसली

‘सत्यप्रेम की कथा’ का 10वें दिन का कलेक्शन:

Satyaprem Ki Katha Collection Day 10: ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 2.85 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन 10वें दिन फिल्म की कमाई थोड़ी सी बढ़ गई। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, इसने 4.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। अब तक फिल्म की कुल कमाई 60.81 करोड़ रुपये हो चुकी है। 10वें दिन ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई में 66.67 पर्सेंट की बढ़त देखी गई। वहीं ऑक्युपेंसी 22.31 पर्सेंट रही। ओपनिंग डे पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर ने रिलीज के तीसरे और चौथे दिन 10.1 करोड़ और 12.15 करोड़ कमाए थे, लेकिन उसके बाद से कमाई लगातार गिर रही है। दूसरे हफ्ते में हर दिन ढाई से चार करोड़ रुपये कमाने में ही इस फिल्म की सांस फूलने लगी है। हालांकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 10 दिन में 84.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

satyaprem ki katha movie

बॉक्‍स ऑफिस पर 72 Hoorain पहले दिन पस्‍त, Neeyat की ठंडी शुरुआत, Satyaprem Ki Katha की हालत 8वें दिन भी सुस्‍त

‘नीयत’ का दूसरे दिन का कलेक्शन

Neeyat Collection Day 2: विद्या बालन की ‘नीयत’ 7 जुलाई को रिलीज हुई और इसकी भी कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.02 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन शनिवार को इसने सिर्फ 1.62 करोड़ रुपये ही कमाए। पहले दो दिनों ही फिल्म की कमाई इतनी सुस्त है, ऐसे में फर्स्ट वीक में यह 6 करोड़ रुपये भी कमा पाए, कहना मुश्किल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘नीयत’ का पहले हफ्ते का नेट कलेक्शन 5 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है।

neeyat box office

Satyaprem Ki Katha critic Review : Kartik Aryan और Kiara Advani की फिल्म देख क्या बोले फिल्म क्रिटिक्स

’72 हूरें’ का दूसरे दिन का कलेक्शन

72 Hoorain Collection Day 2: फिल्म ’72 हूरें’ उसी वक्त से चर्चा में थी, जबसे इसका ट्रेलर रिलीज हुआ। फिल्म पर खूब विवाद भी हुआ है। बावजूद इसके यह फिल्म थिएटर्स में दर्शकों को खींच पाने में विफल रही है। सात जुलाई को रिलीज हुई ’72 हूरें’ ने ओपनिंग डे पर बहुत ही खराब बिजनेस किया। हालांकि दूसरे दिन बेहद मामूली सुधार देखने को मिला। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ’72 हूरें’ ने पहले दिन मात्रा 35 लाख रुपये कमाए थे। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई जरा सी बढ़कर 42 लाख रुपये ही पहुंच पाई। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की ऑक्युपेंसी 11.60 पर्सेंट रही, जबकि ओपनिंग डे पर यह 9.68 पर्सेंट थी।