Ambati Rayudu ने सुपर किंग्स को दिया धोखा, आखिरी वक्त पर खेलने से कर दिया मना

3
Ambati Rayudu ने सुपर किंग्स को दिया धोखा, आखिरी वक्त पर खेलने से कर दिया मना


Ambati Rayudu ने सुपर किंग्स को दिया धोखा, आखिरी वक्त पर खेलने से कर दिया मना

नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू निजी कारणों से अमेरिका के क्रिकेट टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) से हट गए हैं।रायुडू ने जून में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टैक्सास सुपर किंग्स के साथ अनुबंध किया था। उनका यह फैसला ऐसे समय में आया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय खिलाड़ियों के पूर्व निर्धारित संन्यास को रोकने के लिए ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है। भारत के सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते हैं लेकिन सन्यास लेने के बाद वे इनमें खेल सकते हैं।टैक्सास सुपर किंग्स ने बयान में कहा,‘ अंबाती रायुडू निजी कारणों से टैक्सास सुपर किंग्स की तरफ से एमएलसी के पहले सत्र में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’मेजर लीग क्रिकेट अमेरिका में 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने भी एमएलसी में टीम खरीद रखी हैं।

एमएस धोनी ने ऐसे मनाया अपना 42वां जन्मदिन


अंबाती रायुडू ने जीता आखिरी आईपीएल

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में अनुभवी रायुडू, एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए थे। सीएसके
का यह सीजन शानदार गया था। उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवी बार खिताब अपने नाम किया था। अंबाती रायुडू ने फाइनल से पहले ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि वह अपना आखिरी आईपीएल भी जीत कर गए। इससे अच्छी विदाई उनको शायद कभी नहीं मिलती। रायुडू ने अपने आईपीएल करियर में 204 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.2 की औसत से 4348 रन बनाए हैं। रायुडू ने आईपीएल में 1 शतक और 22 अर्धशतक भी जड़े हैं।

ऐसा रहा उनका इंटरनेशनल करियर

अंबाती रायुडू ने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 55 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं। रायुडू ने वनडे में 47 की औसत से 1694 रन बनाए हैं। एकदिवसीय प्रारूप में उनके नाम 3 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी भी है। इसके अलावा टी20 में अंबाती ने सिर्फ 42 रन ही बनाए हैं।
T20 लीग ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को बर्बाद कर दिया? कैसे अर्श से फर्श पर पहुंच गई दो बार की चैंपियनMS Dhoni Birthday: एमएस धोनी के घर जुटा फैंस का हुजूम, माही नहीं मिले तो बंद दरवाजे के सामने काटा केकTilak Varma: टूटे बैट से लगाया रनों का अंबार, कोच उठाते थे खर्च, अब गुदड़ी के लाल की टीम इंडिया में हुई एंट्री



Source link