राजस्थान चुनाव से पहले BJP ने तीन दिग्गजों को दी अहम जिम्मेदारी, प्रह्लाद जोशी बने चुनाव प्रभारी h3>
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को चुनाव प्रभारी का ऐलान कर दिया। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राजस्थान के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) पर भरोसा जताया है। जेपी नड्डा ने प्रह्लाद जोशी को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
प्रह्लाद जोशी को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया है
जयपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। बीजेपी ने चुनावी रणनीति के रहत राजस्थान में तीन दिग्गजों पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया है। वहीं उनके सहयोग के लिए गुजरात के नितिन पटेल और हरियाणा के कुलदीप विश्नोई को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। बता दें, इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होना है।
बीजेपी ने इन लोगों को दी राजस्थान में चुनाव की जिम्मेदारी
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। जेपी नड्डा ने राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया है। जबकि नितिन पटेल को सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कुलदीप विश्नोई को भी सह चुनाव प्रभारी बनाया है।
इन चार राज्यों में होना है विधानसभा का चुनाव
इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews