लखनऊ के इस स्कूल में शूट हुआ था गदर का हैंडपंप वाला सीन, 22 साल देखिए अब कैसी है हालत h3>
करीब 22 साल पहले जब 15 जून को ‘गदर: एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी, तो इसने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ पूरे देश में तहलका मचा दिया था। बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के साथ आमिर खान की ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। लेकिन लोगों ने तारा और सकीना की प्रेम कहानी को इतना प्यार दिया कि इसने रिकॉर्ड कमाई की थी। आज भी लोगों के दिलों में तारा सिंह और सकीना की वो प्रेम कहानी, भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का दर्द बयां करते सीन ताजा हैं। ट्रेन वाला वो सीन भी लोगों के जेहन में जिंदा है, जब लाशें भर-भरकर ट्रेन पाकिस्तान से भारत पहुंची थीं। इस सीन के अलावा एक और सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, और वह सनी देओल के करियर में हमेशा के लिए अमर हो गया। जब भी सनी देओल की बात होती है तो ‘गदर’ के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन का जरूर जिक्र होता है।
क्या आपको याद है कि Gadar Ek Prem Katha में वह हैंडपंप वाला सीन कहां शूट किया गया था? Sunny Deol ने उस आइकॉनिक सीन को कैसे शूट किया था, जानते हैं? ‘फिल्मी फ्राइडे’ में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
गदर में हैंडपंप वाला सीन, फोटो: YouTube
सनी देओल और अमरीश पुरी का फेस-ऑफ
‘गदर: एक प्रेम कथा’ में जब Amrish Puri के साथ सनी देओल का फेस-ऑफ होता है तो वह ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ वाली बात पर भड़क जाते हैं। तब वह गुस्से में चिल्लाते हुए अशरफ अली यानी अमरीश पुरी से कहते हैं कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा…तो दर्शकों के भी रोंगटे खड़े हो गए थे। इसके बाद सनी देओल ने हैंडपंप उखाड़कर फिल्म में पाकिस्तानियों को धो दिया था।
गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल, फोटो: social media
लखनऊ के इस स्कूल में शूट हुआ हैंडपंप सीन
उस सीन को कहां शूट किया था, इस बारे में एक बार अमीषा पटेल ने बताया था। उन्होंने 2022 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस लोकेशन का वीडियो शेयर किया था। वह पार्क दिखाया था, जिसमें ‘गदर’ में तारा सिंह और अशरफ अली के बीच बहस होती है और तारा हैंडपंप उखाड़कर सबको धो डालता है। हालांकि उस जगह में बीते 22 साल में काफी बदलाव आ चुका है। पहले वह जगह वीरान सी थी, पर अब खूब हरियाली और पेड़-पौधे हैं। वहां अब खूबसूरत गार्डन बना दिया गया है और काफी चीजें लगा दी गई हैं। अमीषा ने वीडियो में बताया था कि ‘गदर’ के आइकॉनिक हैंडपंप वाले सीन को लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था।
अनिल शर्मा ने ऐसे क्रिएट हैंडपंप वाला सीन
वहीं इस सीन को लेकर ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बार ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में मजेदार बात बताई थी। अनिल शर्मा ने कहा था कि वह जब इस सीन को लिख रहे थे तो लग रहा था कि पूरी बिल्डिंग उखाड़कर ही अशरफ अली यानी अमरीश पुरी के मुंह पर फेंक दें। लेकिन ऐसा हो पाना संभव नहीं था। इसलिए तब अनिल शर्मा ने तय किया कि सीन में हैंडपंप डाल देते हैं। अनिल शर्मा ने कहा था कि यह सिर्फ हैंडपंप उखाड़ना ही नहीं था, बल्कि वह इमोशन था, जो उस स्थिति में किसी के भी अंदर से फूट सकता था।
कुछ लोगों को पसंद नहीं आया था हैंडपंप वाला सीन
अनिल शर्मा ने बताया था कि जब उन्होंने हैंडपंप वाला सीन लिखा था, तो बहुत से लोग इसके फेवर में नहीं थे। कुछ लोगों को लगा कि हैंडपंप उखाड़ना लॉजिक से परे है। ऐसा हो नहीं सकता। पर अनिल शर्मा के मुताबिक, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो सिर्फ इमोशन पर काम करती हैं और उनमें लॉजिक नहीं चलता।
‘गदर 2’ में बैलगाड़ी का पहिया उठाएंगे सनी देओल
अब ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का दूसरा पार्ट ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज हो रहा है। अब तारा और सकीना का बेटा जीते भी बड़ा हो चुका है। ‘गदर 2’ में अब तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे, पर बेटे और बहू के लिए जाएंगे। और इस बार वह हैंडपंप नहीं बल्कि बैलगाड़ी का पहिया उठाकर छक्के छुड़ाएंगे। इसकी झलक ‘गदर 2’ के टीजर में भी दिख चुकी है।
क्या आपको याद है कि Gadar Ek Prem Katha में वह हैंडपंप वाला सीन कहां शूट किया गया था? Sunny Deol ने उस आइकॉनिक सीन को कैसे शूट किया था, जानते हैं? ‘फिल्मी फ्राइडे’ में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
गदर में हैंडपंप वाला सीन, फोटो: YouTube
सनी देओल और अमरीश पुरी का फेस-ऑफ
‘गदर: एक प्रेम कथा’ में जब Amrish Puri के साथ सनी देओल का फेस-ऑफ होता है तो वह ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ वाली बात पर भड़क जाते हैं। तब वह गुस्से में चिल्लाते हुए अशरफ अली यानी अमरीश पुरी से कहते हैं कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा…तो दर्शकों के भी रोंगटे खड़े हो गए थे। इसके बाद सनी देओल ने हैंडपंप उखाड़कर फिल्म में पाकिस्तानियों को धो दिया था।
गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल, फोटो: social media
लखनऊ के इस स्कूल में शूट हुआ हैंडपंप सीन
उस सीन को कहां शूट किया था, इस बारे में एक बार अमीषा पटेल ने बताया था। उन्होंने 2022 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस लोकेशन का वीडियो शेयर किया था। वह पार्क दिखाया था, जिसमें ‘गदर’ में तारा सिंह और अशरफ अली के बीच बहस होती है और तारा हैंडपंप उखाड़कर सबको धो डालता है। हालांकि उस जगह में बीते 22 साल में काफी बदलाव आ चुका है। पहले वह जगह वीरान सी थी, पर अब खूब हरियाली और पेड़-पौधे हैं। वहां अब खूबसूरत गार्डन बना दिया गया है और काफी चीजें लगा दी गई हैं। अमीषा ने वीडियो में बताया था कि ‘गदर’ के आइकॉनिक हैंडपंप वाले सीन को लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था।
अनिल शर्मा ने ऐसे क्रिएट हैंडपंप वाला सीन
वहीं इस सीन को लेकर ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बार ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में मजेदार बात बताई थी। अनिल शर्मा ने कहा था कि वह जब इस सीन को लिख रहे थे तो लग रहा था कि पूरी बिल्डिंग उखाड़कर ही अशरफ अली यानी अमरीश पुरी के मुंह पर फेंक दें। लेकिन ऐसा हो पाना संभव नहीं था। इसलिए तब अनिल शर्मा ने तय किया कि सीन में हैंडपंप डाल देते हैं। अनिल शर्मा ने कहा था कि यह सिर्फ हैंडपंप उखाड़ना ही नहीं था, बल्कि वह इमोशन था, जो उस स्थिति में किसी के भी अंदर से फूट सकता था।
कुछ लोगों को पसंद नहीं आया था हैंडपंप वाला सीन
अनिल शर्मा ने बताया था कि जब उन्होंने हैंडपंप वाला सीन लिखा था, तो बहुत से लोग इसके फेवर में नहीं थे। कुछ लोगों को लगा कि हैंडपंप उखाड़ना लॉजिक से परे है। ऐसा हो नहीं सकता। पर अनिल शर्मा के मुताबिक, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो सिर्फ इमोशन पर काम करती हैं और उनमें लॉजिक नहीं चलता।
‘गदर 2’ में बैलगाड़ी का पहिया उठाएंगे सनी देओल
अब ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का दूसरा पार्ट ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज हो रहा है। अब तारा और सकीना का बेटा जीते भी बड़ा हो चुका है। ‘गदर 2’ में अब तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे, पर बेटे और बहू के लिए जाएंगे। और इस बार वह हैंडपंप नहीं बल्कि बैलगाड़ी का पहिया उठाकर छक्के छुड़ाएंगे। इसकी झलक ‘गदर 2’ के टीजर में भी दिख चुकी है।