केके पाठक पर नीतीश सरकार में मार, RJD के हमले के बाद JDU मंत्री रत्नेश सदा बोले- दलित विरोधी है अफसर

1
केके पाठक पर नीतीश सरकार में मार, RJD के हमले के बाद JDU मंत्री रत्नेश सदा बोले- दलित विरोधी है अफसर

केके पाठक पर नीतीश सरकार में मार, RJD के हमले के बाद JDU मंत्री रत्नेश सदा बोले- दलित विरोधी है अफसर

ऐप पर पढ़ें

बिहार में शिक्षा विभाग का माहौल इन दिनों काफी गर्म है।  शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद नीतीश सरकार के एक अन्य मंत्री ने विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर गंभीर आरोप लगाया है। जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद उनकी जगह मंत्री बनाए गए रत्नेश सदा ने केके पाठक को सामंत बताया है।  उन्होंने कहा है केके पाठक दलित विरोधी हैं और शिक्षा विभाग में सामंती विचारधारा लागू करने की तैयारी कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपने ही विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तो बिहार की सियासी घमासान मच गया। विपक्षी भाजपा के साथ जदयू ने भी केके पाठक को सही और शिक्षा मंत्री को गलत बता दिया। वहीं राजद नेता भाई बिरेंद्र ने अपने दल मंत्री का बचाव करते हुए के के पाठक को विभाग से हटाने की मांग कर दी। कांग्रेस ने केके पाठक को एक मात्र ईमानदार नहीं बनने की नसीहत दे दी।   इसी बीच नीतीश सरकार के एक और मंत्री रत्नेश सादा ने केके पाठक पर बड़ा आरोप लगाया है।

बिहार के बुड़बक शिक्षा मंत्री…, BJP का बड़ा आरोप; 10-12 करोड़ उगाही न हुई तो PS से पत्र लिखवा कराया लीक

एसएससी कल्याण मंत्री ने कहा है आईएएस केके पाठक विभाग में सामंतवाद की विचारधारा लागू करना चाहते हैं । पिछले दिनों महादलित टोले के बच्चे को लेकर जो गाइडलाइन उन्होंने जारी किया है वह दलित विरोधी है। केके पाठक ने नियम बना लिया है कि 90 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित नहीं कराते हैं तो महादलित टोले के शिक्षक का वेतन काट लिया जाएगा ।  यह गलत नियम है। मंत्री ने कहा कि वेतन काटने की बात एक तुगलकी फरमान है। इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।

 चंद्रशेखर और केके पाठक के झगड़े में अफसर के साथ खड़ी हुई JDU; बीजेपी ने नीतीश को लपेटा


मंत्री रत्नेश सदा ने आगे कहा कि इस नियम में बदलाव होना चाहिए। इसकी जिम्मेदारी वैसे शिक्षकों को दिया जाना चाहिए जिनके वेतन ज्यादा हैं। जिन शिक्षकों का वेतन पहले से कम है उनकी 25 प्रतिशत सैलरी काट लेने का नियम कहीं से अच्छा नहीं है। जब यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया तो मैंने इसका विरोध किया। केके पाठक का व्यवहार मनमाना पूर्ण है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करूंगा।

बताते चलें कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को पीत पत्र भेजा है। मंत्री ने एसीएस पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। मंत्री ने पत्र भेजकर के के पाठक को कई हिदायतें दी है और कहा है कि रॉबिनहुड छवि बनाने का प्रयास न करें।


 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News