अजय देवगन ने मुंबई में खरीदी 45 करोड़ रुपये में नई प्रॉपर्टी, काजोल ने भी 16 करोड़ में खरीदा घर

4
अजय देवगन ने मुंबई में खरीदी 45 करोड़ रुपये में नई प्रॉपर्टी, काजोल ने भी 16 करोड़ में खरीदा घर

अजय देवगन ने मुंबई में खरीदी 45 करोड़ रुपये में नई प्रॉपर्टी, काजोल ने भी 16 करोड़ में खरीदा घर

बॉलीवुड सुपरस्‍टार अजय देवगन ने साल 2021 में मुंबई में जुहू इलाके में 47.5 करोड़ रुपये का एक आलीशान बंगला खरीदा था। अब करीब दो साल बाद उन्‍होंने 45.09 करोड़ रुपये में पांच ऑफिस यूनिट खरीदे हैं। डेटा एनलिस्‍ट फर्म ‘सीआरई मेट्रिक्‍स’ के मुताबिक, अजय देवगन ने यह नया इन्‍वेस्‍टमेंट अंधेरी वेस्‍ट इलाके में किया है। इन पांचों ऑफिस यूनिट का कुल क्षेत्रफल 13,293 स्‍क्‍वायर फीट है।

Ajay Devgn की यह नई प्रॉपर्टी ओशिवारा में स्‍थ‍ित सिग्‍नेचर बिल्‍डिंग में है, जो वीर देसाई रोड से सटा हुआ है। एक्‍टर ने वीर सावरकर प्रोजेक्‍ट नाम के सेलर से यह प्रॉपर्टी खरीदी है। इन पांच ऑफिस यूनिट में से तीन यूनिट सिग्‍नेचर बिल्‍डिंग के 16वें फ्लोर पर है, जो 8,405 स्‍क्‍वायर फीट में फैला हुआ है। इसकी कीमत 30.35 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इसके लिए अजय देवगन ने 1.82 करोड़ रुपये की स्‍टाम्‍प ड्यूटी अदा की है।

19 अप्रैल को करवाई है अजय देवगन ने रजिस्‍ट्री

इसी बिल्‍डिंग के 17वें फ्लोर पर अजय देवगन ने दो और ऑफिस यूनिट खरीदी है, जो 4,893 स्‍क्‍वायर फीट में फैला हुआ है। इसकी कीमत 14.74 करोड़ रुपये है और एक्‍टर ने इसके लिए 88.44 लाख रुपये की स्‍टाम्‍प ड्यूटी चुकाई है। कागजात के मुताबिक, अजय देवगन ने 19 अप्रैल 2023 को इसकी रजिस्‍ट्री करवाई है।
Confirm! अजय देवगन स्टारर इस फिल्म से डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी Rasha Thadani, सामने आई रिलीज डेट
तो काजोल और अजय देवगन की बेटी Nysa Devgn इन्हें कर रही हैं डेट? जानें क्या करता है हैंडसम मुंडा Vedant Mahajan

विशाल वीरेंद्र देवगन के नाम है प्रॉपर्टी

रजिस्‍ट्री ऑफिस के कागजात में ये पांचों ऑफिस यूनिट विशाल वीरेंद्र देवगन के नाम पर रजिस्‍टर्ड हैं। विशाल वीरेंद्र देवगन ही अजय देवगन का असली नाम है। वह बड़े पर्दे पर अजय के नाम से पहचाने जाते हैं।

ajay and kajol

अजय देवगन और काजोल

काजोल ने भी अप्रैल में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

अभी कुछ दिनों पहले ही, अजय देवगन की पत्‍नी और एक्‍ट्रेस काजोल ने भी मुंबई में 16.5 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। यह अपार्टमेंट 2,493 स्‍क्‍वायर फीट का है और इसके साथ चार कार पार्किंग हैं। काजोल ने भी यह प्रॉपर्टी अप्रैल महीने में ही भारत रियलिटी वेंचर्स से खरीदी है। इसकी रजिस्‍ट्री 13 अप्रैल 2023 को करवाई गई है।

Drishyam Korean Remake: कोरियन में रीमेक होने वाली पहली भारतीय फिल्‍म बनी ‘दृश्‍यम’, कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ ऐलान

2021 में खरीदा था बंगला, अभी चल रहा है रेनोवेशन

इससे पहले 2021 में अजय देवगन ने 474.4 स्‍क्‍वायर मीटर का एक आलीशान बंगला जुहू इलाके में खरीदा था। अभी इस घर को रेनोवेट करने का काम किया जा रहा है। इस बंगले के लिए अजय देवगन ने 47.50 करोड़ रुपये खर्च किए। उन्‍होंने इसके लिए 18.75 करोड़ रुपये का बैंक लोन भी लिया है। यह प्रॉपर्टी कपोले कॉपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी का हिस्‍सा है।