मायावती के साथ BJP के पाले में जा रहे हैं ओपी राजभर? महाराष्ट्र की तरह UP में भी बड़े सियासी फेरबदल के आसार

7
मायावती के साथ BJP के पाले में जा रहे हैं ओपी राजभर? महाराष्ट्र की तरह UP में भी बड़े सियासी फेरबदल के आसार

मायावती के साथ BJP के पाले में जा रहे हैं ओपी राजभर? महाराष्ट्र की तरह UP में भी बड़े सियासी फेरबदल के आसार

अभय सिंह, लखनऊः महाराष्ट्र के राजनीतिक उठापटक को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। यूपी में भी महाराष्ट्र की तरह विपक्ष में टूट होने की चर्चाएं जोरो पर चलने लगी हैं। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी में विधायकों के टूटने का बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। इसी बीच ओपी राजभर को लेकर भी तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। खबरों के अनुसार, सुभासपा मुखिया ओपी राजभर जल्द ही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में ओपी राजभर ने मायावती को अपने साथ लाने का दावा किया है। उन्‍होंने कहा कि वह 7 अक्‍टूबर को अपनी पटना रैली में बड़ा खुलासा करेंगे। दरअसल हाल ही में एनसीपी नेता शरद पवार के भतीजे अजित पवार बगावत करके महाराष्ट्र की शिंदे-बीजेपी सरकार का हिस्सा बन गए हैं। अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्य विपक्षी नेता की भूमिका निभा रहे थे लेकिन उनकी इस बगावत से विधानसभा की पूरी तस्वीर ही बदल गई है।

उधर अजित पवार को सरकार में डिप्टी सीएम के पद से नवाजा गया है। इसी क्रम में यूपी में भी चर्चाएं जोरो पर हैं कि सुभासपा मुखिया ओपी राजभर जल्द ही बीजेपी एनडीए के पाले में खड़े दिखाई देंगे। इसको लेकर प्रदेश सरकार और पार्टी के अगवा नेता दिल्ली में आलाकमान से चर्चा भी कर रहे है। चर्चा ये भी है कि अगर ओपी राजभर की बीजेपी से बात बन जाती है तो उन्हें योगी सरकार में बड़े पद की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। हालांकि अजित पवार की तरह डिप्टी सीएम बनने की बेहद कम संभावनाएं हैं, लेकिन फिर भी कैबिनेट मंत्री के रूप में कोई बड़ा विभाग दिया जा सकता है।

इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को एक-दो सीटें भी मिल सकती हैं। यह सबकुछ लोकसभा चुनाव के करीब आते या फिर योगी मंत्रिमंडल के विस्तार के समय संभव हो सकता है। उधर बीजेपी भी अपने कैबिनेट विस्तार में कइयों के पर कतर सकती है। साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक और जातिगत समीकरणों को साध कर ही कैबिनेट विस्तार किए जाने की प्रबल संभावना है।

उधर मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के साथ रिश्ता तोड़े चुके ओपी राजभर ने सपा के कई विधायक टूटने का दावा किया है। उनका कहना है कि कुछ विधायक सरकार में शामिल होना चाहते हैं, और कुछ लोग लोकसभा का टिकट चाहते हैं। साथ ही कुछ विधायक अपने परिवार के सदस्यों को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहते हैं। ऐसे लोग बड़ी संख्या में लाइन में है। राजभर ने अपने बयान में कहा है कि कई लोग उनके संपर्क में भी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर सपा के विधायक बीजेपी में शामिल होते है तो उसमें ओपी राजभर की एक बड़ी भूमिका होगी।

ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि यह टूट कैबिनेट विस्तार के समय हो सकती है। वहीं अगर ऐसे होता है तो आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में विपक्ष को करारा झटका लगने से बीजेपी को फायदा होने के साथ ही यूपी विधानसभा की तस्वीर भी बदल जाएगी। क्योंकि यूपी की कई लोकसभा सीटों पर अकेले ओपी राजभर ही काफी मजबूत है। इनके आने से बीजेपी को बड़ा फायदा हो सकता है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News