राजस्थान में बीजेपी की नई टॉप टीम में फेरबदल, पढ़ें किसका पलड़ा भारी

10
राजस्थान में बीजेपी की नई टॉप टीम में फेरबदल, पढ़ें किसका पलड़ा भारी

राजस्थान में बीजेपी की नई टॉप टीम में फेरबदल, पढ़ें किसका पलड़ा भारी

Rajasthan Politics: राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने अपनी प्रदेश टॉप टीम में फेरबदल किया है। कुछ को नई जिम्मेदारी दी है तो कुछ को टॉप टीम से बाहर किया है। इस सूची के बाद से प्रदेश बीजेपी में गुटबाजी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

 

Rajasthan Chunav 2023 | जयपुर: बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने हाल ही में प्रदेश कार्यकारिणी की नई टीम बनाई है। प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री और प्रदेश मंत्रियों सहित 29 नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया गया। सीपी जोशी की इस नई टीम में पार्टी के फायरब्रांड नेता मदन दिलावर को शामिल नहीं किया गया है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की टीम में दिलावर प्रदेश कार्यकारिणी में थे लेकिन अब उन्हें आउट कर दिया गया है। दूसरी तरफ, वसुंधरा के समर्थक नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष और महामंत्री बनाया गया है। यूं कहा जा सकता है कि सतीश पूनियां के जाने के बाद अब प्रदेश संगठन में राजे की टीम मजबूत हुई है।

हर मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते रहे हैं दिलावर


मदन दिलावर भाजपा के ऐसे नेता है जो हर मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते रहे हैं। विधानसभा में भी हर मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए विरोध करते रहे हैं। पार्टी कार्यालय में कई बार मीडिया से रूबरू होकर बड़े मुद्दों को उठा चुके हैं। सतीश पूनियां के कार्यकाल में दिलावर ने कई बार प्रेस कांफ्रेंस करके विभिन्न मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शनों में दिलावर आगे बढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं लेकिन अब सीपी जोशी की नई टीम में दिलावर को प्रदेश कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है।
Rajasthan Chunav: गहलोत सरकार के मंत्री गुढ़ा ने की ओवैसी से मुलाकात, राजस्थान की सियासत में मचा हड़कंप

वसुंधरा के समर्थकों की हुई एंट्री

वसुंधरा राजे के समर्थक रहे सरदार अजयपाल सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही राजे के कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे प्रभुलाल सैनी को भी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। जितेन्द्र गोठवाल और पूर्व विधायक चुन्नीलाल गरासिया को भी एंट्री दी गई है। जोशी की नई टीम में सतीश पूनियां के समर्थकों को खास तवज्जो नहीं मिली। ऐसे में कहा जा सकता है कि चुनावी साल में राजे समर्थकों को विशेष महत्व दिया गया है।
Rajasthan Chunav: राजस्थान में गहलोत ने खेला बड़ा दांव, चुनावी साल में होगा फायदा या वही ‘ढाक के 3 पात’, पढ़ें ताजा हाल

नई टीम में केन्द्रीय नेताओं को खास तवज्जो

सीपी जोशी की टीम में केन्द्रीय नेताओं को विशेष स्थान दिया गया है। जोशी स्वयं चित्तौड़गढ़ से सांसद है और तीन लोकसभा सांसदों और एक राज्यपाल सांसद को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया। इनमें लोकसभा सांसद बाबा बालकनाथ, सुखबीर सिंह जोनपुरिया, दीया कुमारी और राज्यसभा सांसद नारायण लाल पंचारिया शामिल हैं। दो पूर्व सांसद सीआर चौधरी और संतोष अहलावत को भी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। अनुभवी नेताओं के साथ युवा नेताओं को भी खास स्थान दिया गया है। (रिपोर्ट- रामस्वरूप लामरोड़)

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News