सलमान खान की हालत गांव के चबूतरे पर बैठे ताऊ जैसी तो नहीं, जो किसिंग पर मचा दिया इतना बवाल?

22
सलमान खान की हालत गांव के चबूतरे पर बैठे ताऊ जैसी तो नहीं, जो किसिंग पर मचा दिया इतना बवाल?

सलमान खान की हालत गांव के चबूतरे पर बैठे ताऊ जैसी तो नहीं, जो किसिंग पर मचा दिया इतना बवाल?

लो, एक बार फिर दर्शकों को आप सबने मिलकर अच्छी तरह से मूर्ख बना लिया है। साफ-सुथरी फिल्मों के लिए जाने जानेवाले सलमान खान भी अपने फैन्स की नजरों में चार सीढ़ियां जरूर ऊपर चढ़ गए। लेकिन पूरा वाकिया कुछ इसी कहावत पर फिट नजर आ रहा कि- 100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज को। एक ऐसा शो जो ‘फैमिली शो’ खुद को कहता तो है लेकिन इस थीम पर चलने का दम नहीं रखता।माना कि सलमान खान ओटीटी पर ‘बिग बॉस’ लेकर पहली बार हाजिर हुए हैं और आने से पहले घोषणा भी कर डाली कि हमारे शो पर कल्चर को खराब करने वाली कोई चीज नहीं होगी। बहुत अच्छा, लोगों में ये सब सुनकर भरोसा भी खूब जगा। जिस ओटीटी पर लगभग हर वेब सीरीज में गंदगी खुलेआम परोसी जा रही है वहां सलमान खान ने ये सब कहकर सबका दिल भी जीत लिया। लेकिन फिर आखिरकार हुआ वही जो अब तक इस शो में होता आया है। आलम तो ऐसे भी रहे थे फैमिली शो बताकर प्राइम टाइम पर दिखाए जाने वाले इस शोज़ को अपनी हदें पार करने की वजह से इसे देर रात 10:30 बजे के टाइम पर भी फिक्स करना पड़ा था।

आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किसिंग वाले कॉन्टेंट पर सलमान इतना क्यों बरसे?

सलमान खान ने जिस तरह से आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किसिंग वाले कॉन्टेंट पर उनकी और बाकी घरवालों की भी क्लास ली, उनकी बड़ी वाहवाही हो रही है। ऐसा लगा जैसे सलमान अपने वादों पर पक्के निकले हैं और क्या खरी-खरी सुनाई है उन्होंने घर वालों को। kiss करने वालों को तो उन्होंने नहीं ही बख्शा, उन्हें भी ढील नहीं दी जो इस पूरे टैंट्रम का हिस्सा रहे। मसलन अविनाश सचदेव, जिन्होंने अकांक्षा और जद को किस करने का टास्क दिया था, उनकी भी खैर नहीं रही। शायद सलमान भूल गए कि ‘बिग बॉस 13’ में अमीषा पटेल ने एक टास्क दिया था जिसमें घरवालों को अंडा और टमाटर जैसे घर का राशन मुंह से मुंह में देना था। खैर ये अच्छा ट्रिक है, ओटीटी प्लैटफॉर्म पर साफ-सुथरे फैमिली शो का वादा करने वाले सलमान महान तो बने ही, चैनल ने भी खूब टीआरपी बटोरी। इस किस वाली कहानी को खूब उछाला गया, ओटीटी प्लैटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े पोस्टर्स के साथ रिलीज किया और आखिरकार ‘वीकेंड का वार’ में हम दर्शकों को उल्लू बनाने की बारी आ ही गई। हमने बड़ा स्वाद भी आया और मन ही मन कहा… वाह सलमान वाह, दिल लूट लिया आपने। आप तो किस तक बर्दाश्त नहीं कर सकते अपने शो में, क्या फैमिली मैन टाइप के हीरो हैं आप। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या आपके शो में ये पहली बार हुआ है? या आपने ऐसा करने वालों की क्लास पहली बार लगाई है? नहीं… आपको शो में इससे पहले भी गंध मचा है और खूब मचा है। आपने पहले भी क्लास लगाई है, लेकिन फायदा क्या है जब ना ना करके भी हर बार ड्रामा घूमकर वही होता है। लगता है आपकी बातों का असर कभी किसी पर पड़ने वाला नहीं है।

हर बार फैमिली शो कहते हो और दिखाते हो Splitsvilla

आज से कई साल पहले आपके इस शो को फैमिली शो की जगह लोगों ने इसे फ्लर्टिंग और लव, रोमांस वाले शो का टैग दे दिया था, जो Splitsvilla से काफी मिलता है। कह दिया गया था कि ये फैमिली शो नहीं रहा और बच्चे-बूढ़ों के लिए सही नहीं। इस घर में वो-वो हुआ जिसकी सीधे-सादे दर्शकों ने शायद उम्मीद भी नहीं की थी। हम ‘बिग बॉस 11’ में दिखे पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को कैसे भूल सकते हैं, जिन्होंने शो का टेस्ट ही बदल दिया था। ओटीटी से बहुत पहले ये दोनों ओटीटी वाले कॉन्टेंट इसी ‘बिग बॉस’ के कैमरों के सामने दिखा चुके हैं। उन कैमरों ने भी उन्हें खूब कैप्चर किया और शो के एपिसोड में उन्हें दिखाया भी। कभी पुनीश की गोद में बंदगी, कभी एक-दूसरे को किस तो कभी आधे घंटे तक बाथरूम में बंद रहे। मजेदार ये है कि उनके इन सारे मोमेंट्स को ‘बिग बॉस’ ने अपने दर्शकों को दिखाया भी।

Bigg Boss contestants who got intimate on the show

एक नहीं, खूब हो चुके हैं ऐसे ड्रामे

सलमान ने इस शो को होस्ट करने की शुरूआत ही’बिग बॉस 4′ से की थी और इसी शो में अश्मित पटेल और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक भी टीवी पर सरेआम किस करते हुए नजर आए थे। दोनों की नजदीकियों ने शो को जमकर टीआरपी दी, जिसे खूब भुनाया गया था। घर में देर रात को एक-दूसरे को किस करना, एक-दूसरे को मसाज देना और लोगों ने नहीं देखा क्या। अक्सर वीना मलिक और अश्मित पटेल शो के दौरान एक ही कम्बल में भी दिखा करते थे। ‘बिग बॉस 8’ भी तो सलमान खान आपने ही होस्ट किया था और तब भी लोगों को वहीं कॉन्टेंट दिखाया गया। इस शो में उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना का वो देर रात वाला लिप लॉक भी तो आपके ही शो में हुआ। इसी शो में गौतम गुलाटी और डियांड्रा की केमिस्ट्री भी कुछ इसी राह पर बढ़ी थी।

Bigg Boss contestants who got intimate on the show

तब भी सलमान खान ने लगाई थी जमकर क्लास

‘बिग बॉस 10’ में भी बानी जे और गौरव चोपड़ा को कुछ ऐसा टास्क दिया गया था जिसमें दोनों को बार-बार बाथ टब में साथ जाना पड़ता था और दोनों कभी नहीं हिचकिचाए। इन दोनों ने शो में काफी स्टीमी सीन दिए जिसकी खूब चर्चा रही थी। ‘बिग बॉस 14’ के ऐजाज खान और पवित्रा पूनिया का रोमांस भी कुछ कम नहीं दिखा। ‘बिग बॉस 15’ में ईशान सहगल और मायशा अय्यर ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। तब भी सलमान खान ने इन लोगों की क्लास ली थी। उन्होंने कहा भी था कि आप जो कर रहे हैं वो नैशनल टीवी पर दिख रहा है। घर के नियमों का पालन न करने के लिए उन्होंने सबकी क्लास लगाई थी। ये सारे उदाहरण उन किस्सों को याद करने के लिए नहीं दिया जा रहा बल्कि इसलिए कि क्या फायदा सलमान के इस क्लास का जब हर बार इतना कहने के बावजूद हाल एक जैसा ही है।

Bigg Boss contestants who got intimate on the show

सलमान… आपकी गांव के चबूतरे पर बैठे उस ताऊ जैसी हालत

वैसे तो ‘बिग बॉस’ के कैमरे की नजरों से कुछ नहीं बचता, तो फिर जब ये सब शुरू हो रहा होता है तब क्यों नहीं उन्हें रोका और टोका जाता है। उसी वक्त क्यों नहीं ‘बिग बॉस’ उन मौकों के मजे लेने की बजाया लोगों को अपने कमरे में बुलाकर झाड़ लगाते हैं। हो तो ऐसा भी सकता था न कि ‘बिग बॉस’ अकांक्षा और जद हो किस करने से पहले ही अल्टीमेटम देते। वो चाहते तो इस ड्रामे को रोक सकते थे। सच ये है कि वो ऐसा करेंगे नहीं क्योंकि ‘फैमिली शो’ की ऐसी-तैसी करने वाले ऐसे ही कॉन्टेंट इनकी टीआरपी हैं, इसे हाथ से जाने नहीं दिया जा सकता। और टीआरपी तो ऐसी गलतियां करने वालों पर सलमान का ‘गुस्सा’ भी है जिसका घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी वीकेंड पर इंतजार रहता है। और भला शो उस मौके को कैसे न भुनाए, जितना बड़ा ड्रामा उतना बड़ा गुस्सा और उतनी ज्यादा टीआरपी। बेसिकली हर तरीके से आपके तो दोनों हाथों में लड्डू है। बस, जो लोग आपकी बातों को सच मानकर बच्चों के साथ ‘बिग बॉस’ ओटीटी पर बैठने लगे थे, उससे बड़ा मूर्ख कोई नहीं। और अंत में यही कि सलमान आपका हाल गांव के चबूतरे पर बैठे उस ताऊ जैसी हालत न हो जाए, जो डांट तो सबको लगाते हैं लेकिन फर्क किसी को नहीं पड़ता। दम है तो अपने शो को दाग से बचाने के लिए ऐसे कंटेस्टेंट को निकाल बाहर फेंकिए उनकी ऐसी गलतियों पर!

(नोट: इस आर्टिकल के कॉन्टेंट लेखक के अपने विचार हैं)