Rajasthan Election: गहलोत सरकार का बड़ा दांव: ऐसे आप भी कमा सकते हैं 5 लाख रुपए महीने | Now CM Ashok Gehlot Government Pay To Influencer For Ad Of Rajasthan Assembly Elections | News 4 Social h3>
Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे ही वैसे राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए अपने कील कांटे के साथ जुट गईं है। कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए कोई दांव नहीं छोड़ना चाहती है।
जयपुर। Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे ही वैसे राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए अपने कील कांटे के साथ जुट गईं है। कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए कोई दांव नहीं छोड़ना चाहती है। तो अब वह अपने कामों का प्रचार इन्फ्लुएंसर्स के जरिए करेगी। जिसके लिए भारी रकम देगी।
राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान सीएम अशोक गहलोत अब सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर्स की मदद लेंगे। इन इन्फ्लुएंसर्स की मदद राजस्थान सरकार अपने कामों को जनता के बीच पहुंचाएगी। सरकार की मदद करने के लिए इन चयनित इन्फ्लुएंसर्स को मुंहमांगी कीमत देगी। सरकार के अनुसार ए कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर्स को करीब पांच लाख रुपए अदा करेगी। इस संदर्भ में राजस्थान सरकार ने 26 जून को एक अधिसूचना भी जारी की है।
Good News: गहलोत सरकार ने निकाली बंपर नौकरियां, एक साथ हजारों पदों पर होगी भर्ती
प्रचार के लिए अब इन्फ्लुएंसर्स पर सरकार की नजर
गहलोत सरकार अब प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ अपने विकास कार्यों और जन कल्याण कार्यक्रमों के प्रचार के लिए सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसी साइटों का सहारा लेगी। और उन्हें विज्ञापन देगी। साथ ही सोशल मीडिया की दुनिया में दखल रखने वाले प्रभावशाली इन्फ्लुएंसर्स को चुनेगी।
इन्फ्लुएंसर्स की बनाई गई है चार केटेगरी
राजस्थान सरकार की जारी अधिसूचना के आधार पर गहलोत सरकार फॉलोअर्स की संख्या, उनके पोस्ट करने की आवृत्ति के आधार पर चार प्रकार के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की पहचान की है।
फॉलोअर्स के अनुसार तय होगी इन्फ्लुएंसर्स की केटेगरी
जिसमें न्यूनतम 10 लाख फॉलोअर्स वाले इन्फ्लुएंसर्स को ‘ए’ श्रेणी में रखा गया है। आएंगे। ‘बी’ ग्रुप में 5 लाख फॉलोअर्स वाले शामिल होंगे। ‘सी’ ग्रुप में 1 लाख फॉलोअर्स वाले यूजर्स शामिल होंगे। कम से कम 10,000 फॉलोअर्स वाले लोग डी श्रेणी में आएंगे।
साल में दो बार होगा इंक्रीमेंट, युवाओं को मिलेंगे नौकरी के अवसर, अब नए जिलों के गठन को लेकर आई ये बड़ी खबर
छह माह तक का देखा जाएगा रिकार्ड
फॉलोअर्स की संख्या के साथ ही एक और मानदंड है कि, जिसमें यह देखा जाएगा कि, बीते छह माह में हर महीने कितने वीडियो और अन्य पोस्ट की गईं हैं। श्रेणी ‘ए’ के लिए प्रति माह 150 पोस्ट या 100 वीडियो जबकि श्रेणी ‘बी’ के लिए 60 वीडियो या 100 पोस्ट तय की गईं हैं।
इन्फ्लुएंसर्स को मिलेगी भारी रकम
इसी आधार पर इन इन्फ्लुएंसर्स को पैसे दिए जाएंगे। ‘ए’ श्रेणी के लिए पांच लाख रुपए, ‘बी’ श्रेणी के लिए दो लाख रुपए, ‘सी’ श्रेणी के लिए 50,000 रुपए और ‘डी’ श्रेणी के लिए 10,000 रुपए दिए जाएंगे। साथ इन लोगों सतर्क भी किया गया है कि, कोई भी राष्ट्र-विरोधी या अश्लील सामग्री पोस्ट करने पर कार्रवाई की जाएगी।