Ghaziabad News: MCD पर दर्ज होगी एफआईआर, गाजियाबाद मेयर सुनीता दयाल बोलीं हो रहा विचार

1
Ghaziabad News: MCD पर दर्ज होगी एफआईआर, गाजियाबाद मेयर सुनीता दयाल बोलीं हो रहा विचार

Ghaziabad News: MCD पर दर्ज होगी एफआईआर, गाजियाबाद मेयर सुनीता दयाल बोलीं हो रहा विचार

गाजियाबाद नगर निगम और एमसीडी के बीच कूड़े को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। गाजियाबाद मेयर ने कहा कि एमसीडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे।

 

गाजियाबाद: दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डालने आए 11 ट्रकों को अभी तक पकड़ के रखने के विवाद ने अब नया तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब गाजियाबाद नगर निगम दिल्ली को नोटिस जारी करने की तैयारी में है।गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल का कहना है कि अभी एमसीडी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद अगर जरूरत पड़ी तो एमसीडी के खिलाफ एमआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके लिए निगम गाजियाबाद गंभीरता से विचार कर रहा है। पिछले दिनों गाजियाबाद में कूड़ा डालने के लिए आए एमसीडी के 11 ट्रक मेयर ने पकड़े थे। इस मामले में नंदग्राम थाने में नगर निगम की ओर से जीरोन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वहीं एमसीडी के सभी 11 वाहनों को पुलिस अभी तक जब्त कर चुकी है।

मेयर ने बताया कि दिल्ली एमसीडी का कहना है कि वह गाजियाबाद एरिया में आरडीएफ यानी रिफ्यूज़ डिराइव्ड फ्यूल डाल रहे हैं। एमसीडी बताने की कोशिश कर रहा है कि वह गाजियाबाद में एक कीमती कोई वस्तु डाल रहे हैं। गाजियाबाद में एमसीडी की ओर से कूड़ा डालकर यहां की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है। दिल्ली एमसीडी के इस बयान का जवाब नगर निगम देने जा रहा है। गाजियाबाद में कूड़ा डालने के मामले में एमसीडी को निगम गाजियाबाद कारण बताओ नोटिस जारी करेगा।

कंपनी के खिलाफ जांच शुरू हुई

दिल्ली के कूड़े को गाजियाबाद में अपनी साइट पर डलवाने की आरोपी कंपनी जीरोन के मामले में अब विभागीय जांच शुरू हो गई है। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ की ओर से जांच के आदेश दिए गए। जांच करने की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को सौंपी गई है। नगर आयुक्त ने दो दिनों के अंदर अपर नगर आयुक्त को जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। नगर निगम यह पता करना चाहता है कि दिल्ली का कूड़ा जिस तरह से हर रोज बड़ी मात्रा में गाजियाबाद में डाला जा रहा था क्या इस में निगम के भी कुछ कर्मचारी या अधिकारियों को इसकी जानकारी थी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News