BB OTT 2 Ep 14 Live: आकांक्षा और जद हदीद का स्टीमी लिपलॉक देख शर्म से पानी-पानी हुए घरवाले, बिगड़ी फलक की हालत h3>
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में हर बीतते दिन के साथ चीजें गरमाती जा रही हैं। एक तरफ जहां आधे से ज्यादा घरवाले ‘फुकरा इंसान’ अभिषेक मल्हान के खिलाफ खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर जद हदीद और आकांक्षा पुरी के बीच अलग ही खिचड़ी पक रही है। 29 जून के एपिसोड में घर में खूब कोहराम मचा। एक तरफ बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी की गंदी लड़ाई हो गई, वहीं दूसरी ओर पूजा भट्ट और अभिषेक के बीच भी बहस हुई। हालांकि बाद में पूजा और अभिषेक ने पैचअप कर लिया।अब 30 जून के एपिसोड में और बवाल मचेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब अभिषेक घर के नए कैप्टन बन जाएंगे। पहले जद हदीद कैप्टन बनते हैं। लेकिन बिग बॉस, अभिषेक को एक सीक्रेट टास्क देते हैं, जिसके बाद जद की कैप्टेंसी रद्द कर दी जाती है, और अभिषेक नए कैप्टन बनते हैं। वहीं दूसरी ओर, एक चैलेंज दिए जाने के बाद आकांक्षा पुरी और जद हदीद ने 30 सेकेंड लंबा फ्रेंच किस किया, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए।
ईद पर लड़ पड़ीं मनीषा और बेबिका
दिन की शुरुआत होती है और सभी लोग ईद के जश्न में डूब जाते हैं। मनीषा और बाकी लोग एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हैं। बाद में मनीषा किचन में बेबिका को बोलती हैं कि वह गैस कम कर लें क्योंकि पूरी जल रही है। लेकिन इसी बात पर बेबिका और मनीषा का झगड़ा हो जाता है। दोनों एक-दूसरे को खूब जली-कटी सुनाती हैं। बेबिका की बातें सुनकर मनीषा रोने लगती हैं। मनीषा, बेबिका को भूतनी और चुड़ैल बोलती हैं। बेबिका झगड़े के बीच सीमा लांघ जाती हैं और मनीषा पर पर्सनल कमेंट करती हैं। पूजा भट्ट और फलक नाज बीच में दखल देती हैं और कहती हैं बेबिका गलत बातें बोल रही हैं। बेबिका मुद्दा बना देती हैं और रोने लगती हैं। पूजा, बेबिका को खूब समझाती हैं और कहती हैं कि वह गलत हैं और उन्होंने मनीषा के साथ सही नहीं किया।
आकांक्षा और जद हदीद ने किया फ्रेंच किस
बिग बॉस टीम और टीम बी के लिए नए टास्क की अनाउंसमेंट करते हैं। एक टीम को दूसरे टीम के लोगों से गुलामों की तरह काम करवाना होगा। दोनों टीम के लोग एक-दूसरे को कुछ टास्क देते हैं, और वो करने होते हैं। जैसे अभिषेक को जमीन पर ब्टरफ्लाई स्विम का टास्क दिया जाता है। अविनाश सचदेव चैलेंज देते हैं कि आकांक्षा पुरी को जद हदीद को पांच मिनट के लिए लिप किस करना होगा। वह नहीं मानतीं तो टाइम घटाकर 30 सेकेंड कर दिया जाता है। इसके बाद आकांक्षा और जद हदीद 30 सेकेंड का फ्रेंच किस करते हैं। उन्हें देख पूजा भट्ट और फलक हैरान रह जाती हैं। बाकी सब भी शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं। आकांक्षा और जद किस करने से नहीं रुकते तो अभिषेक और पूजा उन्हें हटने के लिए बोलते हैं।
जद ने आकांक्षा को कहा ‘बेड किसर’ तो भड़कीं पूजा भट्ट
बाद में जद हदीद कहते हैं कि आकांक्षा बेड किसर हैं। इस पर पूजा भड़क जाती हैं और जद को सुना देती हैं। पूजा कहती हैं कि एक लड़की सबके सामने किस करते हुए घबराएगी नहीं तो और क्या करेगी। आकांक्षा कहती हैं कि शूट में भी तो 10 एक्टर्स को करते हैं किस। यह हमारे काम का हिस्सा है। तो कोई दिक्कत नहीं है। दोनों टीमें इसके बाद एक-दूसरे से टेढ़े-मेढ़े टास्क करवाती हैं। अभिषेक ने बेबिका से कहा कि वह सबसे यह कहकर माफी मांगें कि मुझे माफ कर दो। मुझे फेस रीडिंग नहीं आती। मैंने गलत फेस रीडिंग की। उधर अभिषेक, फलक को टास्क देते हैं कि उन्हें 10 प्याज खाने हैं। फलक टास्क करती हैं, लेकिन इस दौरान उनकी हालत बिगड़ जाती है। इस तरह दोनों टीमों की तरफ से टास्क चलते रहते हैं।
टीम बी जीती, मिला यह विशेषाधिकार
इसके बाद पूरे घर में आकांक्षा और जद हदीद का लिपलॉक चर्चा का विषय बन जाता है। पूजा भट्ट बाद में अविनाश और फलक को बताती हैं कि जद ने उनसे कहा था कि उन्हें असहज महसूस हो रहा है क्योंकि आकांक्षा उनके करीब आने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए। तो पूजा ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें जो सही लगे अभी करें। लेकिन जब टास्क हुआ तो जद हदीद ने आकांक्षा को फ्रेंच किस किया और इंजॉय भी किया। पूजा बताती हैं कि जद ने कहा था कि वह उन्हें किस करना चाहते थे। इसी बीच बिग बॉस बताते हैं कि टीम बी ने टास्क जीत लिया है। उन्हें एक विशेषाधिकार मिलता है कि घर का अगला कैप्टन उन्हीं में से एक बनेगा। यानी मनीषा, आकांक्षा, अभिषेक, जिया और जद में से कोई एक होगा। सब आपसी सहमति से जद हदीद को कैप्टन चुनते हैं। घर चलाने की जिम्मेदारी जद को दी जाती है।
ईद पर लड़ पड़ीं मनीषा और बेबिका
दिन की शुरुआत होती है और सभी लोग ईद के जश्न में डूब जाते हैं। मनीषा और बाकी लोग एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हैं। बाद में मनीषा किचन में बेबिका को बोलती हैं कि वह गैस कम कर लें क्योंकि पूरी जल रही है। लेकिन इसी बात पर बेबिका और मनीषा का झगड़ा हो जाता है। दोनों एक-दूसरे को खूब जली-कटी सुनाती हैं। बेबिका की बातें सुनकर मनीषा रोने लगती हैं। मनीषा, बेबिका को भूतनी और चुड़ैल बोलती हैं। बेबिका झगड़े के बीच सीमा लांघ जाती हैं और मनीषा पर पर्सनल कमेंट करती हैं। पूजा भट्ट और फलक नाज बीच में दखल देती हैं और कहती हैं बेबिका गलत बातें बोल रही हैं। बेबिका मुद्दा बना देती हैं और रोने लगती हैं। पूजा, बेबिका को खूब समझाती हैं और कहती हैं कि वह गलत हैं और उन्होंने मनीषा के साथ सही नहीं किया।
आकांक्षा और जद हदीद ने किया फ्रेंच किस
बिग बॉस टीम और टीम बी के लिए नए टास्क की अनाउंसमेंट करते हैं। एक टीम को दूसरे टीम के लोगों से गुलामों की तरह काम करवाना होगा। दोनों टीम के लोग एक-दूसरे को कुछ टास्क देते हैं, और वो करने होते हैं। जैसे अभिषेक को जमीन पर ब्टरफ्लाई स्विम का टास्क दिया जाता है। अविनाश सचदेव चैलेंज देते हैं कि आकांक्षा पुरी को जद हदीद को पांच मिनट के लिए लिप किस करना होगा। वह नहीं मानतीं तो टाइम घटाकर 30 सेकेंड कर दिया जाता है। इसके बाद आकांक्षा और जद हदीद 30 सेकेंड का फ्रेंच किस करते हैं। उन्हें देख पूजा भट्ट और फलक हैरान रह जाती हैं। बाकी सब भी शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं। आकांक्षा और जद किस करने से नहीं रुकते तो अभिषेक और पूजा उन्हें हटने के लिए बोलते हैं।
जद ने आकांक्षा को कहा ‘बेड किसर’ तो भड़कीं पूजा भट्ट
बाद में जद हदीद कहते हैं कि आकांक्षा बेड किसर हैं। इस पर पूजा भड़क जाती हैं और जद को सुना देती हैं। पूजा कहती हैं कि एक लड़की सबके सामने किस करते हुए घबराएगी नहीं तो और क्या करेगी। आकांक्षा कहती हैं कि शूट में भी तो 10 एक्टर्स को करते हैं किस। यह हमारे काम का हिस्सा है। तो कोई दिक्कत नहीं है। दोनों टीमें इसके बाद एक-दूसरे से टेढ़े-मेढ़े टास्क करवाती हैं। अभिषेक ने बेबिका से कहा कि वह सबसे यह कहकर माफी मांगें कि मुझे माफ कर दो। मुझे फेस रीडिंग नहीं आती। मैंने गलत फेस रीडिंग की। उधर अभिषेक, फलक को टास्क देते हैं कि उन्हें 10 प्याज खाने हैं। फलक टास्क करती हैं, लेकिन इस दौरान उनकी हालत बिगड़ जाती है। इस तरह दोनों टीमों की तरफ से टास्क चलते रहते हैं।
टीम बी जीती, मिला यह विशेषाधिकार
इसके बाद पूरे घर में आकांक्षा और जद हदीद का लिपलॉक चर्चा का विषय बन जाता है। पूजा भट्ट बाद में अविनाश और फलक को बताती हैं कि जद ने उनसे कहा था कि उन्हें असहज महसूस हो रहा है क्योंकि आकांक्षा उनके करीब आने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए। तो पूजा ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें जो सही लगे अभी करें। लेकिन जब टास्क हुआ तो जद हदीद ने आकांक्षा को फ्रेंच किस किया और इंजॉय भी किया। पूजा बताती हैं कि जद ने कहा था कि वह उन्हें किस करना चाहते थे। इसी बीच बिग बॉस बताते हैं कि टीम बी ने टास्क जीत लिया है। उन्हें एक विशेषाधिकार मिलता है कि घर का अगला कैप्टन उन्हीं में से एक बनेगा। यानी मनीषा, आकांक्षा, अभिषेक, जिया और जद में से कोई एक होगा। सब आपसी सहमति से जद हदीद को कैप्टन चुनते हैं। घर चलाने की जिम्मेदारी जद को दी जाती है।