22 साल का नौजवान और बिहार में रेड कॉरिडोर को जिंदा करने की साजिश, NIA की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

7
22 साल का नौजवान और बिहार में रेड कॉरिडोर को जिंदा करने की साजिश, NIA की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

22 साल का नौजवान और बिहार में रेड कॉरिडोर को जिंदा करने की साजिश, NIA की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

Nia Chargesheet In Bihar Naxal Case : बिहार में नक्सलियों के फिर से पांव जमाने की साजिश को लेकर NIA ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में एक नया नाम भी सामने आया है। एक 22 साल का नौजवान नक्सलियों के फंडिग प्लान की अहम कड़ी था।

 

नई दिल्ली: एनआईए ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की मगध क्षेत्रीय इकाई को फिर से खड़ा करने की साजिश का खुलासा किया था। अब इस मामले में NIA ने अपनी पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी। नक्सलियों के पैर जमाने के लिए पैसा जुटाने की साजिश का भी खुलासा किया गया है। NIA ने बताया कि इसी कड़ी में औरंगाबाद जिले के 22 वर्षीय अभिनव उर्फ गौरव कुमार उर्फ बिट्टू के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई। अभिनव के खिलाफ रांची की विशेष एनआईए अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया गया।
उसने कहा कि तीन जनवरी को गिरफ्तार किए गए अभिनव पर भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैंं।

बिहार में रेड कॉरिडोर को जिंदा करने की साजिश

एनआईए ने अपनी जांच का हवाला देते हुए कहा कि भाकपा (माओवादी) का कैडर अभिनव प्रतिबंधित नक्सली संगठन के लिए धन जुटाने की साजिश का हिस्सा था। NIA ने कहा, ‘यह भी पाया गया कि उसने मगध क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) को फिर से खड़ा करने के लिए भाकपा (माओवादी) के पूर्व कैडर को प्रेरित किया था। अभिनव ने संगठन के कार्यकर्ताओं और झारखंड और बिहार में मगध क्षेत्र के अन्य हितधारकों के बीच एक माध्यम के रूप में काम किया था।’ एनआईए ने 2021 में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था जब उसे पता चला कि भाकपा (माओवादी) कैडर और ओवरग्राउंड वर्कर (ओडब्ल्यूजी) आतंकी वित्तपोषण नेटवर्क चला रहे हैं। एजेंसी ने कहा कि उक्त साजिश का उद्देश्य मगध क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को पुनर्जीवित करने और मजबूत करने के लिए विभिन्न जेलों में बंद कैदियों और भूमिगत सदस्यों के साथ सक्रिय संपर्क करते हुए हथियार और गोला-बारूद की खरीद और नए कैडरों की भर्ती के लिए धन जुटाना था।
बिहार में नक्सली बना रहे ‘रिवाइवल प्लान’, NIA का सनसनीखेज खुलासा… होशियार रहें

तीन खूंखार नक्सली पहले ही हो चुके गिरफ्तार

एनआईए ने इस मामले में तीन अन्य आरोपियों-तरुण कुमार, प्रद्युम्न शर्मा और आनंदी पासवान को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने 20 जनवरी को दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। एनआईए की जांच के अनुसार, शर्मा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी और अपने हिंसक और विध्वंसक षड्यंत्रों को आगे बढ़ाने के लिए हथियार और गोला-बारूद की खरीद के लिए ठेकेदारों से जबरन वसूली सहित विभिन्न स्रोतों से धन जुटा रहे थे। इसमें कहा गया है कि वे भाकपा (माओवादी) कैडर के प्रशिक्षण में भी लिप्त हुए थे। एजेंसी ने कहा कि साजिश को पूरी तरह से उजागर करने के लिए आगे की जांच जारी है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Patna News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News