राजस्थान में आज बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन, विधायक-सांसद राजभवन तक करेंगे पैदल मार्च, घेरेंगे गहलोत सरकार को h3>
Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी की ओर से शुक्रवार 23 जून की दोपहर साढे 12 बजे बीजेपी मुख्यालय से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। भ्रष्टाचार के मामलों गहलोत सरकार को घेरने के लिए आज बीजेपी बड़ा आंदोलन करेगी।
हाइलाइट्स
बीजेपी के विधायक, सांसद राजभवन तक करेंगे पैदल मार्च
सरकार के खिलाफ राज्यपाल को देंगे ज्ञापन
भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर बीजेपी का हल्ला बोल
जयपुर: भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की ओर से छेड़े गए आन्दोलन ने अब बड़ा रूप ले लिया है। प्रदेश भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए प्रदेशव्यापी आन्दोलन की रणनीति तैयार कर ली है। भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश भाजपा कल शुक्रवार बीजेपी मुख्यालय से राजभवन तक पैदल मार्च करेगी। इस मार्च में बीजेपी के सभी विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पार्टी का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों में जांच के निर्देश देने का आग्रह करेंगे। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भ्रष्ट सरकार के सारे काले कारनामें उजागर किए जा रहे हैं लेकिन पर्याप्त सबूत और तथ्य दिए जाने के बावजूद भी सरकार जांच नहीं करवाना चाहती।
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का धरना जबरन उठाया पुलिस ने
आईटी विभाग के बाद जलदाय विभाग में हजारों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय सतर्कता आयोग में परिवाद दिया था। बाद में डॉ. मीणा जलदाय मंत्री और जलदाय विभाग के एसीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने अशोक नगर थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद वे अशोक नगर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। दो दिन बाद गुरुवार 22 जून की सुबह जब डॉ. किरोड़ीलाल मीणा नहाने के लिए अपने आवास पर गए तक तब पुलिस ने धरना स्थल को खाली करा कर बेरिकेड्स लगा दिए। बाद में डॉ. मीणा दोबारा से धरना स्थल की ओर आने लगे तो पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया।
चाकसू थाने पहुंचे कई पदाधिकारी और विधायक
बीच सड़क पर धरना देकर बैठने पर पुलिस ने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सहित उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस वाहनों में बैठाकर चाकसू थाने ले जाया गया। जानकारी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित कई विधायक और सैंकड़ों पदाधिकारी चाकसू थाने पहुंच गए। दिनभर वहां गहमा गहमी का दौर चला। बाद में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने आगे के आन्दोलन की रणनीति तय की। भ्रष्टाचार के मामले में राज्यव्यापी आन्दोलन का निर्णय लिया गया। इसी के तहत शुक्रवार 23 जून की दोपहर साढे 12 बजे बीजेपी मुख्यालय से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला जाएगा और राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews