भोपाल के बाद इंदौर में गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, पांच युवकों ने बेरहमी से एक युवक को पीटा

8
भोपाल के बाद इंदौर में गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, पांच युवकों ने बेरहमी से एक युवक को पीटा

भोपाल के बाद इंदौर में गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, पांच युवकों ने बेरहमी से एक युवक को पीटा

इंदौर: भोपाल के बाद इंदौर (Indore News In Hindi) में भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। पांच बदमाश एक व्यक्ति को अपने पैर पड़ने की बात पर पिटाई करते नजर आ रहे थे। दोस्त की बहन पर नजर रखने की शंका में पांच दोस्त पार्टी मनाने युवक को अपने साथ ले गए। बॉम्बे हॉस्पिटल के पास ले जाकर उसे मारा-पीटा और उसका वीडियो बनाया। उससे बुलवाया कि बोल- हम तेरे पापा हैं। सभी आरोपी नशे में धुत थे और युवक से रुपए भी मांग रहे थे। मारपीट करते हुए युवक से पांच लाख रुपए की मांग की है। साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी दी है।
दरअसल, मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के बॉम्बे हॉस्पिटल के पास की है। अर्जुन नामक युवक अपने घर गणेश नगर जा रहा था। तभी उसके कॉलोनी के रहने वाले मिलन नागर, चीकू, नवेश उर्फ गुरु, अंगद सिंह सरदार और देवेश मिला। आरोपियों ने अर्जून से कहा कि आज अंगद का जन्मदिन है। बायपास पर चलो पार्टी मनाएंगे। इन पर भरोसा कर अर्जून मिलन की कार में बैठ गया।

आरोपी अर्जून को बॉम्बे हॉस्पिटल के पास ले गए और कार से उतारकर मारपीट करने लगे। कहा कि तू उसकी बहन को छेड़ता है। तुझे पता है कि हम कितने बड़े डॉन हैं। हमारे ऊपर 302 लगी हुई है। इतनी देर में वह लड़का भी बुलेट से बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच गया। इसके बाद पांचों ने अर्जुन के साथ जमकर मारपीट की।
बेटी बोलती रही पापा दादी को मत मारो… कलयुगी बेटे ने बूढ़ी मां को पहले थप्‍पड़ मारा फिर पेट में मारी लात, वीडियो वायरल
मारपीट का वीडियो बनाया और उससे बुलवाया कि बोल- हम तेरे पापा हैं। सभी आरोपी नशे में धुत थे और अर्जुन से रुपए की भी मांग कर रहे थे। तभी मारते पीटते उन्होंने अर्जुन से 5 लाख रुपए मांगे और मारपीट का वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। अर्जुन को यह भी धमकी दी गई थी कि यदि तू हमें अकेला मिल गया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे।

इसके बाद फरियादी ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं, लसूड़िया पुलिस ने युवक की शिकायत पर पांचों आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग और अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। एक आरोपी अंगद सरदार को राजेन्द्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लसूड़िया पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, एक आरोपी मिलन नागर घटना के कुछ दिन बाद ही वसूली के मामले में जेल में बंद है। तीन आरोपी अब भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं। नवेश उर्फ गुरु पर हत्या जैसी संगीन अपराध दर्ज हैं। हाल ही में वो जेल से छूटकर आया है। मिलन नागर पर आधे दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है।

Neemuch News: थाने के सामने सड़क पर नोटों की बारिश करने लगी महिला, सच जानकर रह जाएंगे हैरान

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News