Lalitpur News : निकाह के लिए नाबालिग का करवा रहे थे धर्म परिवर्तन, 2 दिन तक किए रहे किडनैप, फिर ऐसे खुली पोल | wanted to marry minor after converting his religion In Lalitpur | Patrika News

4
Lalitpur News : निकाह के लिए नाबालिग का करवा रहे थे धर्म परिवर्तन, 2 दिन तक किए रहे किडनैप, फिर ऐसे खुली पोल | wanted to marry minor after converting his religion In Lalitpur | Patrika News


Lalitpur News : निकाह के लिए नाबालिग का करवा रहे थे धर्म परिवर्तन, 2 दिन तक किए रहे किडनैप, फिर ऐसे खुली पोल | wanted to marry minor after converting his religion In Lalitpur | Patrika News

ललितपुरPublished: Jun 16, 2023 07:56:41 am

Lalitpur News : नाबालिग पर डाला जा रहा धर्म परिवर्तन करके निकाह करने का दबाव। अपहरण कर दो दिनों तक रखा गुप्त स्थान पर, शिकायत करने पर थाने में छोड़ गए थे परिजन।

a2

ललितपुर में नाबालिग का धर्म परिवर्तन के बाद निकाह की थी तैयारी।

Lalitpur News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में नाबालिग को किडनैप के बाद धर्म परिवर्तन की कोशिश का मामला सामने आया है। नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव बनाए जाने के एक मामले को लेकर जिले का थाना पाली एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, पीड़िता की भाभी का आरोप है कि उसकी ननद से लगातार छेड़छाड़ कर परेशान किया जा रहा है, अपहरण की शिकायत करने पर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी, अपितु आरोपित अपहर्ता को थाने में छोड़ गए थे, तब उन्हें मुंह बन्द रखने की हिदायत दी गई थी, फिर भी आरोपी युवक ननद का पीछा नहीं छोड़ रहा है. जिससे विवश होकर उसे उच्चाधिकारियों से शिकायत के लिए मुख्यालय आने को बाध्य होना पड़ा है।



Source link