बिजनस में भी सौरव गांगुली की दादागिरी, राजा जैसा आलीशान महल और अरबों की नेटवर्थ

7
बिजनस में भी सौरव गांगुली की दादागिरी, राजा जैसा आलीशान महल और अरबों की नेटवर्थ


बिजनस में भी सौरव गांगुली की दादागिरी, राजा जैसा आलीशान महल और अरबों की नेटवर्थ

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खेल के मैदान पर तो अपनी खूब दादागिरी दिखाई है। गांगुली टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया साल 2003 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। सौरव गांगुली जब तक क्रिकेट के मैदान पर रहे शेर की दहाड़ते रहे लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी उनके अंदर का कप्तान खत्म नहीं हुआ है। बंगाल क्रिकेट से लेकर बीसीसीआई तक सौरव हर जगह अपनी अहमियत बतलाई।क्रिकेटिंग करियर में रहते हुए सौरव गांगुली ने खूब दौलत और शोहरत कमाया लेकिन इस खेल अलग होने के बाद भी उनकी दौलत में कमी नहीं आई बल्कि और बढ़ती चली गई है। यही कारण है कि सौरव भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो सौरव गांगुली का कुल नेटवर्थ करीब 700 करोड़ का है। ऐसे में आइए जानते हैं कहां से होती है सौरव गांगुली की कमाई किन-किन बिजनस में किया है निवेश।

कहां से होती है सौरव गांगुली की कमाई?

सौरव गांगुली एक रईस परिवार से आते हैं। उनके पिता का प्रिंटिंग का बहुत बड़ा कारोबार था और उनकी कंपनी एशिया की टॉप तीन कंपनी में से थी। बिजनस घराने से ताल्लुक रखने के कारण सौरव के अंदर भी बिजनस गुर थे। यही कारण है कि उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ कई जगहों पर अपने पैसों को निवेश किया। ट

सौरव गांगुली ने का सबसे पुराना बिजनस रेस्तरां का था। उन्होंने साल 2004 में सौरव्स नाम से एक रेस्त्रां चेन की शुरुआत की थी। शुरू में गांगुली का यह बिजनस चल पड़ा था लेकिन 2011 के आते-आते यह ठप्प पड़ने लगा और इसे बंद करना पड़ा।

इसके अलावा सौरव गांगुली 10 से भी अधिक नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के एम्बेसडर हैं, जिससे की उनकी करोड़ों में कमाई होती है। इसके अलावा उन्होंने कई स्टार्टअप में भी निवेश किया है। इसके अलावा गांगुली को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हैं। वहां से भी मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट कमेंट्री भी करते हैं।

सौरव गांगुली ने क्रिकेट के अलावा फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग में भी निवेश किया है। आईएसल में गांगुली ने एटलेटिको डी कोलकाता के को-ऑनर हैं। यही कारण है कि गांगुली भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक गिने जाते हैं।

Ashes 2023: क्रिकेट की सबसे खूबसूरत तस्वीर, प्रेंस कॉन्फेंस में जिगर के टुकड़े को लेकर पहुंचे उस्मान ख्वाजा
जो भारत और पाकिस्तान नहीं कर सका, बांग्लादेश ने वो कारनामा कर दिखाया, लिखा नया अध्याय
पाकिस्तान टेस्ट टीम में एक साल बाद लौटा खूंखार गेंदबाज, श्रीलंका दौरे के लिए दो नए खिलाड़ी को भी जगह



Source link