साइबर ठगोरों ने दिया झांसा, 9 लोगों से लाखों ठगे | crime news | Patrika News

6
साइबर ठगोरों ने दिया झांसा, 9 लोगों से लाखों ठगे | crime news | Patrika News

साइबर ठगोरों ने दिया झांसा, 9 लोगों से लाखों ठगे | crime news | Patrika News

इंदौरPublished: Jun 18, 2023 10:57:55 am

हजारों रुपए की चपत, लसूडिय़ा पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

साइबर ठगोरों ने दिया झांसा, 9 लोगों से लाखों ठगे

साइबर ठगोरों ने दिया झांसा, 9 लोगों से लाखों ठगे

इंदौर । ऑनलाइन ठगोरों के झांसे में आने से 9 लोगों को हजारों रुपए की आर्थिक चपत लग गई। पुलिस से एक साथ इन आवदकों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक ठगी की वारदात फरियादी अमन पिता दिवाकर प्रसाद मिश्र निवासी गुलाब बाग कॉलोनी, भावना कुमारी पति भारतेन्द्र ङ्क्षसह पाटीदार निवासी स्कीम नंबर 136, सौरभ शुक्ला निवासी प्लेटिनम पैराडाइज, भगवान दास पिता गिरधारी लाल जसनानी निवासी एसएस इन्फिनिटी निपानिया, राहुल पिता राजेश पटवा निवासी बसंत बिहार, अरङ्क्षवद पिता रामचरण गुर्जर निवासी ग्रीन व्यूह प्रीमियम एनएक्स, एससी भटनागर पिता राजागंगा शरण भटनागर निवासी मानसरोवर नगर, शिवम पिता मोहन सोनी निवासी बिज्जूखेडी और आयुष तिवारी निवासी पीपल्या कुमार के साथ हुई। फरियादी अमन ने बताया कि आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव का बोलकर अज्ञात आरोपी ने एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई और दो बार में कुल 49,300 रुपए काट लिए गए। फरियादी भावना कुमारी पाटीदार ने बताया कि उसे अज्ञात आरोपी ने ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा दिया और तीन मोबाइल नंबरों से काल कर 58,900 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। आवेदक सौरभ शुक्ला ने बताया कि गूगल पे एकाउंट से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर उसके बैंक खाते से कुल 85,000 रुपए उड़ा लिए गए। आवेदक भगवान दास ने बताया कि उन्होंने क्लीङ्क्षनग के लिए अर्बन एप को डाउनलोड किया था। उनके खाते से 1, 96, 515 रुपए कट गए। इसी तरह फरियादी राहुल पटवा ने बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर धारी आरोपी ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उनके खाते से 1,57, 000 रुपए काट लिए। इसी तरह की धोखाधड़ी आवेदक अरङ्क्षवद गुर्जर के साथ हुई। उनके मोबाइल पर वॉट््स एप पर ङ्क्षलक भेजी गई। जैसे ही ङ्क्षलक खोली तो 65,694 रुपए खाते से गायब हो गए। इधर, आवेदक एससी भटनागर ने बताया कि टाटा प्ले की प्रॉब्लम फिक्स करने के नाम पर टोल फ्री नंबर पर काल करने पर गुमराह कर उनके खाते से 1,91,991 रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। आवेदक शिवम सोनी ने बताया टेलीग्राम एप के जरिये गूगल एप पर रेङ्क्षटग करने और फिर क्रिप्टो करंसी पर ट्रेङ्क्षडग करवाने के माध्यम से चार बार में कुल 1,13,300 रुपए जमा करा लिए गए। इसी तरह आवेदक आयुष तिवारी ने बताया कि लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड से चार्जेस काटने पर उन्होंने कस्टमर केयर पर फोन किया तो कस्टमर केयर एक्जीक्यूचिव ने 50-50 हजार के दो ट्रांजेक्शन करवा लिए। थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि सायबर अपराध से जुड़ी इन सभी शिकायतों की जांच शुरू कर दी गई है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News