बिहार में NTPS की हो गई शुरुआत, लकड़ी के बिजनेस करने वालों के लिए वरदान

14
बिहार में NTPS की हो गई शुरुआत, लकड़ी के बिजनेस करने वालों के लिए वरदान

बिहार में NTPS की हो गई शुरुआत, लकड़ी के बिजनेस करने वालों के लिए वरदान

Bihar News: लकड़ी के बिजनेस करने वालों को लिए ऑनलाइन परमिट फेसिलिटी की शुरुआत हो गई। बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने इसे डिजाइन किया है। इसका नाम दिया गया है राष्ट्रीय पारगमन पास प्रणाली यानी National Transit Pass System (NTPS)। इसके पास की वैल्यू पूरे देश में है।

 

पटना: लकड़ी से जुड़े कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म डेवेलप किया गया है कि वो ऑनलाइन अप्लाई करके नेशनल परमिट हासिल कर सकते हैं। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने इसकी शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लकड़ी के बिजनेस करनेवालों को कई जगहों से पास इश्यू कराना पड़ता था तो अब उनको एनटीपीएस के जरिए सुविधा होगी।

बिहार में एनटीपीएस की शुरुआत

पटना में National Transit Pass System (NTPS) यानी राष्ट्रीय पारगमन पास प्रणाली की शुरुआत मंत्री तेज प्रताप यादव ने की। इस मौके पर विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी भी मौजूद थीं। मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस सिस्टम से ट्रांजिट पास जारी करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। साथ ही ट्रांजिट पास पूरे भारत में मान्य होगा। जिससे वन की उपज या लकड़ियों के ट्रांसपोर्टेशन में तेजी आएगी।

अब नहीं काटने होंगे ऑफिस के चक्कर

अफसरों का दावा है कि NTPS के जरिए निजी या सरकारी भूमि से वन उत्पादों के ट्रांजिट संबंधी रिकॉर्ड और उनकी निगरानी रखने में सहायता मिलेगी। इसे ट्रांसपोर्टेशन में तेजी आएगी। एनटीपीएस के माध्यम से लोग अपने मोबाइल फोन से ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिर उनको मोबाइल पर ही पास भी मिल जाएगा। ये देश में डिजिटल आंदोलन को भी मजबूत करेगा।

देश का 5वां राज्य बिहार

सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि NTPS निजी भूमि/सरकारी/निजी डिपो से इमारती लकड़ी, बांस और अन्य वन उत्पादों के अंतर्राज्यीय और राज्य के भीतर परिवहन के लिए एक ऑनलाइन ट्रांजिट पास जनरेशन सिस्टम है। प्रणाली का उपयोग ट्रांजिट परमिट जारी करने, निगरानी करने और रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए किया जाएगा। बिहार इसे लागू करने वाला देश का 5वां राज्य है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Patna News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News