Patna Monsoon 2023 : बिहार के कई जिले अभी हलकान रहेंगे भीषण लू से, जानिए पटना-गया में कब आएगा मॉनसून h3>
Bihar Monsoon 2023 Latest Update : गुजरात के तटों पर आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने बिहार में मॉनसून पर जबरदस्त असर डाला है। हाल ये है कि पूर्णिया किशनगंज के रास्ते मॉनसून 12 जून को ही बिहार में प्रवेश कर गया। लेकिन बिपरजॉय के चलते बनी परिस्थितियों ने मॉनसून को वहीं ठहरा दिया है।
पटना: बिहार में इन दिनों दो तरह के मौसम का सामना किया जा रहा है। सीमांचल में बारिश और तापमान में गिरावट हुई है। वहां मौसम मॉनसून के आगमन के साथ ही बदल गया था। लेकिन दक्षिण बिहार के अधिकांश जिले भीषण लू की चपेट में हैं। पटना, गया से लेकर शेखपुरा तक सूरज आसमान से आग बरसा रहा है। इस भीषण गर्मी के आगे लोगों का हाल खराब है। आम तो आम, अगर आप खास हैं और टॉप फ्लोर पर रहते हैं तो एसी भी सरेंडर कर दे रहा है। राजधानी पटना के कई हिस्सों में हाल ये है कि बिजली की दिक्कत पैदा होने लगी है। अचानक बढ़े लोड से कभी ट्रांसफॉर्मर से एक फेज की सप्लाई कट जा रही है, तो कभी किसी पूरे इलाके की बिजली नदारद हो जा रही है।
बिहार के इन जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी
जिस तरह से मॉनसून तेजी दिखाते हुए पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते बिहार में 12 जून को ही प्रवेश कर गया। उसके बाद मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि ये 15 जून तक पटना पहुंच जाएगा। फिर 17 जून तक पूरे राज्य में मॉनसून फैल जाएगा। लेकिन गुजरात में आए तूफान बिपरजॉय के चलते मॉनसून थम सा गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अगले चार दिन के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण बिहार को तो फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली। उल्टे आज यानी 16 जून को गया, औरंगाबाद, नवादा, भभुआ और रोहतास में अत्याधिक भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
पटना गया में कब आएगा मॉनसून
फिलहाल मौसम की जो हालत है, उसके हिसाब से मौसम विभाग का पूर्वानुमान नया बना है। इस पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जून से मौसम में बदलाव शुरू होने के आसार हैं। इस दिन से पूरे बिहार में मौसम पलट सकता है। यूं कहिए कि 19 जून से पटना-गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में मॉनसून का आगमन हो सकता है। लेकिन तब तक भीषण लू के प्रकोप को झेलना ही पड़ेगा।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Patna News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews