हरियाणा में लूट की बड़ी वारदात, कारोबारी को परिवार सहित बंधक बनाया, 10 लाख रुपये और गहने लेकर फरार हुए बदमाश

17
हरियाणा में लूट की बड़ी वारदात, कारोबारी को परिवार सहित बंधक बनाया, 10 लाख रुपये और गहने लेकर फरार हुए बदमाश

हरियाणा में लूट की बड़ी वारदात, कारोबारी को परिवार सहित बंधक बनाया, 10 लाख रुपये और गहने लेकर फरार हुए बदमाश

आशीष शर्मा/यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के पॉश इलाके मधु कॉलोनी में रात के अंधेरे में एक प्लाईवुड कारोबारी के घर हथियारों के दम पर बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया गया। घर में पड़े 10 लाख के करीब कैश, जेवर और कारोबारी के परिवार द्वारा पहने गए सोने के कीमती आभूषण सहित लुटेरे सब लूट ले गए। लुटेरों की संख्या चार थी और कारोबारी के मुताबिक तीन महीने पहले काम पर रखे उनके एक नए नौकर ने इन सभी लुटेरों को घर में एंट्री दी थी। सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों का घर में आना और लूट को अंजाम देकर भागते हुए साफ देखा जा सकता है। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।एसपी मोहित हांडा ने कहा कि इस वारदात को लेकर बहुत सारे क्लू मिले है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कारोबारी के घर मे हथियारों के दम पर बंधक बनाकर लूट की इस वारदात में सीसीटीवी भी सामने आई है। जिसमे कारोबारी का नौकर पहले गेट से अंदर आया और फोन पर बात करता दिखाई दिया फिर उसके तीन साथी घर मे गेट से दाखिल हुए और फिर लूट करने के बाद एक आरोपी जिसके हाथ में एक बैग नजर आ रहा है वह घर की दीवार फांद कर भाग निकला। बाकी तीनों बदमाश गेट खोल कर भागे इनके पीछे कारोबारी की पत्नी भी गेट तक दौड़ती हुई आई।

कारोबारी और परिवार को रस्सी से बांध दिया
कारोबारी परवीन गर्ग ने बताया कि वो अपने कमरे में बैठे थे तभी उनकी पत्नी द्वारा बचाओ बचाओ चिल्लाने की आवाज आई जैसे ही वह कमरे से निकले उन्हें भी बांध दिया गया। उन लोगो के पास चाकू और हथियार थे। उनमें से दो लोग उनके ऊपर बैठ गए और बोले जो भी है सब उनके हवाले कर दो। कारोबारी ने बदमाशों के चंगुल से छूटने के लिए काफी जोर लगाया और उन्हें बाथरूम जाने की बात कही इसके बाद कारोबारी पड़ोस में ही रहने वाले आपने भाई को मदद के लिए चिल्लाकर बुलाने लगे। जैसे ही उनका भाई और आस पड़ोस के लोग उनके घर में पहुंचे बदमाश मौका पाकर फरार हो चुके थे।

हड़बड़ाहट में बदमाश अपना एक बैग छोड़ गए
कारोबारी के भाई नरेश ने बताया कि उनके भाई भाभी घर पर अकेले थे उनके नौकर ने उन बदमाशो को बुलाया और गेट भी खोला अंदर घुसते ही बदमाशों ने उनकी भाभी को पीटा और भाई को बंधक बना लिया चाकू और रिवाल्वर दिखाकर भाई द्वारा पहना गया 12 तोले सोने का कड़ा, चैन भाभी ने भी जो सोने के आभूषण पहने हुए थे वह सब बदमाशों ने निकलवा लिए। अलमारी को तोड़कर घर में पड़े 8 से 10 लाख कैश और अन्य कीमती सामान भी लूट लिया। जब उनके भाई ने शोर मचाया तब वह सब इनके घर की तरफ भागे और इस हड़बड़ाहट में बदमाश अपना एक बैग यहीं छोड़ गए जिसमे लंबे लंबे पेचकस, दो सबल, चाकू और बहुत सारा सामान है। उन्होंने बताया कि उनका एक नौकर है जो नेपाल का रहने वाला है और अभी 3 महीने पहले ही उसे काम पर रखा गया है उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News