Rajasthan : IPS सुशील बिश्नोई की गुंडागर्दी, दोस्तों के साथ शराब पार्टी के बाद रेस्टोरेंट कर्मचारियों से की मारपीट,वीडियो वायरल h3>
Ajmer News : अजमेर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी ही गुंडागर्दी पर उतर आए है। आईपीएस सुशील विश्नोई की ओर से रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले में एसपी चुनाराम ने एक्शन लिया है। मामले में पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। घटना का वीडियो भी जमकर शहर में वायरल हो रहा है।
अजमेर : कार में शराब पार्टी करने और होटल कार्मिकों के साथ मारपीट करने के मामले में आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई का नाम सामने आया था। इसके बाद शहर में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी देते हुए होटल मकराना राज के कर्मचारी ने बताया कि वह रात को ड्यूटी ऑफ होने के बाद अपने क्वार्टर में सो रहे थे। रात में टॉयलेट जाने के लिए उठे तभी होटल के बाहर कार में मौजूद लोगों ने उनसे टॉयलेट का पता पूछा। उन्होंने जब टॉयलेट का पता बताया तो कार में सवार लोगों ने उनके साथ मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया।
आईपीएस सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
मामले की सूचना होटल मालिक को जब दी गई तो उन लोगों ने होटल कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया। होटल मालिक की शिकायत पर गेगल थाना पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन कार्मिकों को बचाने की बजाय पुलिसकर्मियों ने उन्हीं के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान पूरे घटनाक्रम में आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई का भी नाम सामने आया है। मामला खुलने के बाद क्षत्रिय विकास समिति ने होटल मालिक के साथ मिलकर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से मुलाकात की। राठौड़ से आईपीएस सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। अजमेर में कार में शराब पार्टी और मारपीट मामले में अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने आदेश जारी किया।
एएसआई और दो कॉन्स्टेबल को किया लाइन हाजिर
मामले में गेगल थाने के कॉन्स्टेबल गौतम, मुकेश यादव सहित एएसआई रुपाराम को लाइन हाजिर किया गया है। समिति के अध्यक्ष अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि गृह मंत्रालय की बागडोर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है। उन्हें तय करना होगा कि उन्हें आरोपी के खिलाफ क्या कार्यवाही करनी है। यदि आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो फिर देश की कानून व्यवस्था के संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता।उन्होंने कहा कि यदि पुलिस गुंडागर्दी करेगी तो आमजन का क्या होगा। होटल मकराना राज के मालिक और कर्मचारियों ने धर्मेंद्र राठोड़ से मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की है। राठौड़ ने भी उन्हें कार्यवाही के संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने विजिलेंस जांच के आदेश किए जारी
गौरतलब है कि डीजीपी उमेश मिश्रा ने आरोपी के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच डीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसेफ की ओर से की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर आईपीएस अधिकारी सुशील कुमार विश्नोई के खिलाफ भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।पुलिस मुख्यालय ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की छवि खराब करने वाली घटना माना है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
Ajmer News : अजमेर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी ही गुंडागर्दी पर उतर आए है। आईपीएस सुशील विश्नोई की ओर से रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले में एसपी चुनाराम ने एक्शन लिया है। मामले में पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। घटना का वीडियो भी जमकर शहर में वायरल हो रहा है।
आईपीएस सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
मामले की सूचना होटल मालिक को जब दी गई तो उन लोगों ने होटल कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया। होटल मालिक की शिकायत पर गेगल थाना पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन कार्मिकों को बचाने की बजाय पुलिसकर्मियों ने उन्हीं के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान पूरे घटनाक्रम में आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई का भी नाम सामने आया है। मामला खुलने के बाद क्षत्रिय विकास समिति ने होटल मालिक के साथ मिलकर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से मुलाकात की। राठौड़ से आईपीएस सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। अजमेर में कार में शराब पार्टी और मारपीट मामले में अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने आदेश जारी किया।
एएसआई और दो कॉन्स्टेबल को किया लाइन हाजिर
मामले में गेगल थाने के कॉन्स्टेबल गौतम, मुकेश यादव सहित एएसआई रुपाराम को लाइन हाजिर किया गया है। समिति के अध्यक्ष अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि गृह मंत्रालय की बागडोर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है। उन्हें तय करना होगा कि उन्हें आरोपी के खिलाफ क्या कार्यवाही करनी है। यदि आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो फिर देश की कानून व्यवस्था के संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता।उन्होंने कहा कि यदि पुलिस गुंडागर्दी करेगी तो आमजन का क्या होगा। होटल मकराना राज के मालिक और कर्मचारियों ने धर्मेंद्र राठोड़ से मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की है। राठौड़ ने भी उन्हें कार्यवाही के संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने विजिलेंस जांच के आदेश किए जारी
गौरतलब है कि डीजीपी उमेश मिश्रा ने आरोपी के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच डीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसेफ की ओर से की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर आईपीएस अधिकारी सुशील कुमार विश्नोई के खिलाफ भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।पुलिस मुख्यालय ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की छवि खराब करने वाली घटना माना है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप